Haryana person missing : फतेहाबाद से दो युवतियां लापता, भाई की शादी में आई विवाहिता प्रेमी संग फरार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana person missing: Two girls missing from Fatehabad, married woman who came to attend brother’s wedding absconded with her lover

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Fatehabad Haryana News : फतेहाबाद जिले की अलग-अलग जगहों से दो युवतियां अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। भूना में अपने भाई की शादी में मायके आई एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में घर से अपने प्रेमी संग फरार हो गई। शादी की तैयारी में लगा दुल्हे का परिवार अब अपनी बेटी की तलाश में लगा हुआ है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी बेटी की तलाश शुरू कर दी है। उधर फतेहाबाद जिले के गांव थेड़ी से भी एक युवती लापता हो गई है।

फतेहाबाद जिले के भूना निवासी युवक ने बताया कि उसके बेटे की शादी तय की हुई है पूरी शादी में शामिल होने के लिए उसकी शादीशुदा बेटी भी आई हुई थी। दूल्हे सहित पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था। इसी दौरान 20 नवंबर की दोपहर को 2 बजे उसकी बेटी अचानक घर से गायब हो गई और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। उन्होंने अपने लेवल पर अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाते हो कहा कि उसकी बेटी का घर से भगाने के पीछे भूना के वार्ड 11 निवासी प्रवीन का हाथ है। पीड़ित का आरोप है कि प्रवीण के बहकावे में आकर उसकी बेटी घर से लापता हो गई और घर में चल रहे खुशी के माहौल को ग्रहण लगा दिया। भूना थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

उधर फतेहाबाद जिले के गांव थेड़ी से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी बहन की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों ही मामलों में युवतियों का कोई स्वर्ग नहीं लगा है।

Hero Agency Bhuna ( Fatehabad)


Computer centre in Hansi : हांसी कंप्यूटर सेंटर गई विवाहिता प्रेमी संग फरार, घर से नगदी व जेवरात भी गायब

Computer centre in Hansi : हांसी कंप्यूटर सेंटर गई विवाहिता प्रेमी संग फरार, घर से नगदी व जेवरात भी गायब

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link