Four and half lakhs were cheated by pretending to win lottery
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Sonipat Haryana News: खरखौदा में लाटरी निकलने का झांसा देकर खरखौदा के एक बुजुर्ग से साढ़े चार लाख रुपये की ठगी कर ली गई। तीन युवक पीड़ित के घर आकर उससे साढ़े चार लाख रुपये ले गए। शहर के दिल्ली मार्ग के रहने वाले भीम सिंह सैनी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
भीम सिंह का कहना है कि वह बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे किसी काम से दिल्ली चौक पर आया था। इस दौरान तीन युवक लाटरी निकालने की बात कह रहे थे, जिन्होंने से उसे बातों में ले लिया और उसे लाटरी निकालने का लालच दिया, ऐसे में उसने लाटरी लेने की बात कही। जिस पर युवक बोले कि तुम्हारी चाढ़े चार लाख रुपये की लाटरी निकल गई है, लेकिन तुम्हे इतनी ही राशि नकद दिखानी होगी, जिसके बाद ही तुम्हें यह राशि मिलेगी। जिस पर वह तीनों को अपने घर ले गया और अपनी पुत्रवधु से साढ़े चार लाख रुपये लेकर आने को कहा। पैसे लेकर उसने उक्त लड़कों को दिखाए तो वह पैसे मिलते ही बोले कि बाईपास स्थित कार्यालय आकर अपनी लाटरी के पैसे लेने आ जाओ।
भीम सिंह सैनी का कहना है कि यह बात कहकर वह साढ़े चार लाख रुपये भी ले गया। लेकिन पता चला कि ऐसा आफिस नहीं है और ठगी का पता चला। लाटरी के नाम पर खुद के साथ हुई ठगी की शिकायत भीम सैनी ने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।