MDU VC House Hungama : यूट्यूबर पर केस, वीसी हाउस में जबरन घुसा, सिक्योरिटी गार्ड से बहस

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Rohtak mdu vc house hungama youtuber case

Rohtak MDU के वाइस चांसलर प्रो. राजबीर सिंह के हाउस में छात्र जबरदस्ती घुसने और सिक्योरिटी गार्ड को धक्का देकर छात्रों के साथ यूट्यूबर अंदर गए थे। mdu vc house hungama मामले में पुलिस ने यूट्यूबर पर केस दर्ज किया है। एमडीयू छात्रों ने वाइस चांसलर पर गमलों की फैक्ट्री घर में चलाने का आरोप लगाते हुए उनके घर में घुस गए और गुलाबरी के पौधों के गमलों को लेकर हंगामा किया। वीसी के घर में छात्रों ने करीब 10 हजार से अधिक गमले दिखाते हुए आरोप लगाए। वीसी के घर में हंगामा करने के कारण एक यूट्यूबर और छात्रों पर सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर पीजीआई थाने में केस दर्ज किया गया।

 

बीती देर रात mdu vc house hungama मामले को लेकर वीसी हाउस के बाहर स्टूडेंट हंगामा करते रहे। यह पहला मामला नहीं है जब वीसी पर इस तरह के आरोप लगे हैं, इससे पहले भी उन पर कई तरह के संगीन आरोप एमडीयू के छात्र संगठन लगाते रहे हैं। जिनकी कभी कोई जांच नहीं हुई।

 

यूट्यूबर के साथ हुई सिक्योरिटी गार्ड की बहस

वीसी हाउस में घुसे यूट्‌यूबर हरियाणा भाईचारा के लवकुश दहिया के साथ असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर की जमकर बहस हुई। सिक्योरिटी गार्डों ने छात्रों को बाहर निकालने का प्रयास भी किया, लेकिन छात्रों की संख्या अधिक थी। ऐसे में मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।

यूट्धायूबर पर इन धाराओं में केस दर्ज

एमडीयू वीसी के घर में ( mdu vc house hungama ) घुसने पर 5 लोगों पर केस दर्ज किया गया, जिनमें स्टूडेंट लीडर प्रदीप मोटा, कपिल, यूट्यूबर लवकुश दहिया, युद्धवीर और धीरज शामिल है। इनके ऊपर बीएनएस की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। इनमें से प्रदीप मोटा और कपिल को गिरफ्तार किया गया था।

फेसबुक पर लाइव होकर लवकुश ने दी जानकारी

हरियाणा भाईचारा यूट्‌यूबर लवकुश दहिया ने फेसबुक पर लाइव होकर कहा कि उनके खिलाफ एक केस ओर दर्ज हो गया है। उन्होंने तो वीसी हाउस में महिला से माफी भी मांगी थी। वह तो छात्रों की आवाज उठा रहे थे, जिसके कारण उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है। लेकिन वह छात्रों की आवाज उठाते रहेंगे।

वीसी हाउस में घुसने पर किया केस दर्ज

पीजीआई थाना एसएचओ रोशनलाल ने बताया कि सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें mdu vc house hungama करने में शामिल एक यूट्यूबर भी है। इस मामले में प्रदीप मोटा और कपिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://fenoofaussut.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading