Motorcycle thief caught in Hisar, three bikes recovered
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 3 मोटरसाइकिल बरामद। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारन, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार बस स्टैंड चौकी पुलिस ने 10 अक्टूबर को बस स्टैंड हिसार के पीछे से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गांव कंवारी निवासी अंकित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित 3 मोटरसाइकल बरामद की है।
मामले में जांच अधिकारी मुख्य सिपाही विजय कुमार ने बताया कि बस स्टैंड चौकी में रिवासा भिवानी निवासी संजय कुमार ने बस स्टैंड हिसार के पीछे से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 10 अक्टूबर की सुबह वह अपना मोटरसाइकल बस स्टैंड के पीछे खड़ा कर अपने निजी काम से गया था। बाद दोपहर वापस आया तो उसे मोटरसाइकल वहा नहीं मिला। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना शहर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी अंकित को गिरफ्तार किया है।

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी द्वारा चुराई गई तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद मोटरसाइकिल बारे पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी ने एक मोटरसाइकिल बस स्टैंड हिसार के पीछे से , एक मोटरसाइकल जींद से चोरी की है। तीसरे मोटरसाइकिल बारे व अन्य मामलों में संलिप्तता बारे आरोपी से आगामी गहन पूछताछ जारी है।