Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Kaithal News : पुलिस ने दबोचा सीरियल चोर, चोर ने पुलिस पूछताछ में किया चोरियों का खुलासा, पुलिस भी हैरान

Screenshot 2025 0804 085727

Kaithal Police Ne pakda serial bike Chor

 

Kaithal News : कैथल जिले के सीवन थाना क्षेत्र में एक महिला के मकान से बाइक व मोबाइल फोन चोरी के मामले में सीआईए-1 पुलिस ने 1 आरोपित को काबू किया है। आरोपित से गहन पूछताछ के बाद चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

Kaithal Police headquarter डीएसपी बीरभान ने बताया कि कैथल जिले के गांव रामनगर भूना निवासी एक महिला ने 29 जुलाई को शिकायत दी थी कि सुबह के समय एक अज्ञात व्यक्ति उनके मकान में घुस आया और वहां से एक बाइक व मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गया। घटना के बाद थाना सीवन में मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा Kaithal CIA Police-1 को सौंपा गया।

 

Kaithal Police SP आस्था मोदी के दिशा-निर्देशन में सीआई.ए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह, एएसआई शमशेर सिंह, एएसआई विजेंद्र नैन व अन्य पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 31 जुलाई को मांडी सदरा निवासी बूटा सिंह नामक आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित को अदालत से 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है, ताकि उससे विस्तृत पूछताछ की जा सके।

 

चोरीशुदा 4 बाइकें, स्कूटी, गैस सिलेंडर व फोन बरामद

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी बूटा सिंह ने खुलासा किया कि वह नशे का आदी है और नशे के लिए पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। उसने स्वीकार किया कि रामनगर भूना से मोबाइक और मोबाइल फोन उसी ने चुराए थे।

 

Kaithal Police जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित बूटा सिंह ने सीवन व चीका थाना क्षेत्रों से भी चोरी की वारदातें की हैं। इन क्षेत्रों से वह कई बार रात के अंधेरे या सुनसान समय में मकानों व दुकानों से वाहन व गैस सिलेंडर चुराता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 बाइकें, 1 स्कूटी, 2 गैस सिलैंडर और एक चोरी किया मोबाइल फोन बरामद किया है।

 

डीएसपी ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपित किसी गिरोह से जुड़ा है या अकेले ही वारदातों को अंजाम देता था। बरामद वाहनों व सिलैंडरों की पहचान की जा रही है, ताकि उन्हें असली मालिकों को सौंपा जा सके। फिलहाल आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Exit mobile version