Bhiwani Robbery News : कर्मचारी को लिफ्ट देकर मारपीट कर लूट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। भिवानी पुलिस लूटपाट के मामले के इन चारों आरोपियों को प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने भिवानी जिले के गांव धनाना के पास कर्मचारी से मारपीट कर लूटपाट की थी।
गांधी जयंती के दिन लूट
भिवानी जिले के गांव धनाना मित्ताथल रोड़ पर कार और बाइक सवार युवकों ने गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को एक पुलिस कर्मचारी को अपनी गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटपाट की थी। पुलिस पिछले काफी समय से आरोपितों को तलाश कर रही थी। गुजरानी मोड़ पुलिस चौकी भिवानी पुलिस ने इस लूटपाट में शामिल चार आरोपितों को प्रोटेक्शन वारंट पर लिया है।
भिवानी पुलिस द्वारा लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपितों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भिवानी जिले के गांव बडेसरा निवासी अमन पुत्र रणधीर, राजेश पुत्र कंवर सिंह, सागर पुत्र सुरेश कुमार तथा राहुल पुत्र राजा के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपितों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था और रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों से लूटपाट वाली जगह की निशानदेही करवाई। इसके अलावा वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल तथा एक बलेनो कार बरामद की है।
सदर थाना भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी गुजरानी मोड़ के इंचार्ज एएसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस रिमांड अवधि पूर्ण होने के उपरांत चारों आरोपियों को रोहतक की सुनारिया जेल भेज दिया है।
तिगड़ाना गांव के पास पेशाब करने के बहाने लूट करने के लिए बुलाए साथी
गौरतलब है कि इस संबंध में जिला भिवानी में कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी ने थाना सदर पुलिस भिवानी में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि दिनांक 02.10.2025 को वह ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उसने जी. गुप्ता अस्पताल के पास से एक कार चालक से लिफ्ट ली। कार चालक गांव तिगड़ाना से आगे कुछ दूर चलने पर पेशाब करने के बहाने गाड़ी से उतरा और फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया।
मारपीट कर नगदी व मोबाइल फोन छीना
कुछ ही देर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे, जिनमें से दो युवक कार में बैठ गए। इसके बाद आरोपी शिकायतकर्ता को धनाना से मित्ताथल रोड की ओर ले गए, जहां कार में पीछे बैठे दो युवकों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर उसकी जेब से रुपये व मोबाइल फोन छीन लिए तथा कुछ दूरी आगे खेतों में फेंक कर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना सदर भिवानी में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
Charkhi Dadri News Today : हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा थाना क्षेत्र के गांव में एक दंपति ने अज्ञात परिस्थितियों में अपने ही घर के चौबारे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पति-पत्नी की आत्महत्या की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच करने में लगे हुए हैं। दोनों के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
बेरला गांव में पति-पत्नी ने की आत्महत्या
मिली जानकारी के मुताबिक चरखी दादरी जिले के गांव बेरला में पति-पत्नी ने अपने ही घर के चौबारे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस कार्रवाई के बाद दोनों के शवों को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है
सुसाइड नोट छोड़ दंपति ने लगाया फंदा
मृतक दंपति की पहचान चरखी दादरी जिले के गांव बेरला निवासी 35 वर्षीय विष्णु और उसकी 30 वर्षीय पत्नी संगीता के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक दोनों के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मृतक दंपति के पास से मिले सुसाइड नोट की पुलिस जांच करने में लगी हुई है कि इसमें लगाए गए आरोप सही हैं क्या ? क्या यह सुसाइड नोट मृतक दंपति नहीं छोड़ा है।
पैसों के लेन-देन में पति-पत्नी ने दी जान
बाढड़ा थाना पुलिस दंपति सुसाइड मामले में गहनता से जांच करने में लगी हुई है। सुनने में आया है कि मृतक दंपति का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ पैसों का लेन-देन था। गांव के व्यक्ति द्वारा उन पर लगातार दबाव बनाने और धमकियों से परेशान होकर ही पति-पत्नी ने आत्महत्या की है। सुसाइड नोट में मृतक दंपति ने जिक्र किया है कि पैसों के लेनदेन में उनके साथ धोखा किया गया है और इस सुसाइड नोट में उन्होंने अपने बच्चों का भी जिक्र किया है।
मृतक के परिवार में भतीजे लगने वाले युवक ने बताया कि विष्णु और संगीता के दो बच्चे हैं जिनमें से एक बेटा बेटी है। उसके चाचा और चाची ने घर में बने चौबारे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
डीएसपी सुभाष चंद्र।
इस संबंध में डीएसपी सुभाष चंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बेरला गांव में दंपति के सुसाइड होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के शव मकान के ऊपर बने कमरे में फंदे पर झूल रहे थे। पुलिस काम दोनों के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिनमें नौकरी के नाम पर पैसों का लेनदेन का जिक्र है और गांव के ही व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है।
सोनीपत से 12वीं कक्षा की छात्रा लापता, हरिद्वार में मिला शव
Latest News Sonipat: सोनीपत से लापता हुई कक्षा 12वीं की छात्रा का शव हरिद्वार की गंग नहर में मिला है। वह देवड़ू रोड़ के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने के साथ ही सेक्टर 14 के एक संस्थान में कोचिंग ले रही थी। परिजनों ने उसके शव की पहचान कर ली है। हरिद्वार पुलिस फिलहाल मामले को सुसाइड केस मान कर चल रही है। स्थानीय पुलिस भी मामले में जांच में जुटी है।
महेंद्रगढ़ में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप
Mahendragarh Narnaul News : महेंद्रगढ़ जिले नांगल चौधरी में करीब साल 17 नाबालिग को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़िता ने स्कूल के प्राचार्य को बताया। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।
जानकारी के अनुसार, नांगल चौधरी के एक गांव की लड़की रोज की तरह अपने गांव से शहर स्थित शिक्षण संस्थान में पढ़ने जा रही थी। जब वह नरेश वाली गली के पास पहुंची, तभी एक गाड़ी में सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि युवकों ने जबरन उसे वाहन में बैठाया और एक सुनसान स्थान पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।
रेवाड़ी में 10 महीने की बच्ची से हैवानियत: खिलहाने के बहाने उठा कर ले गया आरोपी
Latest News Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में 10 महीने की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 40 साल के व्यक्ति ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बच्ची को खिलहाने के बहाने घर से उठा ले गया था। इसके बाद उसे अपने कमरे पर ले गया और वहां उसे खून से लथपथ हालत में बच्ची को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया।
वहीं, बच्ची के रोने के आवाज सुनकर परिवार वाले वहां पहुंचे। जिस दौरान उन्होंने बच्ची की हालत देखी तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया।
जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसके साथ रेप होने की पुष्टि की। इसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। वहीं, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार वालों के बयानों के आधार पर आरोपी के संभावित ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया है। जिसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।
सरकारी भूमि घोटाले के मामले में तहसीलदार समेत 13 दोषियों को सजा
Latest News karnal: करनाल जिले में बहुचर्चित नीलोखड़ी के अरजाहेडी गांव की सरकारी भूमि घोटाले के मामले में कोर्ट ने तहसीलदार समेत 13 दोषियों को सजा सुनाई है। यह मामला सरकारी जमीन को हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने, रिकॉर्ड में हेराफेरी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश से जुड़ा है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खुशबू गोयल की कोर्ट ने अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट के उन फैसलों का जिक्र किया, जिनमें कहा गया है कि भूमि घोटाले विकास को रोकते हैं, निवेशकों और आम लोगों का भरोसा तोड़ते हैं और सामाजिक अस्थिरता पैदा करते हैं। अदालत ने माना कि ऐसे अपराधों पर कठोर दंड ही प्रभावी रोक लगा सकता है।
पराली में लगी आग, व्यापारी को लाखों का नुकसान
Narnaund News : नारनौंद हलके के गुराना गांव में कल रात एक खेत में भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब 425 एकड़ क्षेत्र की पराली जलकर राख हो गई। यह पराली लगभग दो एकड़ जमीन पर इकट्ठी की हुई थी। आग से किसान सुरेंद्र को लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
हैरो(कृषि यंत्र) चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, हैरो बरामद
Hisar chori news : हिसार जिले के थाना अग्रोहा पुलिस ने गईं अग्रोहा के खेत से हैरो (कृषि यंत्र) चोरी के मामले में एक आरोपी हनुमानगढ़ हाल कालीरावण निवासी दिनेश फ़्रोलिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा हैरो बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना अग्रोहा में अग्रोहा गांव निवासी सतबीर ने उसके खेत से 27 नवंबर 2025 को हैरो चोरी होने के बारे में शिकायत दी। जिस पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस में आरोपी से चोरी शुदा हैरो बरामद की है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Hansi News : लोगों को भरोसे में लेकर बैंक खातों से धोखाधड़ी करके 32 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में Hansi police की सीआईए स्टाफ टीम ने एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है। ताकि इस मामले की पूरी तरह तक जांच की जा सके।
लोगों को भरोसा में लेकर उनके बैंकों में खाते खुलवाकर उनमें धोखाधड़ी के रुपए डलवा कर एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने के मामले में हांसी सीआईए पुलिस ने एक आरोपित को भिवानी से गिरफ्तार किया है। Hansi CIA Police द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान भिवानी शहर के रहने वाले अजय पुत्र रमेश के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से इस धोखाधड़ी के मामले में उसके साथ शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटा जाएगी। साथ ही धोखाधड़ी की भी रकम को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
सीआईए स्टाफ हांसी में तैनात पीएसआई कपील कुमार ने बताया कि आरोपी ने पिछले महीने में व्यक्तियों को बहला फुसलाकर रुपए का लालच देकर उनके अकाउंट खुलवाकर उनसे एटीम लेकर उनके खातो में धोखाधड़ी किए गए रुपए डलवाता था। और आरोपी ने प्रारम्भिक पुछताछ में बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर काफी लोगो से करीब 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी।
Hansi police की सीआईए स्टाफ टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ की जावेगी।
Bhiwani Encounter: भिवानी पुलिस और रोहतक एसटीएफ टीम ने मामला टाल पर संयुक्त ऑपरेशन करते हुए बामला टोल से एक आरोपी को गोली मारकर काबू किया है। पुलिस से बचने के लिए बदमाश ने उसे पर फायरिंग कर दे और गोली एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर की छाती में जा लगी। पुलिस ने जवाब भी कार्रवाई करते हुए बदमाश के पांव में दो गोली मार दी जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया।
Bhiwani SP सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भिवानी कोर्ट फायरिंग मामले का इनामी बदमाश अजय बामला टोल नाके से गुजरने वाला है। भिवानी पुलिस ने रोहतक एसटीएफ टीम के साथ मिलकर बांमला टोल के पास नाकेबंदी कर दी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे अजय को रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
रोहतक एसपी ने बताया कि अजय द्वारा की गई फायरिंग की गोली रोहतक एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर की छाती में जा लगी। गनीमत ये रही कि उसे समय सब इंस्पेक्टर सिकंदर ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी और गोली बुलेट प्रूफ जैकेट से टकराकर गिर गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अजय पर गोली चलाई जो उसके पांव में जा लगी। पुलिस की दो गोलियां उसके पांव में लगी हैं और गोली लगने से वह गिर गया जिसे पुलिस ने काबू कर लिया।
गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसकी गोली को निकाल दिया है। पुलिस द्वारा मुठभेड़ में काबू किए गए बदमाश की पहचान चरखी दादरी जिले के डाडमा निवासी अजय के रूप में हुई है। अजय पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम रखा हुआ था। वह पिछले काफी समय से फरार चल रहा था।
Bhiwani SP ने बताया कि अजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या का प्लान बनाया था। प्लान के मुताबिक यह सभी बदमाश 4 सितंबर को भिवानी कोर्ट में पहुंचे थे। मर्डर करने के इरादे से इन्होंने Bhiwani Court firing की थी। लेकिन जिसकी हत्या करने के लिए इन्होंने फायरिंग की थी वह गोली लगने से बच गया था और रोहतक जिले के लवजीत को गोली लग गई थी।
गांव मौखरा का रहने वाला लवजीत भी भिवानी कोर्ट में पेशी पर आया हुआ था। कोर्ट परिसर में की गई फायरिंग की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पर काफी दिनों तक चल उपचार के बाद उसकी मौत हो गई थी। बदमाश जिसे मरने के इरादे से कोर्ट में पहुंचे थे वह उनकी गोली लगने से बाल बाल बच गया था।
भिवानी पुलिस 4 सितंबर से ही बदमाश अजय और उसके साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी लेकिन यह सभी बदमाश पुलिस को चकमा देकर निकल जाते थे। रोहतक एसटीएफ की टीम इन बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी की फतेहाबाद पुलिस एनकाउंटर में इस गैंग के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया था।
Latest News : भिवानी की रामनगर कालोनी में शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक मकान में रखे फ्रिज में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कुछ ही मिनटों में पूरे घर में घना धुआं भर गया, जिससे परिवार के सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई। आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। मकान की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई।
आग की लपटों ने फ्रिज को पूरी तरह चपेट में लिया। आग से घर के पर्दे व अन्य सामान भी जल गया। घटना के समय घर में मौजूद परिवार के सदस्यों ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए पहले बिजली की मुख्य लाइन बंद की और फिर पानी डालकर आग पर काबू पाया। समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ( Latest News Bhiwani )
पोल्यूशन विभाग से सेवानिवृत्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह किसी कार्य से वैश्य कालेज की तरफ गए हुए थे। उनकी पत्नी ने मामले को सूचना फोन पर दी तो वह मौके पर पहुंचा। आग लगने के बाद पूरे घर में धुआं भर गया था, जिससे स्थिति काफी भयावह हो गई थी। इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
आग लगने का कारण फ्रिज में हुआ शार्ट सर्किट माना जा रहा है। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ समय तक घर में डर का माहौल बना रहा।
दिल्ली NCR हरियाणा में कोहरे का अलर्ट ( Fog Alert ) जारी किया है। कोहरे की मार से बृहस्पतिवार को दिनभर कोहरा छाया रहा और सूर्य देवता के दर्शन तक नहीं हुए। शाम ढलते ढलते कोहरे की चादर ने पूरे एरिया को कर कर लिया। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। अनेक जगह पर हादसों की सूचनाओं मिली। सरकार और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि लोग बिना किसी जरूरी कार्य के घरों से बाहर न निकले। ( Delhi NCR Haryana Fog News Abtak )
हरियाणा मौसम अपडेट
दिसंबर 2025 में ठंड के मौसम में कोहरे ने भी दस्तक दे दी। शुरुआत के 2 दिनों में हरियाणा प्रदेश के कई हाईवे पर सैकड़ो वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में कई लोगों की जान चली गई तो कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार बुधवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन बुधवार के बाद बृहस्पतिवार की सुबह फिर से कोहरा देखने को मिला।
Delhi NCRHaryana Fog Alert
बृहस्पतिवार को दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और पूरे दिन धुंध छाई रही। शाम ढलते ढलते धुंध और बढ़ने लगी और कोहरे की चादर ने विजिबिलिटी को जीरो कर दिया। कोहरे की चादर की वजह से सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और वाहन रेंगते हुए नजर आए। समाचार लिखे जाने तक कोई बड़ा हादसा तो सामने नहीं आया, लेकिन छुट मुट हादसों की जानकारी मिलती रही लेकिन कोई पुष्टि नहीं हो पाई।
हरियाणा कोहरा अलर्ट
मौसम विभाग और हरियाणा सरकार ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले कई दिनों तक धुंध का दौर जारी रहेगा। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को बिना किसी ठोस वजह के घरों से बाहर निकलने पर ब्रेक लगाना होगा। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वह बिना किसी ठोस वजह के अपने घरों से बाहर न निकले। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी है।
मौसम पूर्वानुमान 23 दिसंबर तक हरियाणा दिल्ली NCR तथा चंडीगढ़ के कई इलाकों में धुंध व बादल छाने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं घना या अति घना कोहरा छा सकता है। इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह मौसम एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण होगा। फिर से लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने से 25 दिसंबर के बाद भीषण सर्दी होने का पूर्वानुमान है।
Haryana police Fog advisory
वहीं हरियाणा पुलिस ने भी वाहन चालकों से अपील की है कि वह अपने वाहनों का कम से कम प्रयोग धुंध के मौसम में करें। जरूरत के समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और किसी आपातकालीन स्थिति में खुद के वहां का प्रयोग करते समय अपनी साइड में चलाएं, साथ ही उसकी गति को धीमा रखें। पुलिस ने अपने एडवाइजरी में साफ कहा है कि सामने वाले वहां से उचित दूरी पर रखें ताकि किसी भी परिस्थिति में अपने वहां पर काबू पाया जा सके। वाहन चालक सड़क पर चलते समय फोग लाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करें।
Bhiwani Crime News Today : भिवानी पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ढाई लाख रुपए की चरस सहित बाइक सवार युवक को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसके पास से बरामद चरस व बाइक को अपने कब्जे में ले लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
ढाई लाख रुपये की चरस सहित काबू
स्पेशल स्टाफ ईश्वरवाल के एएसआई कश्मीर सिंह अपनी टीम के साथ गांव कालोद क्षेत्र में मौजूद थे। इस दौरान पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गांव मोहिला से कालोद की ओर अपनी मोटरसाइकिल पर आ रहा है, जिसके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा गांव मोहिला में नाकाबंदी की गई। ( Latest News Bhiwani )
नाकाबंदी के दौरान सूचना के आधार पर एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली गई, जिसकी प्लास्टिक थैली से मादक पदार्थ चरस बरामद की गई।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी सोनू पुत्र सोमबीर, निवासी ढाणी रामजस, जिला भिवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 किलो 20 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में औसतन कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। आरोपी की मोटरसाइकिल को भी पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है।
आरोपी सोनू के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिवानी में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह मादक पदार्थ अपने रिश्तेदार राजेश से खरीदकर लाया था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए हैं।
Latest News Jind: हांसी जींद रोड़ पर स्थित जींद जिले के गांव गुलकनी के पास अचानक स्कूटी फिसलने से हादसा ( Road Accident ) हो गया। इस हादसे में स्कूटी सवार सिपाही की मौत हो गई। वो भिवानी में ड्यूटी करके अपने गांव वापस आ रहा था। पुलिस ने मंगलवार को मृतक कैसे होगा पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
रोड़ एक्सीडेंट में भिवानी पुलिस के सिपाही की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव मिर्चपुर निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार सन् 2019 में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। उसकी इन दोनों ड्यूटी भिवानी जिले में लगी हुई थी। अभी तक रवि की शादी नहीं हुई थी। सोमवार को वहां ड्यूटी करके भिवानी से घर के लिए चला था और बस से गांव गुलकनी के बस स्टैंड पर उतर गया।
गुलकनी मिर्चपुर रोड़ पर एक्सीडेंट
गुलकनी गांव से करीब 8 बजे सिपाही रवि कुमार अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव के लिए रवाना हुआ था। गुलकनी मिर्चपुर रोड़ पर एक मोड़ पर स्पीड ब्रेकर पर अचानक स्कूटी फिसल गई और स्कूटी के साथ रवि और उसका दोस्त भी सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरते ही रवि सिर सड़क से टकरा गया। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम
उसके दोस्त ने आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल रवि को उपचार के लिए जिनके नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते हैं जिसे डर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
Tractor Loan Fraud his friend Case: latest News Jind
Latest News Jind : खेती बड़ी करने के लिए दोस्त के कागजात पर ट्रैक्टर लोन करवा कर किस्त ना चुकाने ( Tractor Loan Fraud ) और धोखाधड़ी से ट्रैक्टर को बेचने के मामले में जींद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धोखाधड़ी से बेचे गए ट्रैक्टर को भी बरामद किया है।
पपोसा गांव के युवक से ट्रैक्टर लोन के नाम पर धोखाधड़ी
भिवानी जिले के गांव पपोसा निवासी अमन ने सिविल लाइन थाना जींद पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी दोस्ती हिसार जिले के गांव पेटवाड़ निवासी शिकु के साथ है। अमन ने आरोप लगाते हुए बताया कि शिकु ने उसे भरोसा दिया कि वह खेती बाड़ी करना चाहता है और खेती-बाड़ी के लिए उसे ट्रैक्टर की जरूरत है। वह लोन करवा लेगा अगर उसे उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड मिल जाए तो। अमन ने अपने दोस्त की बातों पर यकीन करके उसे अपने कागजात दे दिए। ( Latest News HansiNarnaund )
पेटवाड़ गांव के युवक ने दोस्त से ट्रैक्टर लोन के नाम पर की धोखाधड़ी
अमन ने बताया कि उसके दोस्त शिकु ने उसे भरोसा दिया था कि ट्रैक्टर की किस वह समय अदा करेगा और उसे हर महीने कुछ पैसे भी उसके बदले देता रहेगा। उसे झूठा आश्वासन देकर उसके कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए और दिन की महिंद्रा एजेंसी से महिंद्रा ट्रैक्टर उसके नाम से लोन पर खरीद लिया। ट्रैक्टर खरीदने के कुछ समय बाद बैंक कर्मी वाले उसके घर पहुंचे और बताया कि उसने महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदा है और उसने आज तक उसकी किस्तें अदा नहीं की।
अमन ने पुलिस को बताया कि तब उसे अहसास हुआ कि उसके दोस्त शिकु ने खेती बड़ी करने के लिए ट्रैक्टर के बहाने उसके साथ धोखाधड़ी की है। जब उसने पता किया तो पता चला कि उसके दोस्त शिकु ने ट्रैक्टर के इंजन नंबर और चेसी नंबर बदलकर उसे आगे किसी को फर्जी कागज तैयार कर बेच दिया है।
अमन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना जींद पुलिस ने गांव पेटवाड़ निवासी शिकु के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि अमन ने जो आरोप अपने दोस्त शिकु पर लगाए हैं वह सही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पेटवाड़ से हिरासत में लिया।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपित ने धोखाधड़ी के जुर्म को कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर धोखाधड़ी से खरीद कर आगे फर्जी कागजातके सहारे बेचा गया महिंद्रा ट्रैक्टर बरामद कर लिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
इस संबंध में जींद एवीटी स्टाफ इंचार्ज उपनिरीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि जींद सिविल लाइन थाना में ट्रैक्टर धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया था और उसके कब्जे से ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है।
किसान नेता रवि आजाद पर लड़की का अपहरण करने और छेड़छाड़ करने के मामले को लेकर गोकुलपुरा गांव ( Gokulpura Panchayat ) में पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में किसान नेता रवि आजाद फूट-फूट कर रोने लगे और कहा कि अगर उनका जन्म पंचायत में साबित हो जाता है तो उन्हें इसी चबूतरे पर स्थित पेड़ पर फांसी पर लटकाया जाए। क्योंकि कानूनी प्रक्रिया लंबी चलती है और न्याय के लिए काफी सालों तक इंतजार करना पड़ता है। ( Latest News Bhiwani Panchayat )
किसान नेता ने Gokulpura Panchayat में कहा कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह आप पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने कहा कि वह आज तक ना ही तो उसे लड़की से मिला है और ना ही उसके परिवार को कभी देखा है। यह उन्हें फसाने की झूठी और नाकाम कोशिश की जा रही है और पूर्व के मंत्री उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए इस तरह के हाथ कंडे अपना रहा है।
रवि आजाद ने कहा कि उसकी सोच हमेशा गरीब आदमी की आवाज बनाकर उसको न्याय दिलाने के लिए उठी है। उसके मन में कभी भी आज तक किसी लड़की और महिला के बारे में गलत सोच उठी ही नहीं और वह ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकता। उसके अंदर ऐसे संस्कार नहीं है। वो भरी जवानी से गरीब-किसान, मजदूर और मजबूर को न्याय की न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ता आ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मंत्री जेपी दलाल जब से चुनाव हार है तब से उसे झूठे केस लगाकर फंसाना चाहता है। पंचायत में आए एक व्यक्ति ने बताया कि उसके पास एक व्यक्ति आया था और कहा था कि तुझे 10 लाख और तेरे बेटे को सरकारी नौकरी लगवा देंगे तेरे बेटे को पुलिस के सामने कहना होगा कि उसे दिन गाड़ी में रवि आजाद भी मौजूद था और लड़की भी थी साथ में शराब भी गाड़ी में रखी हुई थी। लेकिन उसने मना कर दिया।
वहीं पिकअप गाड़ी के साथ रवि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था और पिकअप गाड़ी के चालक अनिल हरियावास ने Gokulpura Panchayat में कहा कि उसकी गाड़ी के साथ ही रवि की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था। गांव के पूर्व सरपंच का उसके पास फोन आया और कहां की रवि ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। यह बात कह कर पूर्व सरपंच ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसे एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए और उस पर मनघड़ंत कहानी लिखकर रवि के खिलाफ ही मामला दर्ज करवा दिया। लेकिन जब इस बात का पता चला तो वह पुलिस थाने गया और इसका विरोध किया।
Gokulpura Panchayat में बैठ लोग जब हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे तो एक व्यक्ति ने जब हुक्का पीने की कोशिश की तो वहां पर बैठी पुष्पा जुई नामक एक महिला ने किसी बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पंचायत में आए लोगों व किसान नेत्री सुमन हुड्डा ने बताया कि महिला का व्यवहार पंचायत के लेवल का नहीं था। अगर उसके साथ कुछ ग़लत हुआ है तो वह खड़ी होकर बता सकती थी। हंगामा नहीं करना चाहिए था।
वहीं महिला पुष्पा जुई का आरोप है कि हुक्का पीने के बहाने उस व्यक्ति ने उसे छेड़ने की कोशिश की है। जबकि वहां से लाइव प्रसारित वीडियो में व्यक्ति की कोई भी ऐसी हरकत दिखाई नहीं दी। पंचायत में आए लोगों का कहना है कि यह महिला Gokulpura Panchayat को फेल करने की कोशिश कर रही थी जो किस समय रहते पकड़ी गई। पंचायत में मौजूद लोगों का कहना है कि महिला ने खुद ही अपने हाथ पर चोट मार ली ताकि पंचायत बिना किसी नतीजे पर पहुंचे ही यहां से चली जाए।
इस हंगामे से पहले पंचायत में महिला ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा था कि लेडी टीचर मनीष हत्याकांड में चल रहे प्रदर्शन के दौरान वह रवि की कमेटी में शामिल होना चाहती थी लेकिन रवि ने मना कर दिया। अगर रवि उसे कमेटी में शामिल कर लेता तो वह मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं मिलने तक नहीं होने देती है। रवि के मना करने के बाद वह गुड़गांव चली गई और पीछे से मनीषा का अंतिम संस्कार कर दिया।
पंचायत में किसान नेता गुरुनाम सिंह चढुनी ने कहा कि पंचायत भगवान का रूप होती है और भगवान के घर में झूठ नहीं चलती। इस पंचायत में है तो साबित हो गया कि गाड़ी में रवि नहीं था और उसे झूठे केस में फंसने की कोशिश की जा रही है। हम सब रवि आजाद के साथ हैं और पीड़ित परिवार के साथ भी हैं जिसकी लड़की नहीं यह आरोप लगाए हैं। कमेटी को उसे पीड़ित परिवार से भी मिलकर उनकी बात सुनाई चाहिए और दोषी को सजा दिलवाने में उनकी मदद करनी चाहिए।
अगर लड़की के परिवार ने किसी दबाव या पैसे के लालच में ऐसा कदम उठाया है तो उन पर दबाव देने वाले और पैसे का लालच देने वाले के खिलाफ पंचायत को और प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि ऐसे लोग समाज को अपने निजी फायदे के लिए खोखला कर रहे हैं।
इस गोकुलपुरा पंचायत में एक कमेटी का भी गठन किया गया। जो सभी पक्षों की बातें सुनने के बाद नाबालिग लड़की और उसके परिजनों से भी बातचीत करेगी। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि अगर रवि दोषी है तो वह उसे पीड़ित परिवार के साथ खड़े होकर रवि को सजा दिलाने में मदद करेंगे जो अपनी बेटी के लिए न्याय मांग रहा है। अगर अगर रवि को किसी साजिश के तहत झूठा फसाने की कोशिश की है तो वह रवि के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और उसे झूठे आरोप में अंदर नहीं जाने देंगे।
पंचायत में आरोपित रवि आजाद ने कहा कि भिवानी पुलिस पूर्व मंत्री के दबाव में काम करते हुए उसे फंसा रही है। इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए और उसका, पीड़ित परिवार और पूर्व मंत्री का नार्को टेस्ट करवाया जाए ताकि मामले की सच्चाई सबके सामने आ सके। गांव गोकुलपुरा में आयोजित इस पंचायत में रवि ने न्याय देने की मांग की और भावुक होकर रोने लगे।
इस पंचायत में रवि ने कहा कि पिछले काफी समय से उसे फसाने की कोशिश की जा रही है और अब नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले में फसाया गया है। उस पर आरोप लगाया गया है कि बड़े किसान नेता रवि आजाद ने उसके नाबालिक बेटी से कई बार गलत हरकतें की है। लेकिन 8 दिसंबर को रवि आजाद अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर पर आया और उसकी नाबालिक बेटी का अपहरण कर लिया। जबकि उसे रात वह गाड़ी में मौजूद ही नहीं था।
इस पूरी पंचायत में कार्रवाई के दौरान पूर्व मंत्री जेपी दलाल, एक गांव के पूर्व सरपंच सहित पूर्व मंत्री के समर्थकों पर रवि आजाद को झूठ फसाने का आरोप लगाया गया है। इन बातों में कितने सच्चाई है और कितनी झूठ है इस बात का पता तो पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करने के बाद ही तस्वीर सबके सामने साफ हो पाएगी। लेकिन पंचायत में किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी ने कहा कि पंचायत में सच बोलने पर न्याय मिलता है और कोर्ट में ज्यादा झूठ का बोलबाला होता है।
उन्होंने कहा कि पंचायत किसी को कानूनी सजा तो नहीं देती लेकिन सदियों से देखते आ रहे हैं कि पंचायत ने वह फैसले किए हैं जो अदालत में दशकों से चलते आ रहे थे। पंचायत किसी भी बात का फैसला दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद और उनकी पीड़ा समझते हुए करती है। पंचायत किसी एक जाट एक धर्म और एक मजहब का नहीं होती। पंचायत चाहे किसी ने बुलाई हो लेकिन पंचायत निष्पक्ष तरीके से अपना फैसला करती है।
गुरनाम सिंह चढुनी ने कहा कि हम उस पीड़ित परिवार की लड़ाई भी लड़ने के लिए तैयार है अगर वह यह साबित कर देता है कि उस दिन रवि गाड़ी में मौजूद था और उसने उनकी नाबालिक लड़की के साथ कोई छेड़खानी की है। अगर यह सच साबित हो जाती है तो हम रवि आजाद को कठोर से कठोर सजा दिलाने में मदद करेंगे। अगर यह बात झूठ है तो वह रवि आजाद को आंच नहीं आने देंगे।
किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ 12 दिसंबर को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, अपहरण, जान से मारने की धमकी देने, एससी एसटी एक्ट के तहत बहल पुलिस थाने में लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने नाबालिग लड़की और उसके पिता के मजिस्ट्रेट के सामने भी बयान दर्ज करवाएं थे।
हरियाणा अब तक न्यूज़ द्वारा यह खबर केवल भक्तों की सोच और विचारों के आधार पर लिखी गई है। इस खबर में ना ही तो रवि आजाद को छेड़खानी के आरोप व सहित अन्य आरोपी से क्लीन चिट दी गई है और ना ही पीड़ित परिवार के विरोध में कोई टिप्पणी की गई है। इस मामले में अभी निष्पक्ष तरीके से जांच करने की जरूरत है। ताकि दोषी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सके।
सिरसा बस स्टैंड के पास सिविल लाइन थाना पुलिस ने फर्जी सरकारी कार्यालय ( Fake government office ) का भंडाफोड़ किया था। लेकिन 1 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे कर रही है और एक के बाद एक पुलिस इस मामले की परतों को उजागर कर रही है। पुलिस के साथ-साथ अन्य लोगों को भी इस पर अधिक सरकारी कार्यालय में किसी बड़े व्यक्ति के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन इस बात की पुष्टि पुलिस जांच पूरी होने और आरोपी रामहेर की पुलिस गिरफ्त में आने के बाद ही साफ हो पाएगा।
हिसार सिरसा रोड़ पर पेट्रोल पंप और बस स्टैंड के नजदीक सिरसा सिविल लाइन थाना पुलिस ने करीब सवा महीने पहले छापेमारी कर समाधान ग्रामीण वेलफेयर एंड इम्पलायमेंट सर्विसेस लिमिटेड ( भारत सरकार ) के नाम से करीब चार महीने से फर्जी सरकारी कार्यालय चल रहा था। धोखाधड़ी करने के लिए मुख्य आरोपित राममेहर पंडित ने आइसीआइसीआइ बैंक पंचकूला में हिसार जिले के गांव मिरकां और चिकनवास गांव के दो लोगों के साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट ओपन करवाया था। ( Latest News Sirsa )
सिरसा पुलिस की टीम ने पंचकूला जाकर ICICI Bank Panchkula से इस खाते की पूरी डिटेल और जानकारी हासिल कर ली है जिससे पर्दाफाश हो गया है। जब पुलिस अधिकारियों से बैंक कर्मियों को इस फर्जी वाले का पता चला तो वह भी हैरान रह गए। पुलिस इस बैंक खाते की जनता से जांच कर रही है कि इस खाते के माध्यम से कितने रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है साथ ही बरामद ईमेल की भी जांच की जा रही है। ( Sirsa Fraud Case Update )
हिसार जिले के गांव राजपुरा के रहने वाले राममेहर पंडित ने सन् 2015 में चंडीगढ़ में भी इसी तरह फर्जी कार्यालय खुला था। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था लेकिन उसने कोर्ट से अग्रिम जमानत ली हुई है। इस मामले में करीब डेढ करोड रुपए की फर्जी वाले का अनुमान लगाया जा रहा है। ( Siraa News Today )
राममेहर पंडित का फर्जी सरकारी कार्यालय सिरसा।
पुलिस जांच में सामने आया कि सन 2022 में आरोपी ने हिसार में भी फर्जी सरकारी कार्यालय (Fake government office ) खोलकर फर्जीवाड़ा किया है। इसके अलावा हिसार, भिवानी सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी फर्जी सरकारी कार्यालय खोलकर लोगों से रुपए थक चुका है। राममेहर पंडित ने फर्जीवाड़ा की शुरुआत हांसी में सरकारी कार्यालय खोलकर की थी। इस मामले में उसने शुरुआत में ही गांव राजपुरा और नारनौंद के आसपास के लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। लेकिन गांव और आसपास के लोगों के शिकार होने की वजह से भाईचारे में ही एक मामला सुलट गया था।
सूत्रों से पता चला है कि आरोपी राममेहर पंडित स्टेनोग्राफर है और उसे सरकारी नौकरी भी मिली थी। लेकिन उसने सरकारी नौकरी में भी फर्जी वादा करके सबको चौंका दिया था। इसके फर्जी बड़े की तरफ से इन दिनों उसके गांव और आसपास के इलाके में भी फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग तभी जुबान में कह रहे हैं कि इस पर किसी बड़े आदमी का हाथ है जिसकी वजह से इसे हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने में मदद मिलती है और पुलिस से तब तक बचाव किया जाता है जब तक इस अग्रिम जमानत न मिल जाए।
अब तक पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने कार्यालय को ऐसी जगह पर करता था जहां पर लोगों का आना-जाना ज्यादा होता था और उसके कार्यालय पर नजर पड़ने पर वह किसी न किसी काम के बहाने वहां पर आ जाएं। उसके बाद वह है लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ढाई से तीन लाख रुपए वसूलता था। इसके अलावा गरीब बीपीएल परिवार के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भी वह प्रति फॉर्म के 1100 रुपए वसूल रहा था।
इस फर्जी वाले को अंजाम देने के लिए वह अपने Fake Government Office में फीमेल स्टाफ को रखता था और सिरसा में भी उसके फीमेल स्टाफ में 4 से 5 महिलाएं शामिल थी। ऑफिस में आने-जाने के लिए वह बोलोरो गाड़ी रखता था जिस पर नीली बत्ती लगी हुई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह बोलोरो गाड़ी किसी रोहतक जिले के व्यक्ति के नाम दर्ज है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि इस गाड़ी का नंबर हिसार जिले के हांसी का है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में लोकल कोई व्यक्ति इसके साथ जुड़ा हो सकता है क्योंकि राममेहर पंडित के गांव के पहले साधनों का रजिस्ट्रेशन हांसी उपमंडल कार्यालय में ही दर्ज होता था। लेकिन अब उसका गांव नारनौंद उपमंडल कार्यालय के अंतर्गत आता है। ( Narnaund News Today )
पुलिस जांच में सामने आया कि उसने अपने फर्जी सरकारी कार्यालय के ऐसे नियम बनाए हुए थे ताकि किसी को शक ना हो कि वह सरकारी है या फर्जी है। जो स्टाफ उसने नियुक्त किया था और दिन की नियुक्ति करने का लालसा देकर वह लोगों को से ठगी कर रहा था उनके लिए नियम पहले ही बनाए हुए थे। नियमों के मुताबिक अगर कोई कर्मचारी कार्यालय में आने में देरी करता है या छुट्टी मारता है तो उसकी सैलरी विभागीय आदेशानुसार काट ली जाएगी। इसके लिए अपने फर्जी सरकारी कार्यालय में एक सूचना पट्ट भी लगाया हुआ था। ताकि सबको ये सरकारी कार्यालय ही दिखाई पड़े और कोई शक की निगाहों से ना देखे। ( Latest News Hisar Hansi )
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राममेहर पंडित इसके Fake government office में आने वाले किसी भी आवेदक के फॉर्म अपने हाथ से नहीं भरता था बल्कि वहां पर रखे गए फीमेल स्टाफ से ही उनके फॉर्म फिल करवाता था। ताकि हैंडराइटिंग की वजह से अदालत में उसका बचाव किया जा सके। यह किसी कानूनी जानकारी के द्वारा दी गई हिदायत भी हो सकती है।
हरियाणा अब तक न्यूज की तफ्तीश में सामने आया है कि यह इस सरकारी फर्जी कार्यालय में प्रयोग करने के लिए गाड़ी को खरीदता था और उसकी पेमेंट करने के लिए लंबा समय लेता था। लेकिन बाद में पेमेंट नहीं होती और गाड़ी का असल मालिक पैसे के लिए चक्कर काट कर थक जाता और अपनी गाड़ी को ही वापस ले जाने पर मजबूर हो जाता है।
पता चला है कि Fake government office का मुख्य आरोपित राममेहर पंडित की पत्नी किसी राजनेता की रिश्तेदार है और अब तक इसको इतने बड़े फर्जीवाड़े से बचाने में भी उसी राजनेता का हाथ हो सकता है। लेकिन यह सब पुलिस जांच का विषय है। लोगों में चर्चा है कि राजनेता ने ही उसके परिवार को नारनौंद की एक कॉलोनी में रहने के लिए मकान दिया हुआ है। जहां पर यह आरोपी प्राप्त के अंधेरे में कभी कभार आता जाता भी है। गांव में केवल इसका छोटा भाई रहता है। जिसका इसके साथ कोई आना जाना शायद नहीं है।