Riding on the boat of promises : वायदों की नांव पर सवार, जिंदगी दांव पर लगाकर पार करते हैं घग्गर नदी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Riding on the boat of promises, people cross the Ghaggar river risking their lives

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नदी को पार करने के लिए जान को खतरे में डालने को मजबूर लोग, बेड़ी को दोनों किनारों से बांध कर रहे पार

Haryana News Today : जब भी चुनाव आए तो नेताजी गांव आए। वायदों की लंबी झड़ी लगाकर जनता को लुभाने की कोशिश करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद मौसमी नेता भी लौट कर नहीं आते। मुसीबतें जस की तस बनी मुंह बाए नेताओं के वायदों की नांव का इंतजार करते रहते हैं। इसमें तलवाड़ी ढ़ाणी व तलवाड़ा गांव को सीधे जोड़ने वाले पुल का यही हाल है।

पक्के पुल बनवाने का वायदा तकरीबन हर सरकार के नेताओं ने की, लेकिन यहां के लोग अभी भी वायदों की ही नाव पर सवार होकर घग्गर नदी पार करते हैं। जब भी चुनाव आए तो नेताजी ने भी गांव में दस्तक दी। वायदों की लंबी उम्मीद दिखाकर जनता को लुभाया, लेकिन चुनाव के बाद लौट कर नहीं आए। मुसीबत जस की तस रही। सबसे बड़ी पीड़ा तलवाड़ी ढाणी और गांव तलवाड़ा कस्बे से सीधे जोड़ने वाले पुल की है। यहां घग्गर नदी में एक लोहे की तार के साथ 3 प्लास्टिक ड्रम की किश्ती तो बनाई जाती हैं। जिस पर लोग अपनी जान जोखिम जंगल जैसा रास्ता पार कर घग्गर नदी में डालकर एक रास्ते से दूसरे रास्ते पर आते जाते रहते हैं। पक्के पुल के बारे में नेताओं ने आज तक सोचा ही नहीं।

तरावड़ी तरावड़ा गांव के लोग जुगाड़ के सहारे घग्गर नदी पार करते हुए।

नतीजतन यहां लोगों को चुनाव की नाव पर सवार होकर ही घग्गर नदी पार करनी पड़ती है। एक ओर जहां सरकार की और से करोड़ों रुपए लगाकर बड़े- बड़े विकास के आयाम स्थापित करवाने के काम किया जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ब्लॉक जाखल का गांव तलवाड़ी में घग्गर नदी पर पुल निर्माण न होने के चलते लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार करना पड़ रहा है।

लोगों ने घग्गर नदी को पार करने के लिए अस्थायी तौर पर प्लास्टिक के 3 ड्रम व लकड़ी के फटूटों के सहारे एक बेड़ी बनाई हुई है और इसी के सहारे लोग रोजाना घग्गर पार करते हैं। सुबह एवं शाम को काम से आने-जाने वालों के अलावा स्कूली बच्चे भी इसी जोखिम भरे रास्ते से गुजर रहे हैं। पिछले कई वर्षों से चल रहे इस परेशानी भरे रास्ते के चलते लोगों की मांग पर हालांकि सरकार एवं विभाग की ओर से यहां पर पूर्ण निर्माण की मंजूरी भी दे दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद पुल का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

6 जिले की डीसी मनदीप कौर ने कहा कि इस बारे में फिलहाल उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन अगर ऐसा मामला है तो इस पूर तुरंत प्रभाव से सूज्ञान लिया जाएगा तुरंत सिंचाई विभाग अधिकारियों को मौका पर बुलाकर इस पूर कार्रवाई करने के लिए लिखा जाएगा।

2 साल पहले सरकार से मिली मंजूरी

वहीं दूसरी ओर इस बारे में बताया जाता है कि सिंचाई विभाग की ओर से यहां पर पुल का निर्माण मंजूर करते हुए करीब 2 साल पहले सरकार से मंजूरी भी ले ली थी लेकिन विभाग की ओर से जो पुल का डिजाइन तैयार किया गया उसके मुताबिक यहां पर साढ़े 14 करोड रुपए की लागत आएगी लेकिन इस लागत के लिए सरकार की ओर से मंजूरी नहीं मिल पाई है और इस कारण ही इसका निर्माण कार्य नहीं हो पाया है।

लोगों को जंगल जैसा रास्ता करना पड़ता है तय

गांव तलवाड़ी ढ़ाणी के लोगों को गांव तलवाड़ा जाने के लिए घग्गर नदी पार करनी पड़ती है उससे पहले गांव वासियों को घग्गर नदी तक जाने के लिए एक खतरनाक जंगल जैसे रास्ते से गुजरना पड़ता है, उस रास्ते से गुजर जाने के बाद ही घग्गर नदी तक पहुंच पाते हैं। जंगल जैसे रास्ते पर कई बार तो कीड़े मकोड़े का भी डर लगा रहता है।

घग्गर नदी पार करते समय 6 महिलाएं भी डूबीं

गांव तलवाड़ी के ग्रामीण जगतार सिंह, जीवन सिंह, नेहाल सिंह, बहादुर सिंह, बरखा, सिंगर, सतीश कुमार इत्यादि सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि 6 महीने पहले यहां पर घग्गर पार करते समय करीब 6 महिलाएं डूब गईं थी लेकिन उन्हें समय रहते बचा लिया गया था। लोगों ने बताया कि उन्हें रोजाना जोखिम भरा रास्ता तय करना पड़ रहा है, उनकी जान पर यह भारी पड़ रहा है लेकिन मजबूरी में उन्हें इसका रास्ता तैयार करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि अगर वह घग्गर पार करने के लिए इस रास्ते से नहीं जाते हैं तो उन्हें करीब 12 किलोमीटर दूर के रास्ते से जाना पड़ता है।

कैसे होती है परेशानी

गांव तलवाड़ी दोनों ओर बसा हुआ है, गांव में राशन लेने के लिए भी लोगों को आना-जाना पड़ता है, वहीं स्कूली बच्चों को भी गांव में बने मिडिल स्कूल में जाना पड़ता है, इसके साथ ही गांव की मनरेगा मजदूरों को भी काम के लिए आना जाना पड़ता है, रोजाना सैंकड़ों की संख्या में लोग आने जाने के चलते दूरदराज से गुजरने की परेशानी से बचने के लिए इस रास्ते को अपना रहे हैं। लोगों ने कहा कि वह इस मार्ग का अधिक उपयोग करते हैं। जो घग्गर के किनारे होकर ही गुजरते हैं। नदी में बारिश के कारण पानी अधिक होने पर साल में 3 महीने भारी परेशानी होती है। यहां से रोजाना करीब 150 से 200 यात्री गुजरते हैं।

वही इस बारे में सिंचाई विभाग जेई रविकांत का कहना है कि पुल का निर्माण कार्य करने के लिए सरकार की ओर से पहले 9 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि मंजूर की थी, लेकिन विभाग ने जो पुल बनाना है उस पर 14 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि खर्च आएगी लेकिन इस राशि के लिए सरकार की ओर से मंजूरी नहीं मिल पाई है। अगर जैसे ही मंजूरी मिल जाती है तो पुल का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

 

Delhi NCR Haryana में स्कूलों की छुट्टी, कोचिंग सेंटर संचालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, Hbse Exam फार्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ने की संभावना

Delhi NCR Haryana में स्कूलों की छुट्टी, कोचिंग सेंटर संचालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, Hbse Exam फार्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ने की संभावना

Budana Murder Case Update : बुडाना मर्डर केस में खुलने लगी परतें, पुलिस रिमांड में उगल रहा राज

डबल मर्डर के आरोपित को गांव लेकर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों ने की मांग,

नाबालिग के साथ मिलकर बारी बारी फिल्मी स्टाइल में किए डबल मर्डर


https://www.haryana-news.in/layers-of-budana-murder-case-are-being-revealed-and-secrets-are-being-revealed-in-police-remand/

Fatehabad Haryana News Today latest News Fatehabad Haryana people cross the Ghaggar river risking their lives Riding on the boat of promises घग्गर नदी के दोनों तरफ कौन सा गांव है घग्गर नदी पार करते समय हादसा घग्गर नदी में डूबने से मौत घग्गर नदी में डूबी महिला जिंदगी दांव पर लगाकर पार करते हैं तलवाड़ी में घग्गर नदी ड्रम से नांव कैसे बनाएं तरावड़ी news today तरावड़ी की ताजा खबर तरावड़ी गांव की प्रमुख समस्या तरावड़ी गांव के लोग घग्गर नदी के एक तट से दूसरे तट पर कैसे जाते हैं तरावड़ी गांव के लोगों की जान जोखिम में तरावड़ी तरावड़ा की ताजा खबर तरावड़ी तरावड़ा के बीच घग्गर नदी पर पुल बनाने का मामला तरावड़ी तरावड़ा गांव के लोग जुगाड़ के सहारे घग्गर नदी पार तरावड़ी में घग्गर नदी कैसे पार करें नदी को पार करने के लिए लोगों ने जान को खतरे में डाला फतेहाबाद - Fatehabad Haryana News फतेहाबाद जिले के गांव के लोगो की जान जोखिम में बेड़ी को दोनों किनारों से बांध कर रहे पार वायदों की नाव पर सवार हो सपनों की नांव

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link