Employees roared at the BJP government, and BJP is hell-bent on selling the loss-making departments to the profitable ones
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भाजपा के शासन में हो रहा सब उल्टा ही उल्टा
Narnaund News Today : भाजपा सरकार फायदे वाले विभागों को बेचने पर तुली हुई है, उनकी समझ में नहीं आ रहा कि घाटे वाली चीज को बेचने की बजाय भाजपा मुनाफा देने वाले विभागों को क्यों बेच रही है। कहते हैं बनिए में 52 बुद्धि वास करती हैं और वो हर चीज का आंकलन करता है, जिसमें घाटा लगे उसे फोरन बेच देता है लेकिन मुनाफे वाली कोल किसी भी कीमत पर नहीं बेचता। लेकिन यहां पर सब उल्टा ही उल्टा देखने को मिल रहा है। उक्त शब्द बिजली निगम कर्मचारियों की गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहे।
ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन सब यूनिट नारनौंद की विरोध गेट मीटिंग बिजली निगम नारनौंद के प्रांगण में आयोजित की गई। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान रामदिया शर्मा ने की तथा संचालन सब यूनिट सचिव सत्यवान रंगा ने किया।
गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए रामदिया शर्मा व यूनिट के साथियों ने बताया कि सरकार निजी लोगों को लाभ देने के लिए विभागों का निजीकरण कर रही है जिससे आम लोगों पर इसका बहुत असर पड़ेगा। समझने की बात है कि सेंटर सरकार व हरियाणा सरकार विभागों को क्यों बेचना चाहती है अगर सरकार ने इन विभागों से लाभ हो रहा है तो फिर क्यों निजी लोगों को बेच रही है। जबकि चंडीगढ़ जैसे शहर में न तो कोई डिफॉल्टिंग है और न ही कोई लाइन लोशिश है फिर भी सरकार विभागों को बेच रही है जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी और न ही लोगों को रोजगार मिलेगा।
इससे आमजन को बहुत अशर पड़ेगा। सरकार का कर्मचारियों की तरफ कोई ध्यान नहीं ना ही समय पर समान मिल रहा, ना ही सुरक्षा कीट और ना ही समय पर साधन मिल रहे है। सेंटर सरकार व हरियाणा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारे लगा कर विरोध जताया। विरोध गेट मीटिंग में यूनिट की तरफ से सतीश शर्मा, राजेश पेटवार व संदीप जांगड़ा ने विशेष रूप से भाग लिया। इस विरोध धरना प्रदर्शन में मनीष जांगड़ा, सतीश सिंधु, नरेश कुमार, लवकुश शर्मा व तमाम कर्मचारियों ने भाग लिया और सरकार की निजीकरण नीति की कड़े शब्दों में निंदा की।