*Hansi News Today:* इस कैटेगरी में आपको हांसी जिले से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में पढ़ने को मिलेगी। हांसी हरियाणा का एक प्रमुख जिला है, जहां प्रशासन, राजनीति, अपराध, शिक्षा, सड़क हादसे, ग्राम पंचायत, किसान मुद्दे और सामाजिक घटनाएं लगातार चर्चा में रहती हैं। हमारी *Hansi News* कैटेगरी का उद्देश्य पाठकों तक भरोसेमंद, तेज़ और तथ्यात्मक समाचार पहुँचाना है।
### हांसी की ब्रेकिंग और लेटेस्ट खबरें
यहाँ आपको *Hansi Breaking News* के अंतर्गत पुलिस कार्रवाई, गिरफ्तारियां, साइबर ठगी, हत्या, मारपीट, सड़क दुर्घटनाएं, कोर्ट के फैसले और प्रशासनिक आदेशों की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य विभागों से जुड़े ताज़ा अपडेट भी नियमित रूप से प्रकाशित किए जाते हैं।
### ग्रामीण व स्थानीय समाचार
Hansi News Today कैटेगरी में शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों जैसे *हांसी, नारनौंद, बरवाला, उकलाना और आसपास के गांवों* की खबरें भी प्रमुखता से शामिल की जाती हैं। जलभराव, दूषित पानी, सड़क निर्माण, बिजली-पानी की समस्या, पंचायत निर्णय और स्थानीय आंदोलन जैसी जमीनी खबरें इस कैटेगरी की खास पहचान हैं।
### शिक्षा, रोजगार और मौसम अपडेट
हांसी जिले से जुड़ी *शिक्षा समाचार, बोर्ड व प्रतियोगी परीक्षाओं की अपडेट, सरकारी भर्तियां, CET, कॉलेज और स्कूल से जुड़े निर्णय भी यहाँ प्रकाशित किए जाते हैं। इसके अलावा **Hisar Weather Update* के तहत मौसम अलर्ट, बारिश, ठंड-गर्मी की जानकारी किसानों और आम जनता के लिए उपयोगी रहती है।
### क्यों पढ़ें Hansi News Today यहीं?
* 100% हिंदी में ताज़ा और विश्वसनीय खबरें
* Google News और Discover फ्रेंडली अपडेट
* लोकल रिपोर्टिंग और ग्राउंड लेवल कवरेज
* हांसी जिले की हर बड़ी खबर एक ही जगह
*Hansi News Today in Hindi* पढ़ते रहें और जिले से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले जानने के लिए इस कैटेगरी को फॉलो करें।
Hansi News live : CIA Police Raid in Kanwari village
Hansi News: हांसी जिले की नारनौंद सीआईए पुलिस ने अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक बोलेरो कैंपर गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद पकड़ी और उसके चालक को काबू कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब का अवैध कारोबार करने वाले कारोबार में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
हांसी में सीआईए पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब
मिली जानकारी के मुताबिक नारनौंद सीआईए पुलिस टीम मुख्य सिपाही सुनील कुमार के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। जब सीआईए पुलिस टीम हांसी जिले के गांव कंवारी के पास पहुंची तो मुखबिर से सूचना मिली कि गांव कंवारी से एक बोलोरो कैंपर में अवैध शराब भरकर तोशाम की तरफ सप्लाई करने के लिए ले जाई जाएगी। पुलिस टीम ने तुरंत ही क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी।
हिसार तोशाम रोड़ पर चेकिंग के दौरान पकड़ी शराब
पुलिस टीम ने हिसार तोशाम रोड पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो कैंपर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो उसे गाड़ी में शराब की पेटियां रखी हुई थी। पुलिस ने गाड़ी चालक से शराब से संबंधित परमिट मांगा तो वह कोई भी कागजात पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने गाड़ी और शराब को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही गाड़ी चालक को भी काबू कर लिया।
मुख्य सिपाही सुनील कुमार ने बताया कि बोलोरो कैंपर गाड़ी से 15 पेटी शराब की बरामद हुई है जिनमें कुल 180 बोतल शराब पी गई है। अवैध शराब लेकर जा रही बोलेरो कैंपर गाड़ी चालक की पहचान हिसार जिले के गांव बुरे निवासी सुनील के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हांसी सदर थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम में लगातार क्षेत्र में ग्रस्त कर रही हैं। पुलिस टीमों को आदेश दिए गए हैं कि वह अपने मुखबिर और सूत्रों के टच में रहे ताकि नशे का कारोबार करने वालों पर पूर्ण रूप से शिकंजा कसा जा सके।
जींद में पलटी रोडवेज बस, सवारियों से भरी बस पलटने से मची चीख पुकार
Haryana Mausam : हरियाणा में लगातार पिछले काफी समय से पड़ रही सूखी ठंड की वजह से कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। शीतलहर चलने से लोग ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं। कोहरा और शीतल की वजह से स्कूलों में 2 दिन की छुट्टियां ओर बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग में बारिश को लेकर भी एडवाइजरी जारी करते हैं।
पिछले करीब 20 दिनों से प्रदेश में सूखी ठंड पड़ने से लोगों का बुरा हाल हो गया है। काफी लोग ठंड की चपेट में आने से बीमार है तो पशु पक्षियों का हाल भी बुरा है। गेहूं और सरसों की फसल को जितनी ग्रोथ करनी चाहिए थी वह भी ठंड की चपेट में आने से रुकी हुई है। ठंड को देखते हुए सरकार ने 1 से 15 जनवरी तक पहली क्लास से 12वीं तक की छुट्टियां की थी लेकिन 15 जनवरी तक भी ठंड का प्रकोप कम नहीं हुआ तो सरकार ने छुट्टियों को दो दिन बढ़ने का फैसला लिया है। एसएमएस स्कूल अब बीच में रविवार आने की वजह से 19 जनवरी को ही खुल पाएंगे।
मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर मदन लाल खिचड़ ने बताया कि 16 जनवरी को आज एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा लेकिन यह कमजोर होने की वजह से कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। 17 और 18 जनवरी को कुछ एक स्थान पर ढूंढ को छोड़कर बाकी प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 19 जनवरी को एक दूसरा पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।
19 जनवरी से शुरू होने वाला बारिश का सिलसिला आने वाले दो-तीन दिनों तक जारी रह सकता है। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। वहीं फसलों को भी इसका काफी फायदा होगा। हरियाणा के किसान पिछले काफी समय से बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि ठंड से निजात मिल सके और फसलों को उसका फायदा मिले। लेकिन प्रदेश में इस बार पिछले करीब चार महीनों से बारिश नहीं हुई है।
हिसार में सर्दी का टूटा 2 साल का रिकॉर्ड
हिसार में पिछले 2 साल से न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड इस बार टूट गया है। इस बार हिसार का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जो पिछले 15 सालों में पांचवीं बार देखने को मिला है। वहीं जींद के पांडु पिंडारा में 2.6 और सिरसा में 2.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
Haryana school holiday update
शिक्षा मंत्री महीपाल ढ़ांडा ने बताया कि प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि 17 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाया गया है। अब हरियाणा में पहले से 12वीं तक के स्कूल 19 जनवरी को खुलेंगे। सरकार के यह आदेश सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर लागू है।
Hansi News live: sent to Georgia instead of Australia
Hansi News : विदेश भेजने व नौकरी दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने युवक को आस्ट्रेलिया भेजने की बात कह जार्जिया भेज दिया। एक महीने बाद भी युवक को शर्त के अनुसार जार्जिया से आस्ट्रेलिया नहीं भेजा गया तो मजबूरन युवक को भारत वापस आना पड़ा। घर आने के बाद युवक ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की हांसी सदर थाने में शिकायत दी है।
Hansi fraud Case
पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक महिला सहित तीन को नामजद कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नरवाना निवासी रविंद्र, रोहतक निवासी राहुल व पूनम अहलावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Hansi police को दी गई शिकायत में कुतुबपुर निवासी तरूण ने बताया कि उसके एक जानकार ने उसकी मुलाकात नरवाना निवासी रविंद्र से करवाई थी। रविंद्र ने उसे बताया था कि वह लोगों को विदेश भेजने व उन्हें वहां पर रोजगार दिलवाने का काम करता है। उसने भरोसा दिया था कि उसे आस्ट्रिया भेज देगा और वर्क परमिट लगवा देगा। रविंद्र ने 12 लाख की डिमांड की थी और 4 लाख रुपये एडवांस देने के लिए कहा था। तरूण ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर उसे करीब साढे तीन लाख रुपये दे दिए।
बाद में रविंद्र ने राहुल नाम के आदमी से मिलवाया और कहा कि आगे का काम यह पूरा करेगा। राहुल ने एंबेसी में अपाइटमेंट के लिए दो लाख की डिमांड की। जिस पर उसने करीब डेढ़ लाख रुपये उसे दे दिए। बाद में राहुल ने आफर लेटर आने की बात कहकर उससे 1.45 लाख की डिमांड की। उसने पैसे न होने व पहले ही ज्यादा पैसे देने की बात कही तो आरोपित ने उसे रोहतक में एक होटल में आने को कहा।
जब वह होटल पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद पूनम नाम की महिला ने आगे की कार्रवाई के लिए उससे 55 हजार मांगे। 55 हजार देने के बाद उसे कहा गया कि उसके आस्ट्रिया जाने का प्रोसेस शुरू कर दिया है। आरोपितों ने उसे जयपुर से जार्जिया जाने की टिकट दे दी।
ब्याज पर पैसे लेकर रोजगार के लिए बेटे को भेजा था विदेश
तरूण ने बताया कि उसका पिता गांव में खेती-बाड़ी का काम करता है। विदेश में काम कर पैसे कमाने का सपना देख रहे उसके पिता ने ब्याज पर 10 लाख रुपये लिए थे। जार्जिया जाने से पहले उसने एयरपोर्ट पर एक लाख रुपये जार्जिया की करेंसी चेंज करवाई थी। जार्जिया जाने के बाद वह दो दिन होटल में रहा। बाद में वहां पर हरियाणा के कुछ युवा उसे मिले व आस्ट्रेलिया जाने तक उनके फ्लैट पर रेंट देकर रहा। आरोपितों ने उसके साथ ठगी की है।
Haryana weather update: हरियाणा में पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड का कहर जारी है। कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। 15 जनवरी की सुबह धुंध ऐसे गिर रही थी जैसे हल्की बूंदाबांदी चल रही हो। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग में ठंड से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। वहीं हरियाणा में स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है।
Haryana Court wave update
हरियाणा में पिछले कई दिनों से कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों का ठंड से बुरा हाल है वही युवा वर्ग भी इससे अछूते नहीं है। हाड़ कंपाने वाली ठंड से मनुष्य ही नहीं बल्कि बेजुबान पशु पक्षी भी चपे में आए हुए हैं। गलियों में घूमने वाले ऐसा है पशु ठंड से मार रहे हैं। एक छोटी सी गली में पिछले तीन दिनों में दो कुटिया के बच्चों की मौत हो चुकी है।
धान की कटाई से लेकर अब तक प्रदेश में बारिश नहीं हुई है। जिसकी वजह से सूखी ठंड पड़ रही है। जिससे प्रदेश में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। कई गांव में तो ठंड के चपेट में आने से लोग बीमार पड़े हुए हैं। वहीं पालतू पशु भी ठंड के चपेट में आ गए हैं। दुधारू पशुओं को ठंड लगने से पशुपालक काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब तक ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही।
मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया है। वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए सोशल मीडिया पर कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं कि हरियाणा सरकार ने शीतकालीन छुट्टियों को 15 जनवरी से बढ़कर 19 जनवरी तक कर दिया है। लेकिन लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह की गलत अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। क्योंकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है और ना ही इस मुद्दे पर कोई लेटर जारी हुआ है।
Haryana Mausam 5 days update
मौसम विभाग ने बताया कि 15 जनवरी को हरियाणा के अधिकांश जिलों में ठंड पड़ सकती है और ठंड के साथ-साथ अधिक कोहरा छाने की उम्मीद है। 15 जनवरी की सुबह हरियाणा के हिसार, हांसी, जींद, सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, भिवानी में अधिक धुंध होने की सूचनाएं मिल रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक 16 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे मौसम में बदलाव होने की संभावना बन रही है। लेकिन इस मौसम प्रणाली से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन प्रदेश के अन्य हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 17 और 18 जनवरी को कहीं-कहीं धुंध छाए रहने की संभावना है और बादलों की आवाजाही लगी रहेगी जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है। आमतौर पर इन दिनों में मौसम खुष्क बना रहेगा।
19 जनवरी को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में एंट्री करेगी जिसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बारिश होने से किसानों को काफी फायदा होगा। मौसम विभाग के साथ-साथ कृषि विभाग ने भी किसानों को फसलों में सिंचाई को लेकर एडवाइजरी जारी की है। आमतौर पर 19 और 20 जनवरी को प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हो सकती है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉ मदन लाल खिचड़ ने बताया कि उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने से कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। जिस रात के तापमान में हल्की गिरावट और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दिखाई पड़ रही है। 16 जनवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि दक्षिणी और दक्षिणी पश्चिमी हरियाणा में कुछ एक जगह पर पाल गिर सकता है। लेकिन 19 जनवरी को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे आने वाले दिनों में हरियाणा के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना बन रही है।
किसानों के लिए एडवाइजरी
ठंड और कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग और कृषि विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। गेहूं सरसों, बरसीम सहित अन्य रबी की फसलों को ठंड से बचने के लिए किसानों से कहा गया है कि वह अपनी फसलों में सुबह के समय सिंचाई करने से बचें। कोहरा साफ होने या धूप निकलने के बाद ही फसलों में सिंचाई करने की सलाह दी गई है।
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक ठंड पड़ने की वजह से सरसों की फसल में सफेद रेतुआ नामक बीमारी आने का खतरा बना हुआ है। कुछ जगहों पर किसानों की सरसों की फसल में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं। किसानों को सलाह दी जाती है कि वह है फसल को इस रोग की रोकथाम के लिए उचित कीटनाशक का प्रयोग करें।
Hansi News Live: Narnaund Kapro village son deepak goyat Shaheed
Hansi News Live : भारतीय सेना में देश सेवा के जज्बे को लेकर भर्ती हुए हांसी जिले के गांव कापड़ो निवासी सैनिक 29 वर्षीय दीपक गोयत की अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। लेकिन उनके अंतिम संस्कार में देश के जवानों और किसानों की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले किसी भी नेता ने पहुंचना उचित नहीं समझा। जिससे वह देश के दुश्मनों से नहीं बल्कि अपनी बीमारी और देश के खोखले सिस्टम से हार गया। जिससे गांव के लोगों में स्थानीय विधायक सहित अन्य नेताओं के खिलाफ भारी नाराजगी देखने को मिली।
शहीद सैनिक दीपक गोयत के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत दीपक गोयत वर्ल्ड कैंसर की बीमारी से ग्रस्त था। दीपक गोयत का उपचार दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में चल रहा था। उपचार के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया। मंगलवार को जब उनका शव गांव में पहुंचा तो पूरा गांव उमड़ पड़ा। सेना के वाहन से जब उनके शव को उनके घर तक और घर से शमशान घाट तक ले जाया गया तो पूरा माहौल भारत माता की जय और दीपक गोयत अमर रहे के नारो से गूंज उठा। सैन्य सम्मान के साथ शहीद सैनिक दीपक गोयत का अंतिम संस्कार किया गया।
लोगों में उस समय भारी नाराजगी देखने को मिली जब शहीद सैनिक दीपक गोयत के अंतिम संस्कार में ना ही तो कोई प्रशासनिक अधिकारी वहां पर पहुंचा और ना ही नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ सहित कोई भी नेता शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए आया। ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ तो नेता वोट मांगने के लिए किसान और जवान की बात करते हैं जबकि देश पर अपने प्राणों का न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भी उनके पास समय नहीं है।
ग्रामीणों ने कहा कि वोट मांगने के लिए तो नेता दर-दर भटकते हैं लेकिन जब आम जनता पर दुख तकलीफ की बात आती है तो यह नेता उनकी तरफ देखना भी नहीं चाहते।इन्हें केवल अपने प्रचार के लिए गरीब जनता किसान और मजदूर का सहारा चाहते हैं। ताकि यह उनके मजबूर कंधों का सहारा लेकर अपने राजनीतिक कैरियर को चमका सके।
पशुओं की मौत पर हमदर्दी और शहादत पर दूरी, ये कैसी नेतागिरी
नारनौंद उपमंडल के अलग-अलग गांव में पिछले दिनों हुई पशुओं की मौत पर हमदर्दी जताने तो स्थानीय विधायक जस्सी पेटवाड़ सहित अनेक नेता उनके द्वार पर पहुंचे। हालांकि आर्थिक सहायता कम ज्यादा करने पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए गए और सबने सोशल मीडिया पर पोस्टभ वायरल की। लेकिन जब शहीद सैनिक दीपक गोयत के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का समय आया तो सबको सांप सुंघ गया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव से चंद किलोमीटर की दूरी पर पुलिस चौकी और उपतहसील है। लेकिन शहीद दीपक गोयत के अंतिम संस्कार में नहीं तो कोई तहसीलदार आया और ना ही पुलिस चौकी से कोई पुलिस कर्मी। यह बड़े शर्म की बात है कि देश पर अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सैनिकों के लिए ना ही तो स्थानीय प्रशासन और ना ही राजनेताओं के दिलों में उनके प्रति कोई सहानुभूति है।
नारनौंद उपमंडल के गांव कापड़ों का यह लाल खेलों में बहुत ही होनार था और खेलकोटे से ही यह भारतीय सेना में सन 2016 में भर्ती हुआ था। सेना में भर्ती होने के बाद दीपक की शादी कर दी गई और शादी के बाद उसे की पत्नी ने दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था। दीपक गोयत के अंदर देश सेवा का इतना जज्बा था कि वह बिमारी से ग्रस्त होने के बाद भी हर समय देश की रक्षा और देश प्रेम की ही बातें करता था। उसकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और गूगलपुर में रही। जहां पर उसने अपने देश की रक्षा दुश्मनों से की। लेकिन उसके गांव के लोग उनके आसपास बैठे किसान और जवान के दुश्मनों को नहीं पहचान पाए।
शहीद सैनिक दीपक गोयत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। लेकिन पिता भी सेना में थे जिसकी वजह से दीपक के अंदर भी देश सेवा का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ था। इसी जज्बे के तहत दीपक सेना में भर्ती हो गया और पिता सेना से रिटायर हो गए। दीपक अपने पीछे अपने बुजुर्ग माता-पिता पत्नी और दो जुड़वा छोटी-छोटी मासूम बेटियों को छोड़कर चला गया है।
इसमें किसकी गलती है ये तो सामने नहीं आया। क्या सैनिक बोर्ड ने स्थानीय प्रशासन को सैनिक की शहादत से अवगत करवाया था, क्या सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन और नेताओं ने जाना उचित नहीं समझा। आखिर क्या कारण रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए और लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
Hansi News live : हांसी पेटवाड़ रूट पर छात्रों ने रोकी बस
Hansi News Live: हांसी जिला बनने के बाद पहली बार रोडवेज बसों की समस्या को लेकर छात्रों ने रोडवेज बस को गांव जमावड़ी में रोक लिया। छात्रों का आरोप है कि सुबह के समय रोडवेज बसों का कोई टाइम टेबल नहीं है जिसकी वजह से स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों के अलावा रोजाना ड्यूटी पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Hansi Roadways bus was stopped in Jamawadi village
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी जिले के गांव जमवड़ी से होते हुए नारनौंद से हांसी वाया पेटवाड़ आ रही रोडवेज बस को गांव जमावड़ी के बस स्टैंड पर छात्रों ने रोक लिया। छात्रों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से सुबह 7 से 9 बजे तक कोई भी रोडवेज की बस इस रूट पर नहीं आ रही। जब 9 के बाद बस आती है तो वह पीछे से ही सवारियों और छात्रों से खचाखच भरी होती है।
Hansi Bus Timet-able
छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठंड के मौसम में छात्राएं ही नहीं बल्कि छात्र भी खिड़की में लटक कर सफल नहीं कर सकते। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी रोडवेज विभाग उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा। जिसके बाद उन्होंने मजबूरन बस को रोकना पड़ा। क्योंकि उनके गांव सहित आसपास के गांव से हजारों छात्र प्रतिदिन हांसी हिसार के स्कूल-कॉलेज और आईटीआई सहित दूसरे शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं साथ ही सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग भी काफी संख्या में प्रतिदिन इन बसों से सफर करते हैं।
बसों की समस्या के कारण अपने स्कूल कॉलेज में समय पर पहुंच पा रहे हैं और ना ही कर्मचारी ड्यूटी पर जा पा रहे हैं। रोडवेज बस रोके जाने की सूचना मिलते ही डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई और शेखपुरा पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी ने छात्रों को समझाया कि बस को रोकना कोई समस्या का समाधान नहीं है बल्कि इससे उनके ही भाई बहन वह अन्य जान पहचान के लोग परेशान होते हैं। अगर उन्हें कोई समस्या है तो वह रोडवेज के उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।
इस बारे में डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई ने रोडवेज के अधिकारियों से भी बातचीत की और छात्रों की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। करीब डेढ़ घंटे बाद छात्र डीएसपी के समझाने पर राजी हुए। तब जाकर बस हांसी के लिए रवाना हुई। तब जाकर हांसी पेटवाड़ नारनौंद रोड़ पर रोडवेज बसों की आवाज आई सही ढंग से शुरू हो पाई। रोडवेज बस गांव के बस स्टैंड पर होकर जाने की वजह से गांव के काफी लोग भी वहां पर पहुंच गए थे।
Hansi News Today: 4400 cases transferred to Narnaund court
Hansi News Today : हांसी कोर्ट में अपने केसों की तारीख पर पैरवी करने के लिए नारनौंद उपमंडल के दर्जनों गांव के हजारों लोगों को अब हांसी जाने से छुटकारा मिल गया है। सोमवार से उनके केसों की सुनवाई नारनौंद उपमंडल कोर्ट ( Narnaund court ) में शुरू हो जाएगी। क्योंकि हांसी अदालत से 4400 केसों की फाइल नारनौद अदालत में ट्रांसफर कर दी है।
नारनौंद उपमंडल के दर्जनों गांव के लोगों को हांसी कोर्ट में चल रहे मामलों की सुनवाई के लिए तारीख पर Hansi Court जाना पड़ता था। इससे उनका समय और पैसा तो अधिक बर्बाद होता ही था, साथ ही दूरी ज्यादा होने के कारण काफी लोगों को घर से भूखे पेट भी निकालना पड़ता था। अदालत में उन्हें अपने केस की तारीख भुगतने के लिए सालों लग जाते थे और तब जाकर अदालत उनके केसों में सभी पक्षों की सुनवाई करने के बाद फैसला सुना पाती थी।
Narnaund court में केस ट्रांसफर होने से लोगों को राहत
लेकिन नारनौंद उपमंडल कोर्ट (Narnaund court ) शुरू होने के बाद हांसी सब-डिवीजन कोर्ट से नारनौंद क्षेत्र के मामलों को ट्रांसफर कर दिया है। अब इन मामलों की सुनवाई नारनौंद उपमंडल कोर्ट में की जाएगी। जिससे लोगों के समय और पैसे की भी बचत होगी साथ ही उन्हें जल्द न्याय मिल पाएगा। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ।
शनिवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ( CJI Suryakant) ने अपने हरियाणा दौरे के दूसरे दिन नारनौंद कोर्ट का विधिवत रूप से शुभारंभ किया और नारनौंद उपमंडल कोर्ट के पहले जज पीयूष गक्कड़ को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने पदभार ग्रहण करवाया। 10 जनवरी 2026 हांसी जिले के नारनौंद क्षेत्र के लोगों के लिए न्याय की एक नई मिसाल लिख दी गई।
हांसी सेशन कोर्ट शुरू होने में लगेगा समय
हांसी व नारनौंद क्षेत्र के लोगों को सेशन कोर्ट में चल रहे मामलों की सुनवाई के लिए फिलहाल हिसार ही जाना पड़ेगा। लेकिन कुछ समय के बाद हांसी में सेशन कोर्ट शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। जैसे ही हांसी सेशन कोर्ट शुरू होगी तो हांसी जिले के लोगों को हिसार जाने की जरूरत नहीं रहेगी। हिसार कोर्ट से हांसी जिले से संबंधित सभी मामले हांसी सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
CJI Suryakant grand welcome in Petwar village Hansi News
Hansi News : भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत का पैतृक गांव पेटवाड़ में उनके सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पैतृक गांव में पहुंचने पर सीजेआई श्री सूर्यकांत का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों के साथ उन्हें मुख्य मंच तक लाया गया, जहां ग्रामवासियों ने पगड़ी पहनाकर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत को सम्मानित किया।
माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत का पैतृक गांव पेटवाड़ में भव्य सम्मान समारोह आयोजित
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने अपने गांव, शिक्षकों, माता-पिता, बुजुर्गों और ग्राम वासियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के संघर्षों को साझा करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद शिक्षकों की निष्ठा और बुजुर्गों के आशीर्वाद ने उन्हें आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा निवेश है और प्रत्येक परिवार को बच्चों की पढ़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली बच्चों को सामूहिक सहयोग से उच्च शिक्षा दिलाने का आह्वान किया तथा इसके लिए स्वयं आर्थिक सहयोग देने की भी घोषणा की। मुख्य न्यायाधीश ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बच्चे भविष्य में हरियाणा और देश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।
गांव का स्नेह और बुजुर्गों का आशीर्वाद उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी : मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत
उन्होंने युवाओं को सेना, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, सिविल सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं का और अधिक विकास होगा। उन्होंने आयोजन समिति, ग्रामवासियों और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव का स्नेह और आशीर्वाद उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि इसी स्कूल में दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। स्कूल से हमेशा लगाव रहेगा। उन्होंने कहा कि बेशक उस समय स्कूलों में सुविधाएं अधिक नहीं होती थी, लेकिन अध्यापकों में पढ़ाने के प्रति समर्पण बहुत अधिक था। उन्होंने याद करते हुए कहा कि इस स्कूल के बड़े हॉल में धान की पराली बिछाकर पढते थे और रात को भी अध्यापक काफी देर तक पढ़ाते थे, ताकि उनके स्कूल का परिणाम क्षेत्र के अन्य स्कूलों की तुलना में बढिय़ा आए।
इस दौरान गांव के विकास को लेकर बस स्टैंड के पास एक एकड़ जमीन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, नए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पुराने भवन को कंडम करवाकर नया भवन बनवाने, डोबा वाले तालाब के पीछे हर्बल पार्क बनवाने, ई-पुस्तकालय स्थापित करवाने, डोबा तथा डोबी तालाब का सौंर्दयकरण करवाने, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में सौलर पैनल लगवाने सहित कई मांगे रखी गई, जिन पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि कल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात हुई थी।
गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को मॉडल संस्कृति स्कूल बनवाया जाएगा
उन्होंने कहा था कि गांव की जो भी मांगे रखी जाएंगी, उन सभी को पूरा करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सीजेआई सूर्यकांत तथा अन्य अतिथियों को स्वागत किया। उन्होंने गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने की घोषणा की। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया। इससे पूर्व सीजेआई सूर्यकांत ने गांव पेटवाड़ स्थित बाबा श्रीराम मंदिर में जाकर माथा टेका।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत का स्वागत करते हुए कहा कि श्री सूर्यकांत से कई बार वार्तालाप हुआ है। उनकी बातों में गांव की खुशबू महसूस होती है। उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि न्यायमूर्ति सूर्यकांत का जीवन प्रेरणा का स्त्रोत है, इसलिए बच्चे इनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े और मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि मेहनत सफलता की कुंजी है। हमेशा लक्ष्य हासिल करने के लिए मेहनत और जुनून का रास्ता चुने।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मेहनत से हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। सीजेआई सूर्यकांत ने इस बात को साबित करके दिखाया है। आज मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत हर युवा के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह में गांव के विकास को लेकर जो मांगे रखी गई हैं, उन सभी मांगों को पूरा प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। सम्मान समारोह के दौरान बच्चों ने अपने हाथों से बनाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पेंटिंग को भीड़ के बीच से अपने हाथों में उठाकर दिखाया। सीजेआई सूर्यकांत की नजर जैसे ही बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने हाथ हिलाकर बच्चों को मंच पर बुलाया और दुलार करते हुए सम्मानित किया।
बच्चों ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत के साथ सेल्फियां भी ली। कार्यक्रम के दौरान सीजेआई सूर्यकांत की धर्मपत्नी सविता वशिष्ठ को भी गांव की ओर से सम्मानित किया गया। गायक लोकेश शर्मा ने सीजेआई सूर्यकांत के सम्मान में उनके जीवन पर आधारित गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शील नागू, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हरसिमरन सिंह सेठी, हिसार डिवीजन की प्रशासनिक न्यायाधीश अलका सरीन, हिसार की जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक, एडीजे निशांत शर्मा, सीजेएम अशोक कुमार, सीजेएम राजीव श्योकंद, कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, विधायक रणधीर पनिहार, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, उपायुक्त राहुल नरवाल, पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, एसडीएम विकास यादव, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, हांसी बार एसोसिएशन प्रधान पवन रापडिय़ा, हिसार बार एसोसिएशन प्रधान संदीप बुरा, मास्टर ऋषिकांत, मास्टर फुलकुमार, सरपंच प्रतिनिधि सतबीर सिंह तथा कई न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारी तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Hansi Narnaund News : देश के माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि हांसी में शीघ्र ही सेशन डिवीजन स्थापित की जाएगी। हांसी को प्रदेश का 23वां जिला बनाने के बाद यहां हांसी वासियों के लिए एक और सुविधा होगी। आमजन को न्याय पहुंचाने की दिशा में यह डिवीजन महत्वपूर्ण साबित होगी।
नारनौंद में उपमंडलीय न्यायालय का हुआ शुभारंभ, न्यायिक परिसर का किया शिलान्यास
Haryana Aaj ki Taaja Khabar: न्यायमूर्ति सूर्यकांत नारनौंद स्थित उपमंडल न्यायिक परिसर में नारनौंद उपमंडल न्यायालय के शुभारंभ तथा उपमंडल न्यायिक परिसर के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं तथा गणमान्य नागरिकों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि नारनौंद में उपमंडलीय न्यायालय की स्थापना होना हर्ष का विषय है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे न्याय को हर गरीब व्यक्ति के द्वार तक लेकर जाएंगे। संविधान में सभी को एक समान रूप से न्याय प्राप्त करने का अधिकार दिया है। न्यायपालिका द्वारा गरीब लोगों तक सुलभ न्याय देने के लिए कार्य किया जा रहा है।
CJI Suryakant statement in Hansi narnaund
न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने Hansi Narnaund में न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि न्याय के प्रति आस्था को और अधिक मजबूत रखते हुए समय पर न्याय पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। अधिवक्ता न्याय के सजग प्रहरी के तौर पर कार्य करते हुए बार के एथिक्स को याद रखें। विकास के साथ तकनीकी युग में अधिवक्ता स्वयं को तकनीकी ज्ञान से युक्त करें तथा न्यायपालिका में हो रहे विकास से स्वयं का अपडेट रखें। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता सकारात्मक सोच के साथ लंबित मामलों को निपटाए।
नारनौंद कोर्ट का 21 करोड़ से अधिक की धनराशि से होगा निर्माण
गौरतलब है कि नारनौंद उपमंडलीय न्यायिक परिसर पर 21 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। इस न्यायिक न्यायालय परिसर का निर्माण 7255.30 वर्ग मीटर अथवा 1.79 एकड़ में किया जाएगा। न्यायिक न्यायालय परिसर में भू-तल, प्रथम तल तथा द्वितीय तल पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। भू-तल पर न्यायालय कक्ष, साक्षी कक्ष व अन्य कक्ष, प्रथम तल पर फैमिली कोर्ट, मध्यस्था कक्ष आदि तथा द्वितीय तल पर ममटी एवं मशीन रूम का निर्माण होगा।
Hansi Narnaund News : Haryana Aaj ki Taaja Khabar
नारनौंद बार एसोसिएशन की ओर से बार एसोसिएशन के प्रधान ज्ञान प्रकाश लोहन ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शील नागू व हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हरसिमरन सिंह सेठी, हिसार डिवीजन की प्रशासनिक न्यायाधीश अलका सरीन, हिसार की जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जरनल चंद्रशेखर, हांसी के उपायुक्त राहुल नरवाल, पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, एसडीएम विकास यादव, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गगनदीप मित्तल, उपमंडल न्यायिक न्यायाधीश आशुतोष, सीजेएम अशोक कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, सचिव सुनिल पनिहार, संयुक्त सचिव जितेंद्र खरब, लाइब्रेरियन अमन ढांडा सहित हांसी व नारनौंद बार एसोसिएशन के अधिवक्ता व संबंधित न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
Narnaund News: भारत के मुख्य न्यायधीश सूर्यकांत शनिवार को नारनौंद पहुंचें। यहां पर चीफ जस्टिस सूर्यकांत नारनौंद में अस्थाई कोर्ट का शुभारंभ किया और कोर्ट परिसर की आधारशिला रखी। उनका नारनौंद और पैतृक गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
उसके बाद चीफ जस्टिस सूर्यकांत बरवाला पहुंचें और यहां पर उप मंडल कोर्ट की आधारशिला रखी। यहां से वह अपने शहर नारनौंद पहुंचें और यहां पर अपनी मित्र मंडली से मुलाकात की। सीजेआई सूर्यकांत ने नारनौंद में अस्थाई कोर्ट का शुभारंभ किया। साथ ही नए को भवन की आधारशिला रखी। यहां पहुंचने पर उनका ढोल नगाड़ों और फूलों से जोरदार स्वागत किया गया। चीफ जस्टिस के साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, अरविंद शर्मा सहित जिला सैशन जज व हाईकोर्ट के जज मौजूद रहे।
उसके बाद Chief justice of India Suryakant अपने पैतृक गांव पेटवाड़ पहुंचे। मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद उनका अपने गांव का पहला दौरा है और यहां पर ग्रामीणों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके सम्मान में गांव के स्टेडियम में एक समारोह आयोजित किया गया है साथ ही वह अपने उसे स्कूल में भी गए, जहां पर उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा की थी। इसके अलावा वह यहां पर अपने पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा परिजनों से मुलाकात की। ग्रामीणों द्वारा उनका पूरा मान-सम्मान किया गया।
सीजेआई सूर्यकांत का हरियाणा दौरे का दूसरा दिन है। शनिवार की दोपहर को चीफ जस्टिस हिसार राजकीय कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत करेंगे। यहां वह अपने पुराने सहपाठियों और गुरुजनों से भी मुलाकात करेंगे। इसी कॉलेज से चीफ जस्टिस ने अपनी बीए की पढ़ाई पुरी की थी।
Latest News Hansi: भारत के माननीय मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ( CJI Suryakant ) ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अधिवक्ता आधुनिक तकनीकों को अपनाएं। न्यायपालिका में भी आधुनिक तकनीकों का तेजी से इस्तेमाल बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न भाषाओं में न्यायालयों के फैसलें का अनुवाद कर लोगों तक पंहूचाया जा रहा है ताकि आमजन इन फैसलों को आसानी से समझ सकें।
वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अधिवक्ता अपनाएं आधुनिक तकनीक
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत शुक्रवार को हांसी बार एसोसिएशन द्वारा स्थानीय न्यायिक परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि भारतीय न्यायपालिका ने विश्वभर में आधुनिक तकनीक का सबसे ज्यादा लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि न्यायालयों में बढ़ते दबाव के दृष्टिगत आवश्यक संसाधन व सुविधाएं जुटाई जा रही है। जनता को देश की न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है। देश व राज्य में न्यायिक व्यवस्था का प्रसार हुआ है।
उन्होंने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होने से विदेशी निवेश बढ़ा है तथा इससे वाणिज्यिक वाद भी बढ़े है। अधिवक्ता स्वयं को आधुनिक तकनीक से लैस करें तथा स्वयं को अपडेट रखें। देश में विवादों का स्वरूप बदल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अपराध का ग्राफ व नेचर भी बदला है, साईबर अपराध विशेषकर डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ रहे है, इनसे निपटने के लिए अधिवक्ताओं को हर हाल में आधुनिक तकनीक को अपनाना होगा। उन्होंने कहा आमजन को न्याय दिलवाने में अधिवक्ताओं की बड़ी भूमिका है।
हांसी मेरी जन्म व कर्म भूमि, यहां के लोगों की भलाई के लिए करेंगे हर संभव प्रयास: मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत
देश के मुख्य न्यायाधीाश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए हांसी को जिला बनाने का कार्य किया है। यहां पर सेशन डिविजन स्थापित करने की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों ने जमीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश से कहा कि वे हांसी न्यायिक परिसर में ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध करवाएं ताकि अधिवक्ता इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका द्वारा जिला में अधिवक्ताओं को न्याय परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि आज उनको न्यायिक सेवा में 22 वर्ष पूर्ण हुए है। उन्होंने हांसीवासियों को हांसी को प्रदेश का 23वां जिला बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश ने न्यायिक व्यवस्था में नाम कमाया है। उन्होंने उपस्थित गण का आह्वान करते हुए कहा कि वे जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करें तथा स्वयं को मजबूत कर इन चुनौतियों पर जीत हासिल करें।
हांसी जिला बार एशोसियशन के प्रधान पवन रापडिय़ा ने मुख्य न्यायाधीश व अन्य अतिथिगण का स्वागत किया। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री सूर्यकांत को पगड़ी, पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। एडवोकेट सुमन ने मुख्य न्यायाधीश की धर्मपत्नी सविता वशिष्ठ को पगड़ी, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। परीशा ने हांसी व हिसार के प्रशासनिक जज अलका सरीन को शॉल, पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंट किया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गौरव सैनी ने जिला व सत्र न्यायाधीश अलका मलिक व प्रशासनिक जज एच.एस. सेठी को पगड़ी, पटका व स्मृति चिन्ह भेंट किया।
हांसी के उपायुक्त डॉ. राहुल नरवाल ने देश के मुख्य न्यायाधीश को उनका चित्र भेंट किया तथा उपमण्डलाधीश राजेश खोथ ने मुख्य न्यायधीश को उनके स्वर्गीय पिता का चित्र भेंट किया। इससे पूर्व स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पंहुचने पर देश के मुख्य न्यायधीश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, स्थानीय विधायक विनोद भ्याणा ने मुख्य न्यायाधीश को पुष्पगुछ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गगनदीप मित्तल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश इशा खत्री, एसीजेएम अनुराधा सहित वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी व अधिवक्तागण मौजूद थे।
Latest News Hansi DC राहुल नरवाल ने पदभार संभालते ही पहले दिन समाधान शिविर में आए लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी योजना का कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। परिवार पहचान पत्र में इनकम को लेकर आने वाली शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी स्पॉट पर जाकर रिपोर्ट तैयार करें ताकि परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई इनकम का सही ढंग से वेरिफिकेशन हो सके।
कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी कल्याणकारी योजना के लाभ न रहे वंचित, परिवार पहचान पत्र में आय को लेकर प्राप्त आवेदनों की अधिकारी स्पॉट पर जाकर करें रिपोर्ट : डीसी राहुल नरवाल
राहुल नरवाल वीरवार को जिला उपायुक्त का पदभार ग्रहण करने के उपरांत आयोजित समाधान शिविर में जन समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने प्रस्तुत सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक समस्या के तह में जाकर त्वरित आधार पर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने समस्याओं को लेकर समाधान शिविर में आने वाले लोगों से भी कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हो तो एक बार सूचित अवश्य करें।
डीसी ने खेत की सिंचाई के लिए नहरी पानी बंद होने को लेकर रखी गई शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए कि वह तुरंत मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन बनवाने को लेकर प्रस्तुत आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की अगर कागजात पूर्ण है तो तुरंत पेंशन बनवाना सुनिश्चित करें ।अगर पेंशन नहीं बन सकती है तो आवेदक को कारण बताकर संतुष्ट करें।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक जिला स्तरीय कार्यालय स्थापित नहीं हो जाते तब तक वह वरिष्ठ अधिकारी की तरह ही कार्य करते रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सप्ताह में सोमवार तथा वीरवार को समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही उन्होंने शहर तथा सदर थाना प्रभारियों को भी समाधान शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
समाधान शिविर में एसडीएम राजेश खोथ, तहसीलदार अनिल कुमार बिढान, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी प्रतीक्षा सांगवान तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।