Two arrested in cases of theft in auto electric store and house in Barwala, and thief from Sonipat arrested in case of theft in Hisar
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इलेक्ट्रिक स्टोर से इनवर्टर बैटरी चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग ऑल्टो गाड़ी बरामद
Barwala Hisar News Today : एबीवीटी और थाना बरवाला की संयुक्त पुलिस टीम ने हांसी रोड बरवाला स्थित ऑटो इलेक्ट्रिक स्टोर से इनवर्टर बैटरी चोरी के मामले में ईसापुर खेड़ी सोनीपत निवासी मोहन लाल को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हिसार नई सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने घर में घुस नकदी और साड़ी चोरी के मामले में दूसरे आरोपी भगत सिंह नगर निवासी जीवन उर्फ हाची को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बरवाला में सरहेड़ा निवासी बलजीत ने हांसी रोड बरवाला स्थित उसकी ऑटो इलेक्ट्रिक स्टोर नामक दुकान से इनवर्टर बैटरी और धनराशि चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।
पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि उसकी हांसी रोड बरवाला DC मार्किट बरवाला के सामने घोडेला ऑटो एलेक्ट्रिक के नाम से इनवर्टर-बैटरी की दुकान है। 1/2 नवंबर की रात में किसी अज्ञात ने उसकी दुकान का शटर तोड़ 5 नई और 6 स्क्रैप की बैटरी सहित 8 हजार रुपए चुराए है। दी गई शिकायत पर थाना बरवाला में दर्ज मामले उपरोक्त आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित से वारदात में प्रयोग ऑल्टो गाड़ी, एक बैटरी और 5 हजार रुपए की धनराशि बरामद की है। आरोपित से आगामी पूछताछ जारी है।
घर में घुस नकदी और साड़ी चोरी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, 3 हजार रुपए बरामद
Hisar Haryana News Today : हिसार नई
सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने 19 अक्तूबर की रात में टिब्बा दाना शेर स्थित घर में घुस नकदी और साड़ी चोरी के मामले में दूसरे
आरोपित भगत सिंह नगर निवासी जीवन उर्फ हाची को गिरफ्तार किया है।
मुख्य सिपाही मनोज कुमार ने बताया कि नई सब्जी मंडी पुलिस चौकी में टिब्बा दाना शेर निवासी राहुल ने 19 अक्तूबर की रात दो व्यक्तियों द्वारा नकदी और साड़ी चुराने के बारे शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में उसने बताया कि 19 अक्तूबर की रात में दो व्यक्ति उसके घर में घुसे और पेटी में से नकदी और साड़ी चुरा कर भाग गए।
पुलिस ने दो गई शिकायत पर थाना HTM में सुसंगत धाराओं में दर्ज मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा उक्त मामले में पहले एक आरोपित सनी उर्फ चक को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपित जीवन उर्फ हाची से चोरी शुदा धनराशि में से 3 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपित को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।