Haryana Rewari News Today : single use plastic chalan
Rewari News Today : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व नगर परिषद की टीम ने रेवाड़ी शहर के मुख्य बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक भंडारण करने वाले दुकानदारों के चालान काटे। डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार क्षेत्रीय अधिकारी निपुण गुप्ता की देखरेख में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने 7 दुकानदारों के 15000 रुपए के चालान किए। वहीं, उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक न बेचने की सख्त हिदायत दी। विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व नगर परिषद की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
क्षेत्रीय अधिकारी निपुण गुप्ता ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रेवाड़ी व नगर परिषद कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने रेवाड़ी शहर के मुख्य बाजार में दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 7 दुकानदारों के सिंगल यूज प्लास्टिक के रूप में पॉलीथिन आदि भंडारण करने पर चालान किए व प्लास्टिक सामग्री भी जब्त की। उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) व नगर परिषद की टीम ने वर्ष 2025 में कुल 273500 रुपए के 254 चालान किए जा चुके हैं। उनकी यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
क्षेत्रीय अधिकारी गुप्ता ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है अपितु कई प्रकार की बीमारियां पनप रही हैं। इसके चलते सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से बैन लगाया है। प्लास्टिक का प्रयोग मानव व पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है इसलिए प्लास्टिक की जगह कपड़े, कागज और जुट से बने थैलों का इस्तेमाल करें। जब भी बाजार में कोई वस्तु खरीदने जाए तो अपने साथ कपड़े का थैला लेकर जाएं जिससे की आपको प्लास्टिक की थैलियों में सामान न लाना पड़े। दुकानदार से सामान खरीदते समय उससे कपड़े या कागज से बने थैलों में ही समान लें। खाने की वस्तुओं के लिए स्टील या फिर मिट्टी के बर्तनों को प्राथमिकता दें।
हरियाणा आज के ताजा समाचार : –
रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा ने दिए निर्देश, आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम,
जुलाना अनाज मंडी में आढ़ती की दुकान से लाखों रुपए चोरी, 24 घंटे से पहले पुलिस ने किया पर्दाफाश,
जींद में चरस/सुल्फा तस्करी का पर्दाफाश, मुख्य तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार,
आदमपुर में हेरोइन सप्लायर काबू, बड़े नेटवर्क का हो सकता है पर्दाफाश,