Accident in Hansi Jind Road : खेत में जाते समय अज्ञात वाहन ने रौंदा
Accident in Hansi : हांसी जींद रोड़ पर नारनौंद क्षेत्र के गांव राजपुरा में करीब 40 दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल हुए किसान की उपचार के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। मृतक किसान खेत में धान की फसल की रखवाली के लिए जा रहा था कि अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मारकर मौके से भाग गया था। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव राजपुरा निवासी किसान पवन उर्फ पोना अपने खेत में धान की फसल की कटाई हाथ से करवा रहा था। 31 अक्टूबर की शाम को जब किसान पवन बाइक पर सवार होकर खेत में फसल की रखवाली करने के लिए जा रहा था तो हांसी जींद रोड़ पर गांव राजपुरा से ढाणी ब्राह्मण की तरफ संदीप के खेत के पास अज्ञात गाड़ी चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। ( Narnaund News Today )
गाड़ी की टक्कर लगने से किसान पवन उर्फ पोना बाइक सहित गाड़ी के नीचे फंस गया था। गाड़ी चालक पवन उर्फ पोना को बेरहमी से दूर तक घसीटने के बाद उसे एक साइड में फेंक कर भाग गया था। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसको उपचार के लिए जिंदल हॉस्पिटल हिसार में भर्ती करवाया।
जिंदल हॉस्पिटल हिसार में करीब एक महीने जिंदगी और मौत से जंग लड़ता रहा लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। उसके बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। जहां पर करीब 10 दिन तक उपचार चला और रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। नारनौंद थाना पुलिस ने इस संबंध में पहले ही मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन पुलिस एक महीना बीत जाने के बाद भी हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई।
ग्रामीणों ने बताया कि किसान पवन उर्फ पोना के साथ हुए हादसे के बाद उसके उपचार में इतना पैसा खर्च हो गया कि उसके छोटे छोटे नासमझ बच्चे कर्जदार हो गए हैं। सरकार और प्रशासन को इस पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए और राजनेताओं व समाजसेवी लोगों को भी इसकी मदद करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ने चाहिए। ताकि मृतक किसान पवन उर्फ पोना की मजबूर पत्नी अपने बच्चों का लालन पालन ठीक तरह से कर पाए।
मृतक किसान पवन उर्फ पोना दो बच्चों का पिता है और उसके दोनों बच्चे अभी स्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं। वो अपने पीछे बुजुर्ग मां, पत्नी और दोनों नाबालिग बच्चों को छोड़कर गया है। उसका एक बड़ा भाई भी है जो शादीशुदा है। उसके पिता की काफी साल पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में कमाने वाला केवल पवन कुमार उर्फ पोना ही था।
नारनौद में कार की टक्कर लगने से महिला की मौत,
नारनौंद में बिजली लाइनमैन रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, विजिलेंस टीम ने किसान से रिश्वत लेते पकड़ा, पूरी न्यूज पढ़ें
धनाना गांव में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जाने पूरी हकीकत,
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













