नारनौंद

नारनौंद समाचार (Narnaund News) सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि क्षेत्र की सच्ची आवाज है। यहां सत्ता, प्रशासन और सिस्टम से जुड़े हर फैसले की जमीनी सच्चाई सामने लाई जाती है। नारनौंद में क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और इसका आम जनता पर क्या असर पड़ेगा—हर खबर इसी दृष्टिकोण से प्रकाशित की जाती है।

Narnaund News कैटेगरी में आपको मिलेंगी ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक उठापटक, किसान आंदोलन व मंडी भाव, सरकारी योजनाओं का विश्लेषण, और स्थानीय विकास कार्यों की पड़ताल। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि पाठकों को जागरूक और सशक्त बनाना है।

अगर आप Google पर Narnaund News, नारनौंद की ताजा खबर, या नारनौंद ब्रेकिंग न्यूज ( Narnaund breaking News) सर्च करते हैं, तो यह कैटेगरी आपको तेज, भरोसेमंद और निष्पक्ष जानकारी देने के लिए समर्पित है।

{
“@context”: “https://schema.org”,
“@type”: “NewsArticle”,
“mainEntityOfPage”: {
“@type”: “WebPage”,
“@id”: “https://www.haryana-news.in/hansi/”
},
“headline”: “Narnaund News “,
“description”: “Narnaund News, Abtak Haryana News पर नारनौंद की ताजा और विश्वसनीय खबरें पढ़ें। राजनीति, अपराध, शिक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले

Narnaund news today, Narnaund news today live, Narnaund news death, Narnaund Breaking News, Breaking News Narnaund, Latest Narnaund News Today, Narnaund Latest News in Hindi, Narnaund Crime News, Narnaund Chori News, Narnaund Person Missing, Narnaund Murder, Narnaund Road Accident News, Narnaund School News, Narnaund Accident News, Narnaund Police News, Narnaund Area Pin Code, Narnaund Area Village News, Narnaund Hospital News, Narnaund College, Kheri Chopta News, Koth Kalan Village News, Koth Kalan Baba kala Peer Math News, Narnaund School Result, Narnaund Girl Missing, Narnaund women Missing, Hansi News Today, Hansi ki Aawaj, HBN Hansi News, Hansi breaking News, Latest News in Hansi, news in Hansi, Hansi video news,Hansi समाचार,daily news,Hansi,Hansi breaking news,Hansi local news ,local news,Hansi लोकल न्यूज,लोकल न्यूज,Hansi न्यूज,news in Hissar, Hissar video news,Hissar समाचार,Hissar,Hissar breaking news,Hissar local news ,Hissar लोकल न्यूज, Hissar न्यूज,news in Haryana, Haryana video news,Haryana समाचार,Haryana,Haryana breaking news,Haryana local news,Haryana लोकल न्यूज,Haryana न्यूज, Uchana News, Hansi Hisar News,”,
“image”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”,
“author”: {
“@type”: “Person”,
“name”: “Sunil Kohar”,
“url”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”
},
“publisher”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Abtak Haryana News”,
“logo”: {
“@type”: “ImageObject”,
“url”: “https://www.haryana-news.in/”
}
},
“datePublished”: “2025-07-13”,
“dateModified”: “2025-07-13”
}

Hansi Narnaund News in Hindi : thurana village Loot

Narnaund News : हांसी जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के तौर पर कार्यरत एक युवक पर करीब एक दर्जन युवकों ने रास्ता रोककर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक का आरोप है कि हमलावर उसकी जेब से एक लाख रुपए निकाल कर ले गए और यह हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया है।

 

थुराना गांव में रास्ता रोककर युवक पर हमला

हांसी जिले के गांव थुराना निवासी संदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता है। 3 जनवरी को वह अपने खेत में मकान की नींव का काम करवा रहा था। वह ईंट भट्ठे के मालिक को ईटों के पैसे देने के लिए एक लाख रुपए लेकर खेत से घर की तरफ आ रहा था कि रविदास मंदिर के पास पहले से ही घात लगा कर बैठे मंजीत, हैप्पी, रमेश और बिल्लू ने उसका रास्ता रोक लिया।

 

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह उनके चुंगल से बचकर भागने लगा तो उनके दूसरे साथियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। उसके ऊपर लाठी डंडों और लोहे की जेली से हमला किया। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग उनकी तरफ आते दिखाई दिए तो मंजीत ने उसकी जेब से एक लाख रुपए निकाल लिए और जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपित हमलावर मौके से फरार हो गए।

 

संदीप पर हमले की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। संदीप ने बताया कि हमलावरों के हमले से उसके हाथ, सिर और पांव सहित शरीर के अनेक हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। संदीप ने बताया कि हमलावर जाते-जाते उसके मोबाइल फोन को भी तोड़ गए।

 

गांव थुराना में युवक पर हमले की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस नागरिक अस्पताल हिसार पहुंची। पुलिस ने संदीप के बयान पर गांव थुराना निवासी रमेश, हैप्पी, मंजीत, बिल्लू, मनोज, भानू, मोहित, साहिल व दो अन्य नकाबपोश युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

 

 

Narnaund Chori News : हांसी जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव में दो चोर खेतों में किसानों की बिजली की थ्री फेस केबल को काट रहे थे। इसी दौरान किसान खेत में पहुंच गए और दोनों चोरों को मौके पर ही दबोच लिया। किसानों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

 

Hansi News in Hindi : Narnaund Chori News ; राजथल गांव के खेतों में चोरी करते दो चोर काबू

सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरी की वारदातें बढ़ने लग गई है। चोरों के निशाने पर किसानों के खेतों में किसानों की बिजली के उपकरण सहित अन्य सामान है। हाल ही में नारनौंद उपमंडल के गांव राजथल के खेतों में दो कर किसानों के ट्यूबवेल पर लगे बिजली कनेक्शन के थ्री फेस की केबल को काट रहे थे। इसी दौरान किसान खेत में पहुंच गए और उन्होंने दोनों चोरों को मौके पर ही पड़ोसियों की मदद से दबोच लिया।

 

 

किसानों ने मौके पर पुलिस को बुलाकर दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने किस की शिकायत पर दोनों चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। किसानों द्वारा पकड़े गए चोरों की पहचान गांव सुलचानी निवासी साहिल और हांसी की दयाल सिंह कॉलोनी निवासी अंकित के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों से चोरी की अन्य वारदर्तों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। ताकि चोरी की अन्य वारदातों से भी पर्दाफाश किया जा सके। इसके अलावा इन दोनों चोरों से उनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

 

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव राजथल निवासी राकेश मान ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है और अपने खेत में गेहूं की फसल की बिजाई की हुई है। उसने गेहूं की फसल में सिंचाई करने के लिए पानी चलाया हुआ है। शनिवार के शाम को जब वह खेत में पानी को संभालने के लिए गया तो उसे अपने खेत में बने कमरे के पास एक मोटरसाइकिल खड़ा हुआ दिखाई दिया और उसके पास दो युवक दिखाई दिए।

 

राकेश मान ने बताया कि वह तुरंत थी अपने खेत में पहुंचा और दोनों चोरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने लगे परंतु आसपास के खेतों में मौजूद लोगों की मदद से उसने दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। जब उसने अपने खेत में बने कमरे के पास जाकर बारीकी से देखा तो उसके खेत में लगे बिजली कनेक्शन की थ्री फेस केबल को यह चोर काटकर प्लास्टिक के कट्टे में डाल चुके थे।

किसान राकेश मान ने बताया कि वहां पर मौजूद सभी किसानों ने जब उनकी तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टे से थ्री फेस की केबल, अटैची से बसोली, प्लास, पेचकस, छोटा डिजिटल कांटा सहित अन्य औजार बरामद हुए। किसानों ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों में काफी किसानों के खेतों में चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं।

 

राजथल व जींद जिले के पौंकरी खेड़ी के खेतों में चोरी

किसान राकेश मान ने बताया कि उसके खेत के पड़ोस में ही जींद जिले के गांव पौंकरी खेड़ी निवासी कृष्ण का खेत है। तीन दिन पहले ही उसके खेत से बिजली की मोटर, स्टार्टर, केबल और राजू के खेत से कस्सी, हुक्का व अन्य कृषि यंत्र चोरी करके कर फरार हो गए थे। किसान राकेश की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसानों द्वारा पकड़े गए दोनों चोरों को पुलिस हिरासत में लेकर नारनौद थाने पहुंची।

 

किसानों द्वारा पकड़े गए चोरों के खिलाफ नारनौंद थाने में चोरी का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आसपास के क्षेत्र में हुई चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों चोरों से चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश हो सकता है।

 

ये समाचार भी पढ़ें :

Haryana Breaking News: डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को मिली पैरोल; जनवरी आई की छाई बाहर, 25 जनवरी को MSG भंडारा,

 

CJI सूर्यकांत 10 जनवरी को नारनौंद कोर्ट का करेंगे शिलान्यास: पैतृक गांव पेटवाड़ में जाएंगे; Hansi News Today,

सोनीपत में INLD नेता की बर्बरता से हत्या : दिल्ली फार्म हाउस पर शव जलाने का प्रयास,

 

Hansi News Live: माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत 10 जनवरी को आएंगे अपने पैतृक गांव पेटवाड़ जाएंगे और नारनौंद में उपमंडलीय न्यायिक परिसर भवन का भी करेंगे शिलान्यास भी करेंगे। भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के दौरे के प्रबंधों को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक, पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन व एसडीएम विकास यादव ने किया समारोह स्थल का दौरा।

 

Hansi News live : CJI Suryakant visit to Narnaund

पक भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के 10 जनवरी को गांव पेटवाड़ तथा नारनौंद के प्रस्तावित दौरे की तैयारी को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक, पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन तथा एसडीएम विकास यादव ने गांव पेटवाड़ का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। पेटवाड़ गांव के स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन होगा।

 


न्यायिक तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरे के दौरान रूट प्लान, वाहन पार्किंग, शौचालय, पेयजल, निर्बाध बिजली आपूर्ति सहित अन्य तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
एसडीएम विकास यादव ने इस दौरान बताया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश माननीय सूर्यकांत के दौरे को लेकर तेजी से प्रबंध किए जारहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्य न्यायाधीश 10 जनवरी को ही नारनौंद में उप मंडलीय न्यायिक परिसर भवन का शिलान्यास भी करेंगे।

Narnaund SDM ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक:

माननीय मुख्य न्यायाधीश के दौरे की तमाम तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के उद्देश्य को लेकर Narnaund SDM विकास यादव ने पेटवाड़ गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में जिला परिषद की उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा संबंधित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम ने सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की और दायित्वों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण अधीन विकास कार्यों को तेजी से पूरा करना सुनिश्चित करें।


Hansi SP अमित यशवर्धन ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, इसके लिए पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की जा रही है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक ने बताया कि पेटवाड़ गांव में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के लगभग 50 से भी अधिक माननीय न्यायाधीश इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

ग्रामीणों ने बताया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत का उनके पैतृक गांव पेटवाड़ में आगमन पर शानदार स्वागत किया जाएगा। इसके लिए तमाम तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत को मुख्य मंच तक बिन बांसुरी तथा ढोल नगाड़ों के बीच पूरे सम्मान के साथ लाया जाएगा। बिन बांसुरी तथा ढोल नगाड़ों की टीम पानीपत से बुलाई गई है।

 

 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंगलेश चौबे, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुदीप, न्यायाधीश अनुराधा , मा ऋषिकांत गांव के सरपंच सतबीर सिंह, मास्टर फूल कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Rohtak News Today : हरियाणा के रोहतक जिले के महम में एक युवक ने अज्ञात परिस्थितियों में सल्फास की गोली खाकर सुसाइड कर लिया। मृत युवक ने करीब 5 महीने पहले ही शादी हुई थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। ‌

 

Rohtak News Today : youth suicide in Meham News

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी जिले के गांव सिंघवा खास निवासी 25 वर्षीय भारत अपने परिवार के साथ पिछले कुछ समय से रोहतक जिले के महम कस्बे के वार्ड 14 में रह रहा था। भारत ने कई 5 महीने पहले दूसरे राज्य की एक युवती के साथ शादी की थी। शादी के बाद घर में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन अचानक भारत ने सल्फास की गोली खा ली।

 

सल्फास की गोली खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।‌

 

महम थाना पुलिस को मृतक भारत के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन भारत ने सल्फास खाकर आत्महत्या क्यों की है इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है इसके बारे में कुछ नहीं पता लेकिन वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था परंतु उसने अपने परेशानी की कोई वजह परिजनों को नहीं बताई।

 

महम थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। महम थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि भारत के सुसाइड करने को लेकर पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और इसी मानसिक परेशानी के चलते उसने सुसाइड किया है।

खरबला गांव में पुरानी रंजिश में हमला

Narnaund News Today : हांसी जिले के नारनौल उपमंडल के गांव में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में एक महिला सहित परिवार के कई सदस्य घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हांसी और हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल हमलावर सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

 

Narnaund News Today : Hansi district village kharbla Vivad

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी जिले के गांव खरबला में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर तलवार कशी और लाठी डंडों से हमला करने का आरोप लगाया गया है। इस हमले में घायलों को उपचार के लिए हांसी के हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने दो की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।

 

बास थाना पुलिस को दिए बयान में खरबला निवासी कश्मीर ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर में मौजूद था कि तभी पड़ोस में रहने वाले धर्मबीर, मैनपाल, महिपाल, आशीष व अन्य तेजधार हथियार लेकर उसके घर में घुस गए। घर में घुसते ही उन्होंने उन सभी पर हमला कर दिया। इस हमले में उसे वह उसके बच्चों को गंभीर चोटे आई। उनके झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर मौके से फरार हो गए।

 

महिपाल गुट द्वारा किए गए हमले में उसे, उसके बेटे साहिल, पुत्रवधू शील व बेबी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के सदस्यों ने उन्हें उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टर में शील और बेबी की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। ‌इस हमले में डॉक्टर ने कश्मीर के शरीर पर पांच चोटों की पुष्टि की है जबकि सेल के शरीर पर तीन चोटों की पुष्टि की गई है। वहीं बेबी को एक जगह चोट लगी है।

 

खरबला गांव में हुए हमले की सूचना मिलते ही बस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कश्मीर की शिकायत पर महिपाल, मैनपाल, आशीष, धर्मबीर, धर्मराज, राहुल, प्रवीण, पवन और दिनेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 333, 191 (2), 190 की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। कश्मीर के मुताबिक उसे पर यह हमला 26 दिसंबर 2026 की शाम को किया गया।

 

इस संबंध में बास थाना के अंतर्गत आने वाली सोरखी पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि खरबला गांव में दो गुटों के झगड़े की सूचना मिली थी। जिसमें एक गुट के चार सदस्यों को चोट लगने की सूचना मिली थी और उसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।

 

Latest News Hisar: सोनीपत में आयोजित तीन गोत्रों की पंचायत में चुने गए नवनियुक्त प्रधान उम्मेद सिंह कोहाड़ बुधवार को हिसार पहुंचे। यहां पर अनेक स्थान पर शिरकत की। उन्होंने कोहाड़, नांगल, जाट्टान गौत्र के लिए गौत्र के बुद्धिजीवी जीवों के साथ आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।

 

Latest News Hisar Haryana : Haryana Kohar gotra statement

इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग में एसडीओ सत्यवीर कोहाड़ राजपुरा, मय्यड़ गांव में शहीद जोगेंद्र कुंडू, भिवानी जिले के झूली गांव के जलबीर नांगल के निधन पर शौक प्रकट करने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी से उभरने के लिए खाप की तरफ से हर संभव कोशिश और मदद देने का आश्वासन दिया। ‌

 

कोहाड़ नांगल जाट्टान गौत्र के प्रधान उम्मेद सिंह कोहाड़ ने कहा कि खाक के लोगों ने विचार किया है कि हमारे युवाओं को हमारे संस्कृति और सभ्यता के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही हमारे तीनों गौत्रों के आपसी भाईचारे और एक होने का पाठ पढ़ाया जाएगा। क्योंकि सुनाने में आया है कि जागरूकता और अज्ञानता के अभाव में अब तो कुछ लोग आपस में रिश्ते कर चुके हैं जो कि समाज के लिए घातक है।

 

उन्होंने कहा कि तीनों गोत्रों के लोगों के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों को बेटी बचाने के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा मरणोपरांत भोज, दहेज प्रथा सहित अनेक समाज कुरीतियों के प्रति गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसके साथ ही युवाओं को पेड़ पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के फायदे भी बताए जाएंगे ताकि आने वाली पीढ़ियां अपना जीवन स्वस्थ रूप से व्यतीत कर सकें। ‌

उन्होंने कहा कि शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में देर रात तक डीजे बजाना कानूनी रूप से ही नहीं बल्कि शारीरिक रूप से भी हानिकारक है। इसको लेकर भी ख्वाब जल्दी रणनीतिक तय करके लोगों से अपील करेंगे की वह शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में तय समय-सीमा और निर्धारित आवाज में ही डीजे बजा सकते हैं। ताकि अन्य लोगों को इससे कोई परेशानी ना हो। क्योंकि डीजे की आवाज इतनी हानिकारक होती है कि इससे कई लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है और पशुओं को भी नुकसान पहुंचता है।

 

 

कोहाड़-नांगल-जाट्टान गौत्र के नवनियुक्त प्रधान उम्मेद सिंह कोहाड़ ने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हमारे गोत्र के गांव में एक आधुनिक लाइब्रेरी बनाने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है ताकि उस लाइब्रेरी के अंदर हमारे युवा, बेटे-बेटी शिक्षा ग्रहण कर रोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें। इसके साथी नशे से दूर रहने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

 

ये समाचार भी पढ़ें :- 

Latest News Haryana : सोनीपत में बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, एक दो बदमाश काबू, पुलिस पूछताछ में खुलासा

कोहाड़, नागल, जाटान के नव नियुक्त प्रधान उमेद सिंह कोहाड़ दिल्ली से हिसार दुख में शरीक होने मय्यड़ में शहीद जोगेंद्र, नहर कॉलोनी एसडीओ सत्यवीर सिंह कोहाड़ राजपुरा वाले, झूली जिला भिवानी जलबीर सिंह नागल के परिवारों की दुख की घड़ी में शामिल हुए और परिवारों को शांतवना दी।  आस्वस्थ किया प्रधान होने के नाते तीनों गोत्रों परिवार आपके साथ खड़े हैं। 

इस अवसर पर उनके साथ 360 गाँव के प्रधान सोलंकी, रणबीर नागल (बिजला), बलजीत मंगलापुरी दिल्ली, मास्टर सरजीत कोहाड, बलराम नागल, नरेश नागल, प्रदीप कोहाड़ राजली, शमशेर कोहाड़ राजली, गल्लू पुट्ठी, मेवा कोहाड़ ईश्रवाल, सत्यवान कोहाड़ मायड़, जोगेंद्र कोहाड़ किसान नेता, कर्नल हवा सिंह जाटान, राजबीर कोहड़ खानपुर, पीरथी कोहाड़ बधावड़, कुलबीर एडवोकेट, प्रदीप कुहाड़वास, सुभाष कोहाड मायड़ आदि साथ में थे।

 

 

Hansi News Today : पिछले 5 दिनों से खुशी नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं और कॉलेज प्रबंधकों के बीच का विवाद गर्माया हुआ है। छात्राएं अपने ही कॉलेज के चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। बुधवार को छात्राओं के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष को एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार कर लिया। जबकि पिछले कई दिनों से छात्राओं के साथ यौन उत्पीडन का मुद्दा उठाया जा रहा था।

Khushi Nursing College chairman Jagdish Goswami arrest : Hansi News Today

 

खुशी नर्सिंग कॉलेज का चेयरमैन  गिरफ्तार: छात्राओं के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज; Hansi News Today

खुशी नर्सिंग कॉलेज कागसर विवाद पिछले कई दिनों से newspapers की सुर्खियां बना हुआ है। आखिरकार बुधवार को पुलिस ने धरना दे रही आठ छात्राओं के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए गए। जिनमें से एक छात्रा ने जाति सूचक गालियां देने सहित अनेक गंभीर आरोप लगाए गए। कुछ छात्राओं ने उनके गुप्तांग से छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए गए हैं। लेकिन छात्राओं के बयान और उनकी भाषा की गोपनीयता का ख्याल रखते हुए हम अपने न्यूज़ में प्रकाशित नहीं कर सकते।

पुलिस ने Khushi Nursing College kagsar के चेयरमैन जगदीश गोस्वामी को छात्राओं से यौन उत्पीड़न मामले में नहीं बल्कि एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किए गए मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया है।

हांसी जिले के गांव कागसर स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज विवाद गहराया हुआ है। कॉलेज में नर्सिंग की छात्राओं ने अपने ही कॉलेज के चेयरमैन जगदीश गोस्वामी पर यौन उत्पीड़न सहित अनेक गंभीर आरोप लगाए थे। यह मामला पिछले करीब 1 महीने से तुल पड़े हुए था। लेकिन महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद मामला कुछ ठंडा पड़ गया था। परंतु छात्राओं ने महिला आयोग और स्थानीय प्रशासन की अलग-अलग रिपोर्ट होने पर आपत्ति जताते हुए कॉलेज परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

 

 

खुशी नर्सिंग कॉलेज का चेयरमैन  गिरफ्तार: छात्राओं के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज; Hansi News Today

कॉलेज की छात्राओं का आरोप था कि प्रशासन कॉलेज के अध्यक्ष और प्रबंधन कमेटी को बचाने का प्रयास कर रहा है। इसको लेकर कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली दर्जनों छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर धरना शुरू कर दिया था। पिछले तीन दिनों से छात्राओं का धरना राजनीतिक मंच भी बन गया और इनेलो पार्टी सहित खाप पंचायतें और किसान संगठन छात्राओं के धरने कूद गए।

 

वहीं छात्राओं के धरने प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर स्थानीय कांग्रेस विधायक सहित अनेक नेताओं के मुंह पर लगी पट्टी का फोटो खूब वायरल होने लगा। फोटो वायरल होने के बाद विधायक धरना स्थल पर पहुंचे। उसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो वायरल होने लगी कि कांग्रेस विधायक को विधायकी का खुमार चढ़ गया है। अब उन्हें छात्राओं की कोई पीड़ा नजर नहीं आ रही बल्कि समझौता करवाने के लिए दबाव बनाते नजर आए।

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पोस्टों के मुताबिक कांग्रेस विधायक बार-बार समझौता करने के लिए छात्राओं पर दबाव बना रहे थे और जब बीच में इनेलो नेता उमेद लोहान ने बोलने का प्रयास किया तो वह बार-बार उन्हें ठोकते रहे जिस पर उम्मीद को हमने उन्हें आखिरकार हड़काना पड़ा। एक वीडियो में तो विधायक यह कहते हुए सब सुनाई दे रहे हैं कि यह धारणा पिछले तीन दिनों से चल रहा है और अब 15 मिनट पहले आकर वह यहां पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास ना करें।

 

जबकि इन वायरल वीडियो के बाद हल्के के लोगों सहित सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि चुनावक समय और अब की भाषाम में जमीन आसमान का अंतर आ गया है। पहले लोगों से हाथ जोड़कर और बुजुर्गो के पांव पकड़ कर वोट मांगने वाला आज दीपक का विधायक होने के बाद भी धमकाने लग गया है कोई उनसे पूछने वाला हो कि पिछले 25 दिनों से चल रहे छात्राओं के आंदोलन में वह कब पहुंचे।

वीडियो में नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पुलिस ने लाठी चार्ज इसलिए किया कि कुछ शराब पिए हुए थे। लेकिन यह साफ नहीं सुनाई दे रहा कि धरना प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने शराब के नशे हंगामा किया या कोई ओर शराब बवंडर कर गया। हरियाणा न्यूज़ अब तक इन किसी भी आरोपी की पुष्टि नहीं करता और ना ही इनकी तकदीश करता है बल्कि यह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पोस्ट के मुताबिक है।

 

 

इतना जरूर है कि छात्राओं का धरना प्रदर्शन पिछले कई दिनों से चल रहा है लेकिन कांग्रेस विधायक इस धरने पर दर्शन पर 29 दिसंबर सोमवार को ही पहुंचे हैं। इससे पहले छात्राओं ने उन्हें जबरदस्ती धरना स्थल से उठाने का प्रयास करने और भगा भगा कर पीटने का आरोप प्रशासन पर लगाया जा चुका है।

कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ और इनेलो नेता उमेद सिंह लोहान की तीखी बहस का वीडियो, कैसे विधायक जस्सी पेटवाड़ छात्राओं के हित का ध्यान रख रहे हैं? 

खुशी नर्सिंग कॉलेज का चेयरमैन  गिरफ्तार: छात्राओं के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज; Hansi News Today

 

 

 

Hisar News Today : हरियाणा पहचान पत्र ( Family Id Haryana ) में अवैध तरीके से संशोधन करने के मामले में साइबर थाना हिसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपित को नारनौद से गिरफ्तार किया है।

Hisar News Today: Family Id Haryana update illegally

 

हिसार साइबर थाना पुलिस ने अवैध तरीके से परिवार पहचान पत्र अपडेट ( Family Id Haryana update ) कर गलत जानकारी देकर धोखाधड़ी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए हांसी जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव माजरा ( माजरा प्याऊ ) सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सोनू कुमार पर आरोप है कि उसने कमीशन के आधार पर एक महिला का फर्जी लेबर कार्ड बनाया था। ‌


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी सोनू कुमार से पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस अब तक सात अर्बन को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।


गौरतलब है कि यह मामला अतिरिक्त उपायुक्त-कम-जिला नागरिक संसाधन एवं सूचना अधिकारी, हिसार द्वारा थाना उकलाना में दर्ज कराई गई शिकायत से संबंधित है। शिकायत में बताया गया था कि कुछ सीएससी संचालकों द्वारा परिवार पहचान पत्र ( Family Id Haryana update ) के प्रतिबंधित मॉड्यूलों‌ जैसे व्यवसाय परिवर्तन, फैमिली आईडी स्प्लिट, लेबर कार्ड अप्रूवल आदि में गैर-अधिकृत और अवैध रूप से संशोधन कर आमजन से अवैध धन वसूली की जा रही है। जिसके बारे थाना उकलाना में संबंधित धाराओं के तहत 14 अप्रैल 2023 को मुकदमा दर्ज किया गया था।

 

जांच में सामने आया कि आरोपीगण द्वारा सुनियोजित तरीके से फैमिली आईडी डेटा (Family Id Haryana update ) में छेड़छाड़ की गई। जोकि हरियाणा परिवार पहचान अधिनियम, 2021 के सेक्शन 35 एवं 36 के तहत गंभीर दंडनीय अपराध है। इस प्रकरण में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों, तकनीकी माध्यमों तथा लेन-देन से जुड़े पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

खुशी नर्सिंग कॉलेज विवाद को लेकर घेराव की चेतावनी

Latest News Haryana : Khushi Nursing College विवाद गहराता जा रहा है, छात्राओं की पीड़ा भले ही सरकार और प्रशासन नहीं समझ रहा परंतु किसान संगठन और खाप पंचायत ने अब इन छात्रों का बीड़ा उठाने का संकल्प किया है। इस मामले में सरकार को घरने के लिए राजनीतिक दलों के नेता भी कूद पड़े हैं।

 

Khushi Nursing College Vivad latest News

खुशी नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं के बीच की दरार लगातार बढ़ती जा रही है। कॉलेज प्रबंधन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है और छात्राएं पीछे हटने को राजी नहीं है। स्थानीय प्रशासन की कमेटी ने कॉलेज पर लगाए आरोपों को अपनी रिपोर्ट में सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद छात्राओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

Nursing college student protest Haryana 

छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज के बाहर धरना स्थल से पुलिस ने उन्हें के दिया तो वह 5 किलोमीटर दूर पैदल चलकर गांव राजथल पहुंची और ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई। सोशल मीडिया पर दिन भर छात्राओं और प्रशासन के बीच ग्रामीणों की मौजूदगी में बातचीत का सिलसिला जारी रहा लेकिन कोई परिणाम निकलकर सामने नहीं आया। छात्राओं की समस्याओं को सुलझाने के लिए खुद एसडीएम विकास यादव पहुंचे और छात्राओं को न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया लेकिन छात्राएं अपनी बात पर अड़ी रही।

 

छात्राएं प्रशासन पर आरोप लगा रही थी कि उनके परिजनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उन पर भी धरना उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन गांव राजथल में ग्रामीणों के बीच प्रशासन से हुई बातचीत में ऐसा कोई भी तथ्य उभर कर सामने नहीं आया जिसमें यह साबित हो की पुलिस ने छात्राओं के परिजनों को हिरासत में लिया है।

छात्राओं की बात सुनने पर लगा कि किसी ने छात्राओं को भड़काने के लिए यह अफवाह फैला दी कि उनके परिजनों को पुलिस प्रशासन ने हिरासत में ले लिया है जिससे छात्राओं और प्रशासन के बीच की दूरी बढ़ गई। लेकिन इस बात में यह जरूर सामने आया कि महिला आयोग ने कालेज प्रबंधन पर छात्राओं के साथ गलत व्यवहार सहित अनेक गंभीर आप अपनी रिपोर्ट में लगाए हैं लेकिन प्रशासन ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया है। प्रशासन की यह रिपोर्ट गलत है यह सही है इसका तो हम फैसला नहीं करते लेकिन इसके बाद बवाल बढ़ गया है।

गांव राजथल में छात्राओं के समर्थन में सतरोल खाप, बारह खाप सहित किसान संगठनों के लोग पहुंचे और छात्राओं को दोबारा खुशी नर्सिंग कॉलेज के बाहर धरना स्थल पर लेकर पहुंच गए। उन्होंने वहां पर टेंट लगवा कर धरना शुरू कर दिया और प्रशासन को चेतावनी दी कि खाप पंचायत में चेतावनी दी है कि अगर छात्राओं की समस्या का समाधान और उन्हें 2 जनवरी की सुबह तक नहीं मिला तो 2 जनवरी को एसडीएम और डीएसपी कार्यालय का घेराव कर देंगे।

 

शिक्षण संस्थानों में बैठे राक्षस तो कैसे बेटी बच पाएंगी और पढ़ पाएंगी – अभिमन्यु कोहाड़

Khushi Nursing College के बाहर चल रहे धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि छात्राओं की लड़ाई कॉलेज परिसर के अंदर की थी। लेकिन जब से छात्राओं को कॉलेज में हरासमेंट किया गया है और उन्हें अपनी आवाज उठाने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो यह लड़ाई अब उन छात्राओं और उनके परिजनों की नहीं बल्कि यहां के मौजूद लोगों की है। क्योंकि बहन बेटियां सबकी एक होती हैं। अब उनकी लड़ाई किसान का खाप पंचायत के साथ मिलकर लड़ेंगे और बेटियों को न्याय दिलाने का काम करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि ऐसे ऐसे राक्षस शिक्षण संस्थान खोले बैठे हैं जिनकी जगह इन शिक्षण संस्थानों में नहीं बल्कि जेल के अंदर होनी चाहिए। लेकिन आज ऐसा समय आ गया है कि महिलाओं और बेटियों पर अत्याचार करने वाले खुले आम ऐसो आराम की जिंदगी जी रहे हैं और पीड़ित महिलाओं व बेटियों को न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर किया जाता है। जब तक ऐसे रक्षा खुलेआम घूमते रहेंगे तब तक सरकार के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ नारे का कोई औचित्य नहीं है। क्योंकि ऐसे राक्षसों का शिकार होकर ना ही तो बेटी बच पाएंगी और ना ही पढ़ पाएंगी।

 

महिला आयोग की रिपोर्ट को झूठ साबित कर रहा प्रशासन – उमेद लोहान

Khushi Nursing College छात्राओं के धरने पर पहुंचे इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद सिंह लोहान ने कहा कि राज्य की महिला आयोग का पद एक संवैधानिक पद होता है और प्रदेश के बड़े-बड़े अधिकारी उसके नीचे काम करते हैं। उसे महिला आयोग की चेयरपर्सन ने खुशी नर्सिंग कॉलेज की कर्मियों को उजागर किया था और छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपी को सही पाया गया। लेकिन स्थानीय प्रशासन कॉलेज की कमियों को छुपाने के लिए अपनी रिपोर्ट में इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

उमेद लोहान ने कहा कि खुद महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कालेज परिसर का निरीक्षण कर छात्राओं के यौन शोषण के आरोपों की पुष्टि अपनी रिपोर्ट में भी की है और मीडिया में भी इसको लेकर बयान दिया है। जब किसी स्थानीय प्रशासन की कमेटी ऐसे किसी भी आप को सिरे से खारिज कर चुकी है। प्रशासन की दोहरी-दोहरी रिपोर्ट यह साबित कर रहे हैं की दाल में कुछ काला है।

उन्होंने कहा कि Khushi Nursing College में छात्राओं के साथ क्या ज्यादती हुई है इसका तो उन्हें नहीं पता लेकिन धरना स्थल से छात्राओं को भागने के लिए मजबूर किया गया और उनके पीछे पुलिस ने गाड़ी लगाई इसमें कोई दो राय बात नहीं है।

 

पैसे की ताकत की धमकी पहले ही दे चुका है कॉलेज अध्यक्ष – छात्राएं

Khushi Nursing College की छात्राओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब उन्होंने कालेज प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाने शुरू की थी तभी कॉलेज के अध्यक्ष ने धमकी दी थी कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता उनके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है और वह रुपए के दम पर सब कुछ खरीद सकता है।  उसे समय तो उन्हें एहसास नहीं हुआ था कि रुपए में इतनी ताकत होती है कि कानून भी उसके आगे सिर झुका लेगा। लेकिन अब प्रशासन की रिपोर्ट और उसके रवैया से यह लग रहा है कि कॉलेज अध्यक्ष जगदीश गोस्वामी की बहुत-बहुत ऊपर तक है और वह पैसे के दम पर उनकी आवाज को दबा सकता है।

 

दो जनवरी को एसडीएम कार्यालय का घेराव – सुरेश कोथ

किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने छात्राओं को जबरदस्ती धरने से उठाकर खेतों की तरफ भागने को मजबूर कर दिया और छात्राओं को मजबूरन पास के गांव में जाकर शरण लेनी पड़ी। लेकिन अभी है मामला इन छात्राओं का नहीं और ना ही कागसर गांव का है। अब छात्राओं की लड़ाई किसान संगठन और खाप पंचायत लड़ेंगी। अगर 1 जनवरी की शाम तक छात्राओं की सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया और दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो 2 जनवरी को नारनौंद के एसडीएम और डीएसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

 

फजिहत झेलने के बाद धरने पर पहुंचे विधायक

सोशल मीडिया पर छात्राओं के धरने पर न पहुंचने को लेकर फजियत झेल रहे कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ भी सोमवार को छात्राओं के बीच धरने पर पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी। सोशल मीडिया पर पोस्टों पर कमेंट किया जा रहे हैं कि कॉलेज प्रशासन से चुनाव में जरूर मोटा चंदा लिया है इसलिए विधायक कुछ बोल नहीं पा रहे। खुशी नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखने को लेकर उनके मुंह पर लगी पट्टी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

इस बारे में जब खुशी नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष जगदीश गोस्वामी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्रशासन मामले की जांच कर रहा है जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कानून पर विश्वास जताया है। इस बारे में आगे कुछ भी बोलने से उन्होंने मना कर दिया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वह इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

 

नारनौंद के एसडीएम विकास यादव ने बताया कि कॉलेज की धरनारत छात्राओं के बीच जाकर उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी है और उनके समाधान की हर संभव कोशिश की जा रही है। रविवार को छात्राओं ने तीन मांगे रखी थी और शाम तक उनकी सभी तीनों मांगों को पूरा कर दिया गया था। स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रहा है।

Haryana Breaking News Today: Rakhigarhi Mahotsav samapan       

Haryana Breaking News Today : सिंधु-सरस्वती घाटी सभ्यता विश्व की सबसे प्राचीन और समृद्ध सभ्यताओं में से एक है। राखीगढ़ी में पुरातात्विक खुदाई के दौरान मिले साक्ष्य यह प्रमाणित करते हैं कि उस समय के लोग अत्यंत उन्नत, विद्वान और वैज्ञानिक सोच वाले थे। हमारे पूर्वजों की विद्वत्ता और संस्कृति पीढ़ी दर पीढ़ी हम तक पहुंची है, जिस पर हम सभी को गर्व होना चाहिए। उक्त शब्द राखी गाड़ी महोत्सव के समापन अवसर पर हिसार मंडल आयुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने कहे।


तीन दिवसीय ऐतिहासिक राखीगढ़ी महोत्सव का भव्य एवं रंगारंग समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में हिसार मंडल के आयुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त महेंद्र पाल द्वारा की गई। ( Latest News Rakhigarhi Mahotsav )

 


मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों और पर्यटकों को संबोधित करते हुए कहा कि राखीगढ़ी आकर उन्हें अत्यंत खुशी और गौरव की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे महोत्सव हमारी ऐतिहासिक धरोहर को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ( Rakhigadhi festival Latest News Today )

 


इस अवसर पर मंडल आयुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने तीन दिवसीय राखीगढ़ी महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर एवं नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही महोत्सव को सफल बनाने में कर्तव्यनिष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। ( Narnaund News Today )

 


समापन समारोह से पहले मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त रवि प्रकाश गुप्ता और उपायुक्त महेंद्र पाल ने खेल मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाडिय़ों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करने, अनुशासन बनाए रखने और खेल को खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया। इस दौरान खिलाडिय़ों ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सेल्फी ली तथा ग्रुपफोटो भी खिंचवाए, जिससे उत्साह का माहौल और भी बढ़ गया। ( Hisar News Today in Hindi )

 


मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त रवि प्रकाश गुप्ता तथा उपायुक्त महेंद्र पाल ने महोत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद करते हुए उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की जानकारी ली और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की सराहना की। अधिकारियों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। ( Rakhigadhi Mahotsav Sports result )

 


प्रदर्शनी स्टालों के निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने उपायुक्त महेंद्र पाल से बातचीत करते हुए राखीगढ़ी महोत्सव की जमकर सराहना की। नागरिकों ने बताया कि इस महोत्सव के माध्यम से उन्हें सिंधु-सरस्वती घाटी सभ्यता एवं संस्कृति और पुरातात्विक धरोहर से जुड़ी कई नई और महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं। ( Hansi News Today )

 

उन्होंने महोत्सव को लेकर किए गए प्रशासनिक प्रबंधों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर उपायुक्त महेंद्र पाल ने युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं से संवाद कर न केवल उनका फीडबैक लिया, बल्कि आगामी वर्ष आयोजित होने वाले राखीगढ़ी महोत्सव को और अधिक भव्य एवं बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। उन्होंने छोटे बच्चों को दुलार कर उनका उत्साह भी बढ़ाया। ( Hansi Breaking News )

 

 


राखीगढ़ी महोत्सव में आयोजित 65 किलोग्राम भार के कुश्ती मुकाबले में मिर्चपुर गांव के खिलाड़ी संदीप प्रथम स्थान पर रहे। इन्हें 5100 रूपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। 92 किलो वर्ग भर में डाबरा गांव के खिलाड़ी सचिन प्रथम स्थान पर रहे, उन्हें 21 हजार रूपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया, इसी प्रकार से 125 किलोग्राम भार वर्ग में गांव मिर्चपुर के खिलाड़ी रोहित प्रथम स्थान पर रहे, उन्हें भी 21 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। ( Abtak News Today in Hindi )

 

कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में जींद की तथा महिला वर्ग में गांव भिवानी रोहिल्ला की टीम प्रथम स्थान पर रही। कुश्ती प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 53 किलोग्राम भार मुकाबले में किरण प्रथम स्थान पर रही, उन्हें 5100 रुपए की राशि, 62 किलोग्राम वर्ग भार मुकाबले में अंशिका प्रथम स्थान पर रही, उन्हें 8100 रूपये की राशि तथा 72 किलोग्राम वर्ग भर के मुकाबले में मनीषा प्रथम स्थान पर रही, इन्हें भी 8100 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी, कलाकार तथा बड़ी संख्या में दर्शक एवं पर्यटक उपस्थित रहे। ( Latest News Hansi Hisar )

समापन अवसर पर बरवाला एसडीएम डॉ वेद प्रकाश बेनीवाल ने मुख्य अतिथि मंडलायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता, उपायुक्त महेंद्र पाल, पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन सहित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों एवं क्षेत्रवासियों का महोत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने सभी को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।

 

हरियाणा आज के ताजा समाचार पढ़ें – latest Haryana Breaking News Today

राखी गढ़ी महोत्सव के तीसरे दिन की ताजा न्यूज,

हिसार पुलिस ने बदमाश को दबोचा, सुलझी लूट की वारदात,

रोहतक से लेकर कैथल तक ठगों का आतंक, उचाना पुलिस ने दो दबोचे, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा,

राखीगढ़ी महोत्सव की ताजा अपडेट, महोत्सव का आज आखिरी दिन,

खुशी नर्सिंग कॉलेज विवाद फिर गहराया, 5 डिग्री सेल्सियस में रात भर खुले आसमान के नीचे डटी रही छात्राएं, जाने रविवार को क्या है इस धरने में खास,

जींद में सनसनी, दोस्त के घर आए युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,

Hansi News in Hindi, नारनौंद चोरी की वारदात सुलझी  

Hansi News in Hindi : नारनौंद चोरी मामले में आरोपी पिछले तीन सालों से नारनौद पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। आखिरकार पुलिस ने आरोपित को तीन साल बाद पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया कर कस्बे के ही दूसरे वार्ड का रहने वाला है। इस मामले में शामिल दो चोरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

 

नारनौंद चोरी के मामले में पिछले तीन सालों से फरार चोर को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। लेकिन आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। आखिरकार 3 साल बाद पुलिस ने आरोपी चोर को दबोच लिया।

 

नारनौंद थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान नारनौंद के वार्ड 11 निवासी राजीव पुत्र रामकुमार के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। चोरी किए गए जेवरात और नगदी कै पुलिस इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपितों के कब्जे से बरामद कर चुकी है।

अक्टूबर 2022 में नारनौद कस्बे के वार्ड 2 निवासी सुनील के मकान में रात के समय अज्ञात चोरों ने घुसकर कीमती जेवरात और नगदी चोरी कर ली थी। नारनौंद थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर 14 अक्टूबर 2022 को चोरी का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। इस मामले के दो आरोपी कर पहले से ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं, जबकि सॉरी की इस वारदात में शामिल तीसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से लगातार फरार चल रहा था। 

इस संबंध में नारनौंद थाना में तैनात जांच अधिकारी एस आई रामलाल ने बताया कि 14 अक्टूबर 2022 को दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी नारनौंद के वार्ड 11 निवासी राजीव को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दियाहै।

 

हरियाणा आज के ताजा समाचार पढ़ें –

राखी गढ़ी महोत्सव के तीसरे दिन की ताजा न्यूज,

हिसार पुलिस ने बदमाश को दबोचा, सुलझी लूट की वारदात,

रोहतक से लेकर कैथल तक ठगों का आतंक, उचाना पुलिस ने दो दबोचे, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा,

राखीगढ़ी महोत्सव की ताजा अपडेट, महोत्सव का आज आखिरी दिन,

खुशी नर्सिंग कॉलेज विवाद फिर गहराया, 5 डिग्री सेल्सियस में रात भर खुले आसमान के नीचे डटी रही छात्राएं, जाने रविवार को क्या है इस धरने में खास,

जींद में सनसनी, दोस्त के घर आए युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,

Hansi News Today : Sindhu ghati Saraswati sabhyata history

Hansi News Today : राखीगढ़ी महोत्सव के दौरान पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही पेंटिंग प्रतियोगिता सिंधु घाटी सभ्यता एवं संस्कृति को बच्चों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। Rakhigadhi Mahotsav स्थल पर आयोजित इन रचनात्मक प्रतियोगिताओं में बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिल रही है।

 


Rakhigadhi Mahotsav प्रतियोगिता के अंतर्गत पेंटिंग, पॉट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग तथा रंगोली जैसे विषयों पर बच्चों की अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। इन चारों प्रतियोगिताओं का मुख्य विषय सिंधु-सरस्वती घाटी सभ्यता से जुड़े पुरातात्विक स्थलों से प्राप्त प्राचीन वस्तुएं रखी गई हैं, ताकि बच्चे अपनी कला के माध्यम से अपने समृद्ध इतिहासऔर संस्कृति को समझ सकें।


प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चे बुल सील, मानव कंकाल, प्राचीन चूड़ियां, खिलौने इत्यादि अन्य ऐतिहासिक अवशेषों पर आधारित आकर्षक पेंटिंग व मॉडल तैयार कर रहे हैं। बच्चों की कलाकृतियों में हड़प्पा कालीन जीवन शैली, आभूषण, धार्मिक आस्थाएं और कला कौशल स्पष्ट रूप से झलक रहा है।

 


आयोजकों के अनुसार इन प्रतियोगिताओं में प्रतिदिन लगभग 100 बच्चे भाग ले रहे हैं। Rakhigadhi Festival में अब तक 300 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया जा रहा है, जिससे बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ रहा है।


शिक्षाविदों और अभिभावकों का मानना है कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में इतिहास के प्रति रुचि बढ़ती है और वे पुस्तकों के साथ-साथ व्यवहारिक व रचनात्मक माध्यम से अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझ पाते हैं। राखीगढ़ी महोत्सव में आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को सिंधु सरस्वती घाटी सभ्यता से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी बन रही है।