Rewari Pratibha Saman samaroh Mohdinpur
प्रतिभा सम्मान समारोह में कोसली विधायक अनिल कुमार यादव ने किया सम्मानित
Rewari News : रेवाड़ी जिले के गांव मोहदीनपुर में स्व० अमल कौर (कान्ता) की स्मृति में उनके पति दिनेश यादव ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में कोसली से विधायक अनिल कुमार यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
विधायक अनिल कुमार यादव ने गांव व आस पास के गांवों के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने व्यक्तिओं को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया।

विधायक अनिल कुमार ने इस अवसर पर स्व० अमल कौर को अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि दिनेश यादव ने अपनी धर्मपत्नी की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के माध्यम से सम्मान देने का सराहनीय कार्य किया हैं। इसके लिए दिनेश बढ़ाई के पात्र है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से जिला की प्रतिभाओं को सम्मान देने से मनोबल बढ़ता हैं वे और सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते है। साथ ही उनके सम्मान व श्रेष्ठ कार्य को देखकर और युवाओं को अच्छे कार्य स्करने की प्रेरणा भी मिलेगी।

विधायक ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। यहां प्रतिभावों की कोई कमी नहीं है। बस उनको तराशने की जरूरत है। 2047 तक प्रधानमंत्री जी ने जो विकसित भारत का लक्ष्य रखा है वो इन प्रतिभाओं से युक्त युवाओं के कौशल से ही संभव है।
इस अवसर पर रामदत्त भारद्वाज, गोसेवक जयसिंह आर्य, कैप्टन ओम प्रकाश, हेड मास्टर सुरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बाल दिवस के अवसर पर जागरूकता कैंप का आयोजन
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा द्वारा शुक्रवार को बाल दिवस के मौके पर आस्था कुंज रेवाड़ी में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को नालसा की बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा ने बताया कि योजना का उद्देश्य बच्चों के कानूनी अधिकारों की सुरक्षा करना और उनके सर्वोत्तम भलाई के लिए काम करना है। इसके तहत बच्चों को विभिन्न कानूनी मंचों पर प्रतिनिधित्व और सहायता दी जाती है। यह योजना राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग के साथ काम करती है ताकि बच्चों को व्यापक कानूनी पहुंच मिल सके
सीजेएम अमित वर्मा ने बताया विधिक सेवा प्राधिकरणों या कानूनी सहायता क्लिनिको में व्यक्तिगत रूप से जाकर अथवा स्कूल कॉलेज में स्थित कानूनी सहायता क्लीनिक में जाकर या माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा हेल्पलाइन नंबर 01274-220 062 नंबर पर कॉल करके कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर आस्था कुंज से विभिन्न कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।