Rewari Haryana News: Farmer dies after getting electrocuted by 11 thousand volts in Kosli
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Haryana News Today : हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोली क्षेत्र के गांव लूला में बीती रात खेत में काम करते समय खेत से गुजर रही 11000 हाई वोल्टेज का करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं गुरुवार को पुलिस ने मृतक केशव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया।

पुलिस को दिए बयान में रेवाड़ी जिले के कोली क्षेत्र के गांव लूला निवासी हुकुमचंद ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे मैं गांव के ही 25 वर्षीय धनराज का खेत जोतने के लिए गया हुआ था। उसके खेत के ऊपर से 11000 वोल्टेज की लाइन गुजरती है और उसके खेत में ही 11000 वोल्टेज लाइन का h4 लगा हुआ है और जिसकी सात भी टूटी हुई है और ना ही इस पर जिओ स्विच लगा हुआ है। बल्कि लाइन में आगे फाल्ट होने पर पता लगाने के लिए इस हा पोल पर फ्यूज सिस्टम किया गया है और यह फ्यूज सिस्टम धरातल से मात्र 5 फुट की ऊंचाई पर ही है।
हुकुमचंद ने बताया कि जब धनराज अपने खेत में काम करते समय स्कूल के पास पहुंचा तो उसका हाथ स्टे से लग गया और स्टे ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्टेज की लाइंस को छू गई जिसके कारण धनराज को करंट लगा और बुरी तरह से झुलूस कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हुकुमचंद के बयान पर बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवा के परिजनों के हवाले कर दिया।