Two arrested in case of robbery, kidnapping and assault of guard at DP Automobile Insurance Company
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
डकैती, अपहरण व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
Barwala News : बरवाला
थाना पुलिस ने
DP Automobile insurance company
Barwala के
गार्ड
से डकैती कर मोटरसाइकिल छीनने और अपहरण व मारपिटाई कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में
कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस अब तक कुल्लू आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
उप निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि उपरोक्त आरोपी 18 दिसंबर 2024 को DP ऑटोमोबाइल नामक बीमा कंपनी के
गार्ड डकैती कर मोटरसाइकिल और नकदी छीन, गार्ड का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की वारदात में शामिल
दो और आरोपियों खेदड़ निवासी सनी और मोहन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा उक्त मामले में अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा चुकी है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा छीनी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया जा चुका है। उक्त दोनों आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत
में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि थाना बरवाला में DP ऑटोमोबाइल
में गार्ड के पद पर तैनात जींद निवासी शुभम ने शिकायत दी कि 18 दिसंबर 2024 की दोपहर 10/15 व्यक्ति गेट का ताला तोड़ अंदर आ गए और मारपीट कर 12 सौ रुपए और मोटरसाइकिल छीन कर ले गए। जाते समय शिकायतकर्ता और एक पंकज नामक व्यक्ति को जबरन उठाकर साथ ले गए।
नारनौंद में बाइक सवार एयर फोर्स जवान को ट्रक ने कुचला,
आप नेता के निशाने पर हिसार के मेयर, बोले गरीबी नहीं गरीबों को मिटाने पर तूले भाजपा मेयर,