Narnaund News: Married woman missing from Majra village
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Hansi News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव मद्रासी एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। विवाहिता महिला के पति ने की शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल 3 दिन भी जाने के बाद विवाहिता का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव माजरा निवासी विक्रम ने बताया कि 15 दिसंबर की शाम को करीब 4:30 बजे उसकी पत्नी बिना कुछ कहे घर से बाहर गई थी और लौटकर नहीं आई। देर शाम तक भी वह वापस घर पर नहीं आई तो उन्होंने अपनी पत्नी की गांव में तलाश की लेकिन उसका कहीं से कुछ पता नहीं चला। उसके बाद उन्होंने अपनी तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर अपनी पत्नी को ढूंढा परंतु वहां से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। विक्रम ने पुलिस से गुहार लगाई है उसकी पत्नी की तलाश की जाए।
जिसका हुलिया इस प्रकार है:- रंग गोरा, कद लगभग 5 फुट, चेहरा गोल, उम्र करीब 24 साल, कपडे काला रंग का सुट सलवार, महेंदी रंग की सवाटर पहने हुए है पांव जुते पहने हुए है। जल्द से जल्द मेरी पत्नी की तलास की जाये।