नारनौंद

नारनौंद समाचार (Narnaund News) सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि क्षेत्र की सच्ची आवाज है। यहां सत्ता, प्रशासन और सिस्टम से जुड़े हर फैसले की जमीनी सच्चाई सामने लाई जाती है। नारनौंद में क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और इसका आम जनता पर क्या असर पड़ेगा—हर खबर इसी दृष्टिकोण से प्रकाशित की जाती है।

Narnaund News कैटेगरी में आपको मिलेंगी ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक उठापटक, किसान आंदोलन व मंडी भाव, सरकारी योजनाओं का विश्लेषण, और स्थानीय विकास कार्यों की पड़ताल। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि पाठकों को जागरूक और सशक्त बनाना है।

अगर आप Google पर Narnaund News, नारनौंद की ताजा खबर, या नारनौंद ब्रेकिंग न्यूज ( Narnaund breaking News) सर्च करते हैं, तो यह कैटेगरी आपको तेज, भरोसेमंद और निष्पक्ष जानकारी देने के लिए समर्पित है।

{
“@context”: “https://schema.org”,
“@type”: “NewsArticle”,
“mainEntityOfPage”: {
“@type”: “WebPage”,
“@id”: “https://www.haryana-news.in/hansi/”
},
“headline”: “Narnaund News “,
“description”: “Narnaund News, Abtak Haryana News पर नारनौंद की ताजा और विश्वसनीय खबरें पढ़ें। राजनीति, अपराध, शिक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले

Narnaund news today, Narnaund news today live, Narnaund news death, Narnaund Breaking News, Breaking News Narnaund, Latest Narnaund News Today, Narnaund Latest News in Hindi, Narnaund Crime News, Narnaund Chori News, Narnaund Person Missing, Narnaund Murder, Narnaund Road Accident News, Narnaund School News, Narnaund Accident News, Narnaund Police News, Narnaund Area Pin Code, Narnaund Area Village News, Narnaund Hospital News, Narnaund College, Kheri Chopta News, Koth Kalan Village News, Koth Kalan Baba kala Peer Math News, Narnaund School Result, Narnaund Girl Missing, Narnaund women Missing, Hansi News Today, Hansi ki Aawaj, HBN Hansi News, Hansi breaking News, Latest News in Hansi, news in Hansi, Hansi video news,Hansi समाचार,daily news,Hansi,Hansi breaking news,Hansi local news ,local news,Hansi लोकल न्यूज,लोकल न्यूज,Hansi न्यूज,news in Hissar, Hissar video news,Hissar समाचार,Hissar,Hissar breaking news,Hissar local news ,Hissar लोकल न्यूज, Hissar न्यूज,news in Haryana, Haryana video news,Haryana समाचार,Haryana,Haryana breaking news,Haryana local news,Haryana लोकल न्यूज,Haryana न्यूज, Uchana News, Hansi Hisar News,”,
“image”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”,
“author”: {
“@type”: “Person”,
“name”: “Sunil Kohar”,
“url”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”
},
“publisher”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Abtak Haryana News”,
“logo”: {
“@type”: “ImageObject”,
“url”: “https://www.haryana-news.in/”
}
},
“datePublished”: “2025-07-13”,
“dateModified”: “2025-07-13”
}

Hansi News :  Young man hanged himself in Narnaund

पत्नी व बच्चों के जाने से परेशान युवक ने लगाया फंदा

हिसार जिले के गांव मोठ करनैल में एक युवक ने अज्ञात परिस्थितियों में अपने ही घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि युवक की पत्नी बच्चों सहित अपने मायके चली गई थी ओबीसी से परेशान होकर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ करनैल निवासी 37 वर्षीय राजेश दो बच्चों का पिता है। राजेश खेती बाड़ी का कार्य करता है और उसकी पत्नी सोनिया घर में अनबन के चलते अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई है। घर में हुई अनबन के चलते पिछले दो सालों से सोनिया अपने मायके से ना ही तो खुदाई है और ना ही बच्चों को भेजा है। परिजनों का कहना है कि राजेश इसी बात को लेकर पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान रहता था। राजेश की मां राजदुलारी ने बताया कि रविवार की शाम को वह अपने बेटे के साथ खाना खाकर सो गई थी और उसका बेटा राजेश खाना खाने के लिए अपने कमरे में जाकर सो गया था।

सुबह जब वह राजेश को चाय पिलाने के लिए उसके कमरे में उठाने के लिए गई तो उसके कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। जब उसने अंदर जाकर देखा तो राजेश कमरे में पंखे के हुक में फांसी का फंदा लगाकर उस पर झूल रहा था। यह देखकर वह जोर से चलाई तो परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नागिन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के‌शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई के लिए परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है और आगामी कार्रवाई परिजनों के बयान के आधार पर ही अमल में लाई जाएगी।

 

HBSE 10th Result 2025,

कार में आग लगने से जिंदा जला बैंक मैनेजर,

HBSE 10th Result 2025 Link and Haryana topper list

शिक्षा बोर्ड भिवानी के रिजल्ट में कौन से स्कूल के छात्र कर रहे हैं टॉप, रिजल्ट देखने के लिए करें इस लिंक पर क्लिक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का रिजल्ट ( HBSE 10th Result 2025 ) घोषित होने वाला है। इसको लेकर बोर्ड की तरफ से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है और बोर्ड की टेक्निकल में परीक्षार्थियों का रिजल्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE 10th Result 2025 Link ) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने में लगे हुए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस बार कौन सा स्कूल के छात्र टॉप कर रहे है इसकी सूची भी रिजल्ट के साथ ही घोषित कर दी जाएगी। हाल के पिछले कुछ सालों से हिसार जिले के Tagore Senior Secondary School Narnaund  के छात्र पूरे प्रदेश में टॉप 10 और टॉप 3 में अपनी जगह बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। क्या इस बार भी टैगोर स्कूल के छात्र अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने में कामयाब होते हैं यह तो रिजल्ट घोषित होने के बाद ही साफ हो पाएगा।

  HBSE 10th Result 2025 परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और स्कूल टीचरों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और वह काफी दिनों से रिजल्ट के इंतजार में है। छात्र इस बात से चिंतित है कि इस बार रिजल्ट में उन्हें कितने मार्क्स मिलते हैं तो वही टीचर इस बात को लेकर परेशान है कि इस बार उनका स्कूल प्रदेश में कौन से नंबर पर रैंक करेगा। शिक्षा बोर्ड की तरफ से परीक्षा के दौरान दावा किया गया था कि परीक्षा समाप्त के 45 दिनों के अंदर वह 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा HBSE 10th Result 2025 कर देगा और इसके लिए शिक्षा बोर्ड जोर-जोर से अपनी तैयारी में लगा हुआ था।

सूत्रों की माने तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम ( HBSE 10th Result 2025 ) 12 मई सोमवार को घोषित किया जा सकता है। जबकि 12 वीं परीक्षा का परिणाम 15 मई को आ सकता है। वैसे तो हरियाणा में काफी स्कूल टॉप करने के कंपटीशन में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो हिसार जिले का टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद के छात्र हर बार टॉप 3 या टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब होते रहे हैं। टैगोर स्कूल के छात्र प्रदेश के शहरी स्कूलों को पर चढ़ते हुए अपने ग्रामीण व छोटे से कस्बे का नाम रोशन करने में आज तक किसी से पीछे नहीं रहे और वह पूरे प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

 

Tagore Senior Secondary School students Shruti third position in HBSE EXAM Result.

नारनौंद का टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल किसी परिचय का मोहताज नहीं है और उसकी यह पहचान टीचरों की कड़ी मेहनत और छात्रों की कड़ी लग्न के वजह से ही संभव हो पा रही है। टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अन्य निजी स्कूलों की तरह कोई निजी पब्लिकेशन की किताबें पढ़ने की बजाय एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाने पर जोर दिया जाता है। टैगोर स्कूल के टीचर भी छात्रों की ऐसी तैयारी करवाते हैं कि उन्हें किसी गाइड या कोचिंग की जरूरत भी नहीं पड़ती। स्कूल में दाखिले के समय टैगोर स्कूल में हर कोई छात्र दाखिला लेना चाहता है और उनके अभिभावकों की भी चाहत होती है कि उनका बेटा बेटी टैगोर स्कूल से शिक्षा ग्रहण करें। लेकिन टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिले से पहले ली जाने वाली परीक्षा हर कोई छात्र उत्तीर्ण नहीं कर पाता। वही टीचरों को भी स्कूल जॉइनिंग से पहले टेस्ट के साथ-साथ छात्रों को सही तरीके से समझने के ट्रायल से गुजरना पड़ता है। अगर कोई टीचर टेस्ट पास कर लेता है और छात्रों के ट्रायल में वह खरा नहीं उतरता तो उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है। यही वजह है कि इस स्कूल का परीक्षा परिणाम हर बार 100% रहने के साथ-साथ पूरे प्रदेश में स्कूल के छात्र स्टेट मेरिट व टॉप हासिल करते हैं।

HBSE Exam Result में पहली,दूसरी व तीसरी पोजीशन मैं कुल 15 बच्चों ने टॉप किया था। जिसमें से हिसार के 9 व 3 बच्चे रेवाड़ी से व एक एक बच्चा कैथल, जींद व रोहतक से है। Tagore sr.sec.school Narnaund के 6 बच्चे टॉप मैं था। 15 मैं से एकमात्र लड़का रोहित, जो कि गीता विधा मन्दिर हाई स्कूल उचाना जींद जिले से टॉप पोजिशन में रहा था।

HBSE Exam Result मैं टॉप करने वाले टैगोर स्कूल नारनौंद के छात्र अपने अध्यापकों के साथ।

आपको बताते चलें कि टैगोर स्कूल नारनौंद के छात्र शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम के साथ-साथ साइंस एग्जीबिशन, मैथ एग्जिबिशन, एनटीसीई सहित अन्य कंपटीशन प्रतियोगिताओं में भी अपना प्रथम लहराते रहे हैं। इस स्कूल के छात्र चाहे वह खेल का मैदान हो या परीक्षा परिणाम हर जगह टॉपर में अपनी पहचान कायम रखे हुए हैं।

80 करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में डॉक्टर पुलिस रिमांड पर,
महम रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत, महिला गंभीर,
नारनौंद क्षेत्र के गांव से नाबालिग लड़की लापता,
जींद लाइब्रेरी में पढ़ने गई छात्रा लापता,
हरियाणा न्यूज़ व्हाट्सएप चैनल लिंक,

 

 

Narnaund News: Minor girl missing from Pali village

Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव पाली से एक नाबालिक लड़की अज्ञात परिस्थितियों में अपने ही घर से लापता हो गई। काफी तलाश करने के बावजूद भी जब लड़की के बारे में कोई सुराग नहीं लगा तो उसके परिजनों ने इसकी शिकायत नारनौंद पुलिस थाने में की। पुलिस ने गुमशुदगी की का मामला दर्ज करके किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव पाली निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 10 मई शनिवार को घर पर ही मौजूद थी। दोपहर को करीब 11 वह अचानक घर से लापता हो गई। जब वह काफी देर तक उन्हें दिखाई नहीं दी तो उन्होंने उसकी अपने आस पड़ोस सहित गांव में तलाश की, परंतु वह कहीं नहीं मिली।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की तलाश अपनी तमाम जान पहचान की जगहों सहित अपने सभी रिश्तेदारियों में कर ली है लेकिन वहां भी नहीं मिली। उसकी बेटी की उम्र 16 साल है और उसका कद 4 फीट 6 इंच है। वो लोवर टी-शर्ट पहने हुए हैं और उसकी शर्ट का रंग सफेद है साथ में गले में उसके छोटी चुन्नी है। नारनौंद थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या के मामले में इनामी बदमाश राजस्थान से गिरफ्तार,

हिसार जिले के युवक ने यूपीएससी में पाया प्रथम स्थान, वैज्ञानिक के पद पर चयन,

आकाश और बच्ची की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार,

कुरूक्षेत्र गौशाला हिसार में कार्यक्रम आयोजित,

घिराय मोड़ से अवैध हथियार बरामदगी मामले में सप्लायर गिरफ्तार,

High alert in Hisar, blackout in urban as well as rural areas, guidelines issued

हिसार में हाई अलर्ट को लेकर प्रशासन की गाइडलाइंस जारी

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे चुनाव के बीच हरियाणा के हिसार में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बीती रात सिरसा जिले में दो अलग-अलग जगह पर पाकिस्तान मिसाइल के पार्ट मिलने से हड़काम मचा हुआ है। इसको लेकर हिसार जिला प्रशासन ने भी एतिहात के तौर पर हिसार जिले के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लैक आउट के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा मापदंड अपनाने का आदेश आ गया है। आदेशों के मुताबिक हिसार शहर, हांसी, नारनौंद, बरवाला, उकलना और आदमपुर मंडी क्षेत्र के शहरी काशन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज रात 8 बजे से ब्लैक आउट घोषित किया गया है।

प्रशासन के आदेशों के मुताबिक 10 मई की शाम 7 बजे सभी बाजार बंद हो जाएंगे और रात 8:00 बजे तक हर व्यक्ति अपने तमाम घरेलू कार्य निपटाकर अपने घर की तमाम लाइट बंद कर देंगे। प्रशासन की तरफ से हिदायत जारी की गई है कि अपने मकान के तमाम दरवाजे खिड़कियां बंद कर लेने पर दरवाजे खिड़कियों के पास गहरे रंग के परदे लगे ताकि अंदर की लाइट बाहर दिखाई ना पड़े। इस दौरान बिजली उपकरण जैसे बल्ब, ट्यूबलाइट बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही कृत्रिम उपकरण का प्रयोग करने पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। इस दौरान केवल उन कमरों की लाइटें जलाई जा सकती हैं जिनकी रोशनी किसी भी सूरत में बाहर दिखाई ना पड़ती हो। इस दौरान इनवर्टर जनरेटर का इस्तेमाल करना भी उचित नहीं होगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे चुनाव के बीच *हरियाणा राज्य परिवहन के सभी डिपो को 15 बसे रिजर्व मै रखने के आदेश दे दिए गए है जिस से किसी भी आपदा की स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सके। हिसार एयरपोर्ट को भी सेना ने अपने सुरक्षा चक्र में ले लिया है। हरियाणा पुलिस केवल अब एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र की सुरक्षा देखेगी। हरियाणा के अधिकतर जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है और कई शहरों में ब्लैकआउट का आदेश आ गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मध्य नजर विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जबकि प्रदेश भर के कमिश्नर, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए बैठक में कानून-व्यवस्था एवं अन्य अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनसुरक्षा व प्रशासनिक सतर्कता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

नारनौंद एसडीएम मोहित महाराणा ने बताया कि नारनौंद कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज रात से ब्लैक आउट घोषित किया गया है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हो कहा कि वह अपने घरों की तमाम लाइटें रात के समय बंद रखें। केवल उन्हीं कमरों की लाइट जला सकते हैं जिनकी रोशनी किसी दरवाजे खिड़की या रोशनदान से बाहर दिखाई ना पड़ती हो। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घरों के साथ-साथ आसपास गलियों में चलने वाली लाइटों को भी बंद करें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए शांति बनाए रखें और भड़काऊ वीडियो में खबरों से भी सावधान रहें। किसी भी जानकारी के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। क्योंकि इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी भड़काऊ वीडियो देखी जा सकते हैं उन्हें देखने से बचें। जो लोग सोशल मीडिया पर समाज में अशांति फैलाने और भड़काने का प्रयास करने की पोस्ट डाल रहे हैं उनके खिलाफ कानून कारवाई की जाएगी।

Hansi News: Three brothers attacked with needle in Narnaund, stopping them from bursting crackers in the street proved costly

 

Hansi News : हिसार जिले के नारनौंद कस्बे में चार युवकों द्वारा घर में घुसकर एक परिवार पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने उन्हें गली में पटाखे बजाने व हुड़दंग कर रहे युवकों को रोका था कि इससे गुस्साए चार युवकों ने घर में घुसकर उनके ऊपर बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस ने पुलिस की शिकायत के आधार पर तीन नामजद युवकों सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

नारनौंद के वार्ड 1 निवासी बिजेंद्र ने बताया कि वह जिंदल फैक्ट्री हिसार में नौकरी करता है और 5 मई को अपने परिवार के साथ अपने घर में मौजूद था। उसके घर के सामने कुछ शरारती तत्व गली में पटाखे बजाते हुए हुड़दंग बाजी कर रहे थे। जब वह उन्हें रोकने के लिए बाहर गया तो देखा कि पुराना बस स्टैंड निवासी विशाल, रोहित और आकाश पटाखे बजाते हुए हुड़दंग बाजी कर रहे हैं। उसने उन्हें रोकने के लिए समझने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। वह बड़ी मुश्किल से उनके चुंगल से निकल कर अपने घर में छिपकर जान बचाई। लेकिन वह पीछे-पीछे उसके घर में भी घुस गए।

रोहित अपने हाथ में बर्फ तोड़ने वाला सुआ लिए हुए था। उसने व्रत तोड़ने वाले सुए से उसके ऊपर हमला कर दिया और बीच बचाव करने आए उसके भाई संदीप और चचेरे भाई साहिल पर भी हमला कर दिया। पोटी ना भाई एक दूसरे का बचाव कर रहे थे किसी दौरान एक न मालूम लड़का उनके घर में गुस्सा आया और हाथ में लिए हुए नुकीले हथियार से उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।

बिजेंद्र ने बताया कि झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग मुख्य पर पहुंचे तो चारों लड़के उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गए। उनके परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बिजेंद्र की शिकायत के आधार पर विशाल, रोहित और आकाश सहित एक अन्य युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कमला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


India Pakistan war update today in Hindi
,

Big Update On Emergency : हिसार में आपातकालीन स्थिति को लेकर बड़ी अपडेट,

Air Force Jawan Kamal Kamboj merged into Panchtatva, last rites performed with state honors in Lohari Ragho

 

बुधवार को गांव मोठ के पास ड्यूटी पर जाते समय एयरफोर्स जवान कमल कंबोज की ट्रक डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वीरवार दोपहर को एयरफोर्स जवान कमल कंबोज का राजकीय सम्मान के साथ गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उसके चचेरे भाई ने उसे मुखाग्नि दी। उसे श्रद्धांजलि देने के लिए हांसी के विधायक विनोद भयाना, नारनौंद थाना प्रभारी और तहसीलदार ओमवीर सहित भारी संख्या में लोगों ने उन्हें नमः आंखों से अंतिम विदाई देने गांव में पहुंचे।

गांव मोठ के पास ट्रक डंपर की चपेट में आने से एयरफोर्स जवान कमल कंबोज की मौत के बाद वीरवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर एयर फोर्स की टुकड़ी उसके शव को लेकर गांव में पहुंची। जैसे ही कमल कंबोज का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो भारत माता के जय करें और कमल कंबोज अमर रहे किनारे से लोहारी राघो गांव गूंज उठा‌‌। तिरंगे में लिफ्ट कमल कंबोज के शव को देखकर उसकी मां फूट फूट कर रोने लगी। कमल कंबोज की मसला बार-बार कह रही थी कि काश उसके बेटे की मौत सड़क हादसे में न होकर देश की रक्षा के लिए होती तो वह गर्व महसूस करती। लेकिन ड्यूटी पर जाते समय ट्रक चालक की लापरवाही से उसकी मौत हो गई और वह दुश्मन से दो दो हाथ करने से पहले ही मौत की नींद सो गया। एयरफोर्स जवान की मौत के बाद गांव के उसके पैतृक घर में अंतिम दर्शनों के लिए कुछ समय उसके परिचित शरीर को घर में रखा गया और उसके बाद उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई। कमल कंबोज की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोहारी राघो निवासी एवं हांसी के विधायक विनोद भयाना सहित आसपास के एरिया के काफी लोग पहुंचे हुए थे। उन सब ने नाम आंखों से एयरपोर्ट जवान कमल कंबोज को अंतिम विदाई दी। एयर फोर्स के अधिकारियों ने कमल कंबोज के पार्थिव शरीर से तिरंगा उसके परिजनों को सौंपा। कमल कंपोज के प्रति शेयर को उसके चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी।

विधायक विनोद भयाना ने बताया कि कमल कंबोज के पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। उसकी मां शीला ने कड़ी मेहनत कर उसे पाल कोस पर इस मुकाम तक पहुंचा था। लेकिन अब उसका हमें इस तरह छोड़ कर जाना बहुत ही दुखदाई है। सरकार और प्रशासन की तरफ से जो भी परिवार के लिए सहयोग हो पाएगा वह करवाया जाएगा। पूरा गांव और पूरा क्षेत्र पीड़ित परिवार के साथ है। वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कमल की आत्मा को शांति दे और अपने चरणों में जगह दे साथी परिवार को यह दुख सहन करने की हिम्मत भी दे।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सेवा के तीनों टोकरियों के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने के बाद छुट्टी पर घर आए एयरफोर्स जवान हिसार जिले के गांव लोहारी राघो निवासी कमल कंबोज को जब उसकी छुट्टी रद्द होने का संदेश मिला तो वह तुरंत ही घर से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए जा रहा था। गांव के बस स्टैंड पर एक महिला द्वारा उसे लिफ्ट मांगी गई तो उसने उसे भी माजरा प्याऊ तक लिफ्ट दे दी। बाइक पर सवार होकर जब वह दोनों गांव मोठ के नजदीक पहुंचे तो एक ट्रक डंपर ने उन्हें कुचल दिया। इस एक्सीडेंट में एयरपोर्ट जवान कमल कंबोज की मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। कमल कंबोज की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।

कमल के पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है और कमल की परवरिश उसकी मां ने सरकारी स्कूल में मिड डे मील राशन बनाकर की थी लेकिन अपने बेटे के एयरफोर्स में नौकरी मिलने के बाद उसने यह नौकरी छोड़ दी थी। इन दोनों कमल काम बहुत छुट्टी लेकर घर आया हुआ था कि उसके रिश्ते की बातचीत भी चल रही थी इसी बीच कमल की छुट्टी रद्द होने पर वह है दोबारा से ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था कि हादसे का शिकार हो गया।

भाई ने गोली मारकर की शादीशुदा बहन की हत्या, जाने वजह,

Haryana Alert, हिसार एयरपोर्ट पर एंट्री बंद, गांवों में 48 घंटे में लगेंगे सायरन, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द,

जहरीला पदार्थ निगलने से हिसार में दो की मौत,

 

Narnaund Accident: Truck crushes bike rider near Moth village

 

एयरफोर्स में करता था नौकरी, मां का था इकलौता सहारा

हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ के पास बुधवार को एक ट्रक ने बाइक सवारियों को कुचल दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक एयर फोर्स में नौकरी करता था और अपनी विधवा मां का अकेला ही सहारा था। कुछ दिन पहले ही बेटे को नौकरी मिलने से मां फूली नहीं समा रही थी लेकिन अब किसी को समझ में नहीं आ रहा की वह उसके बेटे की मौत की सूचना उसे कैसे दें।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव मोठ लोहारी रोड़ पर गांव लोहारी राघो निवासी कमल एयर फोर्स में नौकरी करता था और कुछ दिन पहले ही हुआ है छुट्टी लेकर अपनी मां के पास आया था। कमल के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है और घर में कमल अपनी मां के साथ अकेला रहता था। कुछ दिन पहले तक घर में खुशियों का माहौल था कि विधवा मां का इकलौता बेटा एयरफोर्स में नौकरी लग गया है। विधवा मां के इकलौते सहारे को नौकरी मिलने से पूरे गांव में खुशी का माहौल था और कमल अपनी ट्रेनिंग पूरी करके छुट्टी लेकर इन दिनों गांव आया हुआ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर मोठ गांव की तरफ आया हुआ था। गांव मोठ लोहारी राघो रोड़ पर अज्ञात परिस्थितियों में हाईवे ट्रक डंपर और कमल की बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में कमल गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

हादसा होते देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और हादसे में गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस एक्सीडेंट में कमल की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। हर कोई कमाल के घर की तरफ जोड़ पड़ा लेकिन किसी का भी मुंह उसकी मां के सामने नहीं खुल पा रहा कि अब उसका ईक्लौता बेटा इस दुनिया में नहीं रहा।

एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस नागरिक अस्पताल हांसी पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

नारनौंद पुलिस को दिए बयान में लोहारी राघो निवासी प्रिंस ने बताया कि मेरी बुआ शिला बाई पत्नी कश्मीरी लाल वासी वासी लोहारी राघो काफी समय से गांव लोहारी राघो मे रहती थी मेरे बुआ के एक लड़का कमल बा उम्र 25 साल है जो सन 2023 मे भारतीय सशस्त्र सेना मे अग्निवीर की नौकरी लगा था आज दिनांक 07.05.2025 को समय करीब 11.15 AM पर अपने दोस्त की मोटर साईकिल नम्बर HR 86A 6236 पर सवार होकर लोहारी राघो से नारनौंद जा रहा था ।

लोहारी राघो बस अडडा से प्रीति पुत्री राकेश उर्फ सोनू वासी लोहारी राघो ने लिफ्ट ली और दोनो मोटर साईकिल पर सवार होकर नारनौंद जा रहे थे और मै भी अपने मोटर साईकिल पर सवार होकर मोठ रागडान निजी काम से जा रहा था। कमल अपनी मोटर साईकिल पर मेरे आगे आगे जा रहा था जब मै गांव गढी अजीमा से थोडा आगे पहुचे तो समय करीब 11.30 AM पर मैने देखा तो एक डम्फर नम्बर HR84 2513 का चालक नाम पता ना मालूम डम्पर को तेज गति व गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और मेरे बुआ के लड़के कमल की मोटर साईकिल नम्बर HR 86A 6236 मे पीछे टक्कर मारी दी। टक्कर लगते ही कमल व प्रिति रोड़ के साईड मे मोटर साईकिल सहित गिर गये और डम्फर का अगला टायर कमल के सिर व मोटर साईकिल से गुजर गया तथा प्रीति व मोटर साईकिल डम्पर के पिछले टायरो के नीचे आ गये डम्फर चालक मौका से भाग गया। कमल बेहोश हो गया तथा प्रीति होश मे थी। 

मोटर साईकिल को भी काफी नुक्सान हुआ है। फिर मैने राहगीरो की सहायता से प्रीति को गर्ग हस्पताल हांसी भेज दिया तथा कमल को सरकारी हस्पताल हांसी दाखिल करवाया जहां पर डाक्टर साहब ने मेरे बुआ के लड़के कमल को मृत घोषित कर दिया । डम्फर नम्बर HR 84 2513 के नाम पता ना मालूम चालक ने अपने डम्फर को तेज गति व गफलत व लापरवाही से चलाकर पीछे से टक्कर मारकर एक्सीडैन्ट किया है एक्सीडैन्ट मे लगी चोटो के कारण कमल की मौत हो गई तथा प्रीति को काफी चोट लगी । डम्फर चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे।

Narnaund development gets wings, Chairman Shamsher Lohan inaugurated development works worth 1.57 crores

गौतम कॉलोनी की कच्ची गलियां होगी पक्की, चेयरमैन ने अधिकारियों को दिए आदेश

Narnaund News : हरियाणा में निकाय चुनाव होने के बाद हिसार जिले की नारनौंद नगरपालिका अध्यक्ष शमशेर लोहान उर्फ कुकन के नेतृत्व में नारनौंद शहर के विकास को पंख लग गए हैं। आए दिन नगर पालिका अध्यक्ष कस्बे में विकास कार्यों का शुभारंभ कर रहे हैं और दावा करते हैं कि 1 साल के अंदर नारनौंद कस्बे के अंदर कोई भी गली कच्ची नहीं रहेगी और पूरा शहर हरा भरा व साफ सुथरा होगा। इस दौरान उन्होंने गौतम कॉलोनी में कच्ची कलियों के निर्माण कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।

नारनौंद के वार्ड 16 में विकास कार्यों का शुभारंभ करते नगर पालिका अध्यक्ष शमशेर लोहान उर्फ कुकन।

गौतम कॉलोनी नारनौंद में विकास कार्यों का शुभारंभ करने पहुंचे नगरपालिका नारनौंद के चेयरमैन शमशेर लोहान उर्फ कुकन का वार्ड पार्षदों व स्थानीय लोगों द्वारा फूल मलाई पहन कर जोरदार स्वागत किया गया। गौतम कॉलोनी में कच्ची गलियों को पक्का करने के कार्य का शुभारंभ करते हुए चेयरमैन शमशेर लोहान ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान वादा किया था कि कस्बे के सभी वार्डो का बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाया जाएगा। इसी के तहत वह कस्बे में कच्ची गलियों को प्राथमिकता के तौर पर बारिश के सीजन से पहले पक्का करने का काम करवा रहे हैं। ताकि बारिश के मौसम में स्थानीय लोगों को जल भराव से निजात मिल सके। उन्होंने कस्बे के सभी वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि वह भी विकास कार्यों में अपना सहयोग करें और अपने-अपने वार्डों की समस्याएं मीटिंग में रखें ताकि उनका समय रहते समाधान किया जा सके।

उन्होंने कस्बे के वार्ड 16 की सुरेंद्र गौतम कॉलोनी मैं विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए कहा कि उनका मकसद है कि 1 साल के अंदर नारनौंद में कोई गली कच्ची नहीं रहेगी और गलियों को पक्का करने के टेंडर में भी इसका प्रावधान किया गया है। लेकिन उन्होंने ठेकेदारों से भी कहा है कि वह बारिश के मौसम से पहले पहले तमाम गलियों को पक्का करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने 1.57 करोड़ की लागत से बनने वाली गालियों के विकास कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। उन्होंने नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि कस्बे की एक-एक गली के सही तरीके से साफ सफाई की जाए और स्थानीय लोगों से भी आहवान किया कि कस्बे को हरा भरा करने और साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग दें। कस्बे के अंदर जो जो समस्याएं हैं उनके जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि पिछली योजना के दौरान नारनौंद कस्बे में विकास कार्य के नाम पर कोई बड़ा कार्य नहीं हुआ। जिसकी वजह से नारनौंद कस्बे के लोग अपने आप को थका हुआ महसूस कर रहे थे। क्योंकि नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षद एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर विकास कार्यों को प्रभावित कर रहे थे जिसकी वजह से कस्बे में कोई विकास कार्य नहीं हो पाए। लेकिन जो विकास कार्य हुए उनके अंदर निर्माण सामग्री भी काफी घटिया किस्म की सामग्री लगाई जा रही थी जिसको लेकर स्थानीय लोग भी विरोध करने उतर गए थे। लेकिन मौजूदा अध्यक्ष शमशेर लोहान ने ठेकेदार और अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों में लगने वाले सामग्री तय मापदंडों  के अनुसार होनी चाहिए और सभी गलियों को नालियों का लेवल ऐसा बनाएं की गलियों के अंदर जल भराव ना हो।

इस अवसर पर पार्षद सत्यवान लोहान, अनिल उर्फ गोलू, एडवोकेट संदीप, सोमबीर लोहान, मनोज लोहान, सुखबीर सैनी, टेकराम शर्मा, पिंकी पाल, अमित सैनी, सुभाष जांगड़ा, राजबीर आदि मौजूद रहे।

Hansi News : 8 lakh rupees stolen from Narnaund fertilizer seed shop, four thieves arrested from Lohari Ragho

 

हिसार जिले के नारनौंद की खाद बीज की दुकान से 8 लाख रुपए चोरी करने के मामले में नारनौंद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ के बाद चारों आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस ने उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी किए गए रुपए वह अन्य सामान बरामद करने सहित अन्य सबूत इकट्ठा किए जाएंगे।

हिसार जिले के गांव लोहारी राघो अनाज मंडी स्थित खाद बीज की दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे अज्ञात चोरों द्वारा 13 अप्रैल को दुकान में रखे काउंटर के दराज से 8 लाख रुपए चोरी करने के मामले में नारनौंद थाना पुलिस द्वारा चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपित गांव लोहारी राघो के ही रहने वाले हैं और उनके पहचान उदयभान राम भगत संजय और रवि के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ करने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस आरोपितों से चोरी किए गए लाखों रुपए वह चोरी की वारदात में प्रयोग किए गए अन्य साधनों के बारे में भी पूछताछ करेगी। इसके अलावा पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों से पर्दा उठाने का भी प्रयास कर रही है।

गौरतलाप है कि गांव लोहारी राघो निवासी ज्ञान सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने गांव में किराना की दुकान की हुई है और अनाज मंडी में आदत की दुकान के साथ-साथ उसकी खाद बीज की दुकान भी है। वह हर रोज की तरह रात को अपनी दुकान को बंद करके घर आ गया था लेकिन अगले दिन जब सुबह दुकान पर पहुंच कर देखा तो दुकान के काउंटर का गला खुला हुआ था और उसके अंदर रखें 8 लाख रुपए गायब मिले। जब उसने दुकान को ध्यान से देखा तो पता चला कि अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उसने इसकी लिखित शिकायत नारनौंद थाने में दी तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी थी।

Haryana News : Farmers are worried due to non-lifting of wheat

गेहूं का उठान न होने से किसान परेशान

Haryana News  : सरकार और ठेकेदार की मिली भगत की वजह से किसानों के गेहूं की पेमेंट रुकी हुई है और सरकार व प्रशासन उठाना होने का बहाना बनाकर किसानों को परेशान करने पर लगे हुए हैं। जबकि सरकार दावा कर रही थी कि वह 48 से बेहतर घंटे के अंदर किसने की फसल खरीद की पेमेंट उनके खातों में पहुंचा देगी। लेकिन 10 से 15 दिन भी जाने के बावजूद भी आज तक किसानों को उनकी फसल का भुगतान नहीं किया गया है। ये बातें नारनौंद में किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए भारतीय किसान नौजवान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु कोहाड़ ने कहे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठी घोषणाओं का पिटारा बनकर रह गई है। सरकार जनता के बीच में तो दावे करती है कि किसानों की फसल का भुगतान 48 से बेहतर घंटे के अंदर कर दिया जाएगा। लेकिन जब धरातल पर देखते हैं तो सरकार के दावे केवल हवा हवाई ही नजर आते हैं। सरकार की घोषणाएं जुबान पर अलग होती हैं और कागजों में लग पाई जाती हैं। 48 से बेहतर घंटे में गेहूं की फसल का भुगतान करने का दावे भाजपा सरकार के झूठे साबित हो रहे हैं जिसकी वजह से किसान परेशान हो चुका है और वह खेत और मंडी के चक्कर काटने के लिए मजबूर है।

अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि किसान की गेहूं की फसल मंडी में बिकने के 10 से 15 दिन बाद भी उसकी फसल का भुगतान नहीं हो रहा। किस को यह समझ में नहीं आ रहा है कि वह गेहूं की फसल का भुगतान लेने के लिए मंडी के चक्कर काटे या खेत में दूसरी फसल की बिजाई की तैयारी करें। इसलिए किसान कभी मंडी तो कभी खेत के चक्कर में उलझ कर रह गया है। परंतु सरकार ठेकेदार से मिली भगत करके जानबूझकर गेहूं के उत्थान में देरी कर रही है। किसने की फसल का समय पर भुगतान और मंडी से फसलों का समय पर उत्थान होने को लेकर उन्होंने 2 अप्रैल को ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन सरकार इसको हलके में ले रही है। अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय किसान नौजवान यूनियन के सदस्य किसानों की आवाज बनकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जब किसानों के लिए काले कानून बनाए तो उन्होंने विरोध किया था लेकिन अब भाजपा सरकार ने किसानों के हित में जो नकली खाद बीज दवाइयां इत्यादि के लिए बनाया गया कानून का स्वागत भी किया है। उन्होंने कहा कि दुकानदार और फैक्ट्री मालिक मिलकर किसानों को चूना लगा रहे हैं और उसे नकली खाद, बीज और दवाइयां देकर उसकी खून पसीने की मेहनत को चूसने में लगे हुए हैं। जब किस किसी फसल की बिजाई करता है तो उसे पर भारी भरकम खर्च पहले करना पड़ता है और नकली बीज और दवाइयां व खाद की वजह से उसकी फसल ग्रोथ नहीं कर पाती और ना ही उपज देती है जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन भाजपा सरकार ने किसान हित में बनाई गई इस कानून का वह स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि काफी दुकानदार नकली बीज को अच्छी पैकिंग कर किसानों को ऊंचे दामों में भेज देते हैं लेकिन जब उसके पकाने का समय आता है तो उसे केवल भूसा ही मिलता है। जो दुकानदार या कंपनी किस को नकली बीज खाद व दवाइयां दे रहे हैं और साबित होने पर उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इसमें अभी और सुधार की जरूरत है और सरकार को इस करना चाहिए ताकि किसान बेचनाते होकर अपने खेत के लिए उचित खाद बीज खरीदने में हिचके ना।

पंजाब हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद को लेकर अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि पानी पर सबका हक है और हर किसी को उसका हक मिलना चाहिए। भीषण गर्मी के मौसम में जनता के हलक सूख रहे हैं और हमारे राजनेता पानी को लेकर अपनी राजनीतिक चमकाने में लगे हुए हैं। जिस समय पानी का बंटवारा हुआ था उसे समय जमीन स्तर का पानी का लेवल काफी ऊंचा था और पानी भी पीने योग्य होता था। लेकिन आज जमीन के पानी का लेवल काफी नीचे जा चुका है और अधिकतर स्थानों पर गांव के आसपास पीने योग्य पानी भी नहीं है। राज्य और केंद्र सरकार को इस मसले का हाल करना चाहिए ताकि पानी से पहले हलक की प्यास बुझाई जा सके और उसके बाद इसका प्रयोग बड़े-बड़े कंपनियों की वजह खेती के लिए किया जाए। ताकि अन्य उत्पादन में कोई दिक्कत ना आए। अगर हमारे देश में अंत पैदा करने मैं दिक्कत होगी तो हमारे अनाज के भंडारण खाली हो जाएंगे।

उन्होंने दुनिया की सबसे बड़े सिंधु जल समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि वह सिंधु जल समझौता उसे समय के मुताबिक हुआ था लेकिन आज भारत ही नहीं दुनिया के हालातो में काफी तेजी से बदलाव हुआ है। इस पर दोबारा से विश्लेषण करने की जरूरत है और ब्यास, सतलुज और रावी नदियों का पानी जो पहले से पाकिस्तान जा रहा है और उसे पर हिंदुस्तान का हक है सरकार को उसे हिंदुस्तान की जनता और किसानों को देने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। क्योंकि इन तीनों ही नदियों के पानी पर भारत का हक है।

उन्होंने राकेश टिकैत के साथ हु इस द कामूकी की भी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हमारे देश के संविधान में इस तरह की हरकतों का कोई स्थान नहीं है। अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि सरकार एक तरफ तो किसानों को उनकी मांगों को लेकर बातचीत के लिए बुलाती है और दूसरी तरफ धोखे से उन्हें गिरफ्तार कर लेती है। सरकार दौगुली नीति अपनाकर देश की जनता को गुमराह करने में लगी हुई है। सरकार को चाहिए कि उसने जो किसानों और मजदूरों से वायदे किए थे उसे जल्द से जल्द पूरा करें ताकि किसान मजदूर की आर्थिक हालत भी ठीक हो सके।

 

इस अवसर पर उनके साथ किसान नेता हर्षदीप गिल, बलवान लोहान, शीलू लोहान, मास्टर सतबीर, सतीश माजरा, सुरेंद्र लोहान, विनोद जंगी, दशरथ मलिक इत्यादि मौजूद थे।

हिसार में ममता हुई शर्मसार, झाड़ियां में नवजात बच्ची को फेंक महिला फरार,

हांसी में दो बाइकों की टक्कर, एक की मौत,

Scooty rider seriously injured in accident in Basa village of Narnaund, horrific accident on Jind-Bhiwani road | Hansi Accident News

नारनौंद में वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार गंभीर, जींद भिवानी रोड़ पर गांव बास में हादसा

जींद भिवानी मार्ग पर भीषण एक्सीडेंट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल नारनौंद क्षेत्र के गांव बास में वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल हांसी में भर्ती करवाया गया है। वहीं वाहन चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया। हादसे की सूचना मिलते हैं बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम जींद भिवानी मार्ग पर हिसार जिले के नारनौंद मंडल के गांव बास टोल नाके के पास एक गाड़ी ने बाइक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने के कारण स्कूटी सवार स्कूटी सहित गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते देखा ब्राह्मणों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और गंभीर रूप से घायल को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

इस एक्सीडेंट में घायल की पहचान गांव बास निवासी अजायब के रूप में हुई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तुरंत थी उसके परिजनों को दी तो परिजन गंभीर रूप से घायल अजय को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। अजायब के भाई संजय से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बास टोल प्लाजा के पास खेतमे डेयरी फार्म किया हुआ है। उसका भाई अजायब डेयरी से गांव आ रहा था और जब वह जींद भिवानी रोड़ पर करीब 200 मीटर ही चला था कि जींद की तरफ से आई गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। संजय के मुताबिक उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


हिसार जिले के नारनौंद कॉलेज ( Narnaund college student missing ) में पढऩे वाली एक छात्रा अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा अपने घर से कॉलेज जाने की बात कहकर गई थी कि वापस घर नहीं पहुंची। नारनौंद थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हिसार जिले के गांव मिलकपुर की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है और वो सरकारी कॉलेज नारनौंद से अपनी पढ़ाई कर रही है। उसकी बेटी हर रोज घर से कॉलेज पढऩे जाती थी और शाम को वापस आ जाती थी। हर रोज की तरह 1 मई की सुबह घर से नारनौंद कॉलेज गई थी। लेकिन वापस नहीं आई।

जब वो देर शाम तक भी वापस नहीं आई तो उन्होंने उसकी आसपास काफी तलाश की। परंतु कहीं से उसका कोई पता नहीं चला। उसकी बेटी की उम्र 23 साल, रंग गौरा, कद करीब पांच फीट, महरूम रंग का सूट सलवार पहने हुए है। नारनौंद थाना पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।