Tohana Fake Police Officer Arrest
Tohana News : टोहाना में डॉक्टर से ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने डॉक्टर के पास मेसेंजर पर कॉल कर नकली पुलिसकर्मी बनकर कॉल कर ₹10000 की ठगी कर ली थी।
Tohana police Station प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता मोहम्मद हैदर पुत्र मोहम्मद सलाउद्दीन निवासी वार्ड नं. 26, हुसैनाबाद, कटिहार (बिहार), हाल निवासी नव दुर्गा स्टेट, टोहाना ने शिकायत दी थी कि वह पेशे से जीएनएम डॉक्टर है। 8 मई 2025 को उन्हें मैसेंजर पर एक कॉल आई, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके भतीजे को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा गया है।
भतीजे को छोड़ने के लिए 1.5 लाख रुपए की मांग की गई और तत्काल 10,000 रुपए एक क्यूआर कोड के माध्यम से भेजने को कहा गया। प्रार्थी ने बताए अनुसार 10,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब भतीजे फैयाज खान से संपर्क किया तो पता चला कि ऐसा कोई मामला था ही नहीं।
उन्होंने 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर Tohana city Police Station में 15 मई, 2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 318 (4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा नंबर 186 दर्ज किया गया।
जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सिमरजीत सिंह की पहचान की। Tohana police ने सिमरजीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी गली नंबर 34, फतेह सिंह कॉलोनी, अमृतसर (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।