Barwala News Today: Hisar suicide news
Barwala News : हिसार जिले के बरवाला में नहर किनारे एक खेत में एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर उकलाना से अपने गांव के लिए निकला था और घर नहीं पहुंचा था। मृतक के परिजन उसे नहर में भी तलाश कर चुके थे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था।
राजली नहर किनारे खेत में फंदे से लटका मिला व्यक्ति
बरवाला क्षेत्र के गांव से होकर गुजर रही हिसार ब्रांच नहर किनारे एक खेत में एक व्यक्ति फंदे पर लटका हुआ मिला। खेत मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मुख्य पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान हिसार जिले के गांव ज्ञानपुरा निवासी 43 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार संदीप दो दिन पहले उकलाना से स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव ज्ञानपुरा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचा। उसका फोन भी नहीं लग रहा था। संदीप की पत्नी उकलाना क्षेत्र में कार्यरत है। कई घंटे बीतने के बाद जब संदीप घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। बाद में परिजनों को पता लगा कि राजली नहर के पास संदीप की स्कूटी खड़ी है व हेल्मेट भी रखा हुआ है। परिजनों को उसके नहर में डूबने का अंदेशा हुआ तो उन्होंने नहर में गोताखोरों से ढुंढवाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।