Hisar Hotel के बाहर फायरिंग, फोन पर बोला एक घंटे में तुझे मार देंगे

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Firing outside Hisar hotel, and said on phone that we will kill you in an hour

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुराने केस में नाम न कटवाने पर दी फोन पर जान से मारने की धमकी देकर की फायरिंग

Barwala News : हिसार जिले के बरवाला स्थित एक होटल पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। युवकों द्वारा की गई फायरिंग से होटल मालिक बाल बाल बच गया। होटल मालिक फायरिंग पुराने कैसे को लेकर की गई है और इससे पहले उसे फोन पर गोली मारने की धमकी भी दी गई थी। बरवाला थाना पुलिस ने होटल मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह पूरी वारदात होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बरवाला में पूजा होटल के बाहर फायरिंग करने वाले बाइक सवार बदमाश।

बरवाला थाना पुलिस पुलिस शिकायत में गांव हसनगढ़ निवासी सौरभ नैन ने बताया कि मैं हसनगढ का रहने वाला हू औऱ मैने बरवाला की द्वारका कालोनी में पूजा होटल किया हुआ है। बुधवार 20 नवंबर को साय 08.14 PM पर मेरे मोबाईल पर WHATSAPP पर कर्णदीप उर्फ शिपड़ उर्फ धोलू निवासी बधावड़ का मोबाईल नंबर से फोन आया औऱ मुझे मुझे गोली मार देने की धमकी देने लगा। उसने कल मुझे फोन पर कहा की एक घंन्टे मे तुझे जान से मार देंगे।

सौरभ नैन ने बताया कि इसके कुछ समय बाद दो लड़के एक बाईक पर सवार होकर आए जिनमें कर्णदीप उर्फ धोलू व सुनील उर्फ गुज्जर निवासी बधावड़ मेरे होटल की रैकी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं। उसके कुछ समय बाद मै अपने होटल में मौजुद था मुझे होटल के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब मैंने होटल से बाहर निकल कर देखा तो एक बाईक पर दो व्यक्ति मैन रोड़ की तरफ जाते दिखाई दिए।

उसके बाद मैंने होटल मे लगे कैमरे की CCTV फुटेज फिर से चैक की तो उसमें सौरभ उर्फ भूरिया उर्फ धोलू निवासी बधावड़ व कालू निवासी बधावड़ जो कर्णदीप का भाई था चैक करने पर गोली लगने का निशान दीवार पर दिखाई दिया। इसके बाद दौबारा फोन पर कर्णदीप व सुनील उर्फ गुज्जर ने कहा कि आज तो तू बच गया है आईन्दा मौका मिला तो जान से मार देंगे। कर्णदीप उर्फ धोलू , सुनील उर्फ गुज्जर, सौरभ उर्फ भूरिया उर्फ धोलू व कालू वासियान बधावड़ इन सभी पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाए व अपनी जान माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है।

सौरभ नैन ने बताया कि कर्णदीप उर्फ धोलू उक्त मेरे साथ मुकदमा न. 925/23 मे साथ था। इस मुकदमे में नाम न कटवाने पर उसने मुझे एक दो बार पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई है। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित होटल मालिक की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Haryana person missing : फतेहाबाद से दो युवतियां लापता, भाई की शादी में आई विवाहिता प्रेमी संग फरार

Haryana person missing : फतेहाबाद से दो युवतियां लापता, भाई की शादी में आई विवाहिता प्रेमी संग फरार

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link