Auto driver hooliganism in school bus in Hisar, and assaulted school bus driver and female conductor
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Haryana News Today : हिसार में Saint Mary School Hisar बस के चालक और बस की महिला कंडक्टर के साथ ऑटो चालक ने बस में चढ़कर मारपीट करने और बाद में स्कूल में जाकर लात घुसे करने का मामला सामने आया है। घायल बस चालक और महिला कंडक्टर का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। जिस समय ऑटो चालक ने इस वारदात को अंजाम दिया उसे समय स्कूल बस छात्रों से खचाखच भरी हुई थी। बच्चों के सामने यह वारदात होने से बच्चों में भय का माहौल बना हुआ है।

हिसार के मिल गेट स्थित आदर्श नगर निवासी 45 वर्षीय राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेंट मेरी स्कूल की बस चालक के पद पर कार्यरत है। उसकी बस सेक्टर 14 से होते हुए क्लॉथ मार्केट नागोरी गेट के बच्चों को लेकर स्कूल आती जाती हैं। 22 नवंबर शुक्रवार को सुबह करीब 8:15 बजे जब वह बच्चों को बस में लेकर स्कूल जा रहा था। जब उसके बस संत कबीर स्कूल के पास पहुंची तो एक ऑटो चालक पीछे से होरन बजाता हुआ आगे निकला और उसकी बस के आगे ऑटो खड़ा कर दिया। जिसके कारण उसे बस को रोकना पड़ा। जैसे ही उसने बस को रोका तो ऑटो ड्राइवर खिड़की से बस में सवार हो गया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगा।

बस चालक राजकुमार ने बताया कि जब बस की महिला कंडक्टर कृष्णा ने इसका विरोध किया तो आरोपित ऑटो चालक ने उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। जिस समय ऑटो चालक ने उनके साथ मारपीट व हाथा पाई की, उसे समय बस में सभी छात्र मौजूद थे और उन्होंने कहा कि अगर कोई बात है तो स्कूल में जाकर बात कर लेना और बड़ी मुश्किल से ऑटो चालक को बस से नीचे उतारा।
स्कूल बस चालक राजकुमार ने बताया कि कुछ ही देर बाद ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर स्कूल में पहुंच गया और वहां आते ही उसने लात घुसे मारने शुरू कर दिए। इस दौरान स्कूल प्रशासन और अन्य चालकों ने बीच बचाव कर उसे उसके चुंगल से छुड़वाया। ऑटो चालक की मारपीट की वजह से उसे वह स्कूल बस कंडक्टर कृष्णा को चोटें लगी है। स्कूल प्रशासन ने उन्हें उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।
अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने सेंट मैरी स्कूल के बस चालक राजकुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्कूल बस चालक का आरोप है कि ऑटो चालक ने उसके साथ बिना वजह और बिना किसी बात के झगड़ा हुआ मारपीट की है।
रंजिश में कार से बाइक को टक्कर मार किसान को मार डाला, बेटा घायल, हत्या का केस दर्ज
Hisar News : रंजिश में कार से बाइक को टक्कर मार किसान को मार डाला, बेटा घायल, हत्या का केस दर्ज