Hisar police action against drug smugglers, two arrested with heroin worth lakhs of rupees
लाखों रुपए कीमत की 64.14 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद
हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने अलग अलग जगह से दो व्यक्तियों को काबू कर लाखों रुपए कीमत का 64.14 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव पीरावाली से एक व्यक्ति काबू, 54.94 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद
नशा निरोधक टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर गांव पीरावाली से एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गांव पीरावाली निवासी अंग्रेज पुत्र प्रेम सिंह बताया। नियमनुसार उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार की मोजुदगी में तलाशी लेने पर उक्त प्रेम सिंह के कब्जे से एक थैली में 54.94 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बगमद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर अंग्रेज के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उसे गिरफ्त्तार किया गया है। आरोपी से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।
मोटरसाइकिल सवार काबू, 7.20 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद
हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्ता अस्पताल के सामने से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांव पीरावाली निवासी कुलबीर उर्फ बिट्टू उर्फ चिड़ा बताया। नियमनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मोजुदगी में तलाशी लेने पर उक्त कुलबीर उर्फ बिट्टू उर्फ चिड़ा के कब्जे से एक पॉलिथीन की थैली से 7.20 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा और मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर कुलबीर उर्फ बिट्टू उर्फ चिड़ा के खिलाफ थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उसे गिरफ्त्तार किया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.