हांसी

## Hansi News | हांसी की ताजा खबरें हिंदी में

*Hansi News Today:* इस कैटेगरी में आपको हांसी जिले से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में पढ़ने को मिलेगी। हांसी हरियाणा का एक प्रमुख जिला है, जहां प्रशासन, राजनीति, अपराध, शिक्षा, सड़क हादसे, ग्राम पंचायत, किसान मुद्दे और सामाजिक घटनाएं लगातार चर्चा में रहती हैं। हमारी *Hansi News* कैटेगरी का उद्देश्य पाठकों तक भरोसेमंद, तेज़ और तथ्यात्मक समाचार पहुँचाना है।

### हांसी की ब्रेकिंग और लेटेस्ट खबरें

यहाँ आपको *Hansi Breaking News* के अंतर्गत पुलिस कार्रवाई, गिरफ्तारियां, साइबर ठगी, हत्या, मारपीट, सड़क दुर्घटनाएं, कोर्ट के फैसले और प्रशासनिक आदेशों की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य विभागों से जुड़े ताज़ा अपडेट भी नियमित रूप से प्रकाशित किए जाते हैं।

### ग्रामीण व स्थानीय समाचार

Hansi News Today कैटेगरी में शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों जैसे *हांसी, नारनौंद, बरवाला, उकलाना और आसपास के गांवों* की खबरें भी प्रमुखता से शामिल की जाती हैं। जलभराव, दूषित पानी, सड़क निर्माण, बिजली-पानी की समस्या, पंचायत निर्णय और स्थानीय आंदोलन जैसी जमीनी खबरें इस कैटेगरी की खास पहचान हैं।

### शिक्षा, रोजगार और मौसम अपडेट

हांसी जिले से जुड़ी *शिक्षा समाचार, बोर्ड व प्रतियोगी परीक्षाओं की अपडेट, सरकारी भर्तियां, CET, कॉलेज और स्कूल से जुड़े निर्णय भी यहाँ प्रकाशित किए जाते हैं। इसके अलावा **Hisar Weather Update* के तहत मौसम अलर्ट, बारिश, ठंड-गर्मी की जानकारी किसानों और आम जनता के लिए उपयोगी रहती है।

### क्यों पढ़ें Hansi News Today यहीं?

* 100% हिंदी में ताज़ा और विश्वसनीय खबरें
* Google News और Discover फ्रेंडली अपडेट
* लोकल रिपोर्टिंग और ग्राउंड लेवल कवरेज
* हांसी जिले की हर बड़ी खबर एक ही जगह

*Hansi News Today in Hindi* पढ़ते रहें और जिले से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले जानने के लिए इस कैटेगरी को फॉलो करें।

Hansi DC Rahul Narwal visit CJI Suryakant Narnaund News

Narnaund News : भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के दो दिवसीय दौरे को लेकर हांसी जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी कड़ी में Hansi DC राहुल नरवाल ने बुधवार को नारनौंद, पेटवाड़ तथा हांसी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मंच, पेयजल इत्यादि व्यवस्थाओं सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

 

उपायुक्त राहुल नरवाल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के दो दिवसीय हांसी दौरे को लेकर किए जा रहे प्रबंधों का किया निरीक्षण

निरीक्षण उपरांत हांसी जिला उपायुक्त राहुल नरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हांसी, नारनौंद एवं पेटवाड़ गांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर लगभग सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री सूर्यकांत बार एसोसिएशन द्वारा हांसी में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। माननीय मुख्य न्यायाधीश का हांसी आगमन शाम 3 बजे निर्धारित है।

 

उन्होंने आगे बताया कि 10 जनवरी को भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत नारनौंद उपमंडल कार्यालय परिसर में न्यायिक परिसर भवन का शिलान्यास तथा न्यायालय का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत वे अपने पैतृक गांव पेटवाड़ में उनके सम्मान में आयोजित समारोह में भी शिरकत करेंगे। हांसी जिला उपायुक्त राहुल नरवाल ने यह भी बताया कि माननीय मुख्य न्यायाधीश अपने दौरे के दौरान हांसी एवं नारनौंद स्थित न्यायिक परिसरों में पौधारोपण भी करेंगे।

 

इस अवसर पर उपायुक्त के साथ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत शर्मा, पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक, हांसी उपमंडल के एसडीएम राजेश खोथ तथा नारनौंद उपमंडल के एसडीएम विकास यादव , बार एसोसिएशन के प्रधान पवन रापडिया भी मौजूद रहे।

 

हरियाणा आज के ताजा समाचार : –

जुलाना अनाज मंडी में आढ़ती की दुकान से लाखों रुपए चोरी, 24 घंटे से पहले पुलिस ने किया पर्दाफाश,

जींद में चरस/सुल्फा तस्करी का पर्दाफाश, मुख्य तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार,

आदमपुर में हेरोइन सप्लायर काबू, बड़े नेटवर्क का हो सकता है पर्दाफाश,

हांसी जिला उपायुक्त राहुल नरवाल ने संभाला कार्यभार, जोरदार स्वागत,

 

Latest News Hansi first DC Rahul Narwal joining

 

Latest News Hansi: हांसी जिले के पहले डीसी के तौर पर राहुल नरवाल ने गुरुवार की सुबह ज्वाइन कर लिया है। जिला उपायुक्त डॉ राहुल नरवाल का हांसी पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर हांसी के विधायक विनोद भयाना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। ‌

हांसी जिला उपायुक्त के तौर पर सरकार ने करीब एक सप्ताह पहले डॉ राहुल नरवाल हांसी का डीसी लगा दिया था। लेकिन उन्होंने अभी तक जॉइनिंग नहीं की थी। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को जिला उपायुक्त जॉइनिंग करेंगे, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने जॉइनिंग नहीं की। ‌गुरुवार की सुबह मैसेज आया कि जिला उपायुक्त आज जॉइनिंग करेंगे। ‌जैसे ही यह मैसेज पब्लिक में वायरल हुआ तो लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

हांसी के अपने पहले जिला उपायुक्त का स्वागत करने के लिए हांसी नारनौंद के लोग उमड़ पड़े। Hansi DC राहुल नरवाल का ढोल नगाड़ों के साथ हांसी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। पुलिस जवानों ने उन्हें सलामी दी। वहीं स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत से उनका अभिनंदन किया। इस दौरान हांसी के विधायक विनोद भयाना, हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, एसडीएम राजेश खोथ सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 16 दिसंबर की रैली में हंसी को जिला बनाने की घोषणा की थी। करीब एक सप्ताह बाद ही इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया था। ‌ करीब 15 दिन पहले हरियाणा का 23 वां जिला हांसी बन गया था। उसके बाद से ही हांसी में जश्न का माहौल बना हुआ है और जगह-जगह विधायक विनोद भयाना सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया जा रहा है।

CJI Suryakant Visit Haryana Hisar Hansi News

Hisar Hansi News : भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ( CJI Suryakant ) 9 व 10 जनवरी को जिला हिसार व हांसी के दौरे पर रहेंगे। इसी के दृष्टिगत उपायुक्त महेंद्र पाल ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक, पुलिस अधीक्षक शशांक  कुमार सावन व ज़िला नगर आयुक्त नीरज के साथ कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा की।

 

भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत 9 व 10 जनवरी को जिला हिसार व हांसी दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

मुख्य न्यायाधीश 9 जनवरी को हांसी में आयोजित बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे हिसार बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसी प्रकार मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत 10 जनवरी को बरवाला में नवस्थापित एसडीजेएम न्यायालय का उद्घाटन एवं न्यायिक परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके पश्चात वे नारनौंद पहुंचकर नवस्थापित एसडीजेएम न्यायालय के उद्घाटन एवं न्यायिक परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत उनके पैतृक गांव पेटवाड़ में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह के उपरांत मुख्य न्यायाधीश हिसार स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

उपायुक्त ने अधिकारियों को सभी कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियां समय रहते पूर्ण किए जाने की हिदायत दी। इस अवसर पर हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम वेदप्रकाश, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, हांसी एसडीएम राजेश खोथ सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Hansi News Today Narnaund visit CJI Suryakant

Hansi News : भारत के मुख्य न्यायाधीश ( CJI Suryakant ) सूर्यकांत के हांसी, नारनौंद व पेटवाड़ दौरे को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक, उपायुक्त महेंद्र पाल ने तैयारियों का का लिया जायजा, अधिकारियों को तमाम प्रबंध समय रहते पूर्ण करने के दिए निर्देश

हांसी, नारनौंद: 7 जनवरी: भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के हांसी, नारनौंद तथा पेटवाड़ गांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक, उपायुक्त महेंद्र पाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों पर किए जा रहे तमाम प्रबंधों का बारीकी से जायजा लिया और शेष व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक और हिसार के जिला उपायुक्त महेंद्र पाल ने रूट प्लान, वाहन पार्किंग स्थलों , मंच व्यवस्था, पौधारोपण स्थल, पेयजल, बिजली आपूर्ति तथा सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी प्रबंधों की गहनता समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए किसी भी प्रकार की कमी न रहने देने के निर्देश दिए।

 

 


पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने भी आज दौरा किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायाधीश के दौरे को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक और कड़े प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की जा रही है तथा चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।

 

निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक तथा उपायुक्त महेंद्रपाल ने अब तक पूर्ण हो चुके प्रबंधों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गगनदीप मित्तल, उपमंडल न्यायिक न्यायाधीश आशुतोष, नारनौंद उपमंडल के एसडीएम विकास यादव, हांसी उपमंडल के एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद बार एसोसिएशन के प्रधान ज्ञान प्रकाश लोहन, हांसी के प्रधान पवन रापडिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

हिसार आज के ताजा समाचार :
Hisar City News : हिसार शहर से बाइक चोरी; नारनौंद और गंगवा से बाइक चोर गिरफ्तार,


हिसार चोरी मामले में मुख्य आरोपी की बहन हांसी से गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में खुलासा,


पंजाब से हिसार पहुंची नशे की बड़ी खेप: गाड़ी सवार दो नशा तस्करों को पुलिस ने दबोचा, बड़ा खुलासा,


Hisar Crime : श्मशान घाट में साजिश का पर्दाफाश; पुलिस ने की छापेमारी, एक काबू,


हरियाणा आज के ताजा समाचार :
सिरसा में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे खुद कर दी जान: रात 2 बजे की घटना,


फतेहाबाद लूट मामले में खुलासा : दो गिरफ्तार; छोटी लूट के चक्कर में फंसा बड़ा सरगना,


करनाल में ट्रक लूट की वारदात निकली झूठी: ऐसे हुआ ट्रक लूट का पर्दाफाश,


BSF और CTU Chandigarh में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों ठगे: जींद से ठग गिरफ्तार,

Latest News Hisar City chori Case: women Chor arrest in Hansi

Latest News Hisar : हिसार शहर के सेक्टर 9/11 स्थित मकान में चोरी करने के मामले में मुख्य चोर की बहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिला चोरी की इस वारदात में शामिल थी पुलिस ने आरोपित महिला के कब्जे से चोरी की गई दो सोने की अंगूठी बरामद की हैं।

 

हिसार शहर के सेक्टर 9/11 स्थित मकान में सेंध लगाकर चोरों ने नगदी और आभूषण चोरी कर लिए थे इस मामले में अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हांसी जिले के गांव से एक महिला चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गई महिला चोर की पहचान हांसी जिले के गांव पुट्ठी मंगल खां निवासी प्रीति के रूप में हुई है। गिरफ्तार की गई महिला चोर इस चोरी की वारदात में शामिल चोर गिरोह के मुख्य सरगना पवन की बहन बताई जा रही है।

 

Hisar  Police ने आरोपित महिला चोर के कब्जे से सेक्टर 9/11 के मकान से चोरी की गई दो सोने की अंगूठी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में महिला चोर प्रीति ने खुलासा किया कि वह स्टोरी की वारदात में अपने भाई पवन और उसके गिरोह के दूसरे सदस्यों के साथ मौजूद थी। इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य चोर पवन सहित इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। पुलिस पूछताछ के बाद महिला चोर प्रीति को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।

 

इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई रविंदर ने बताया कि सुरेंद्र के मकान से नगदी और आभूषण चोरी करने के मामले में महिला चोर प्रीति को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित प्रीति के कब्जे से चोरी की गई दो सोने की अंगूठी बरामद हुई है। यह भी खुलासा हुआ है कि वह इस स्टोरी की वारदात में अपने भाई पवन के साथ शामिल थी। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित महिला को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि हिसार शहर के सेक्टर 9 /11 निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 18 अक्टूबर अपने परिवार के साथ मकान पर ताला लगाकर फतेहाबाद चला गया था। जब 19 अक्टूबर को वह हिसार अपने मकान पर पहुंचे तो मकान के ताले टूटे हुए थे और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि मकान से नगदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी हो चुके हैं।

 

 

सुरेंद्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी थी। पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों से और तकनीक की सहायता से चोरों की पहचान कर एक-एक करके अब तक छह चोरों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

हिसार आज के ताजा समाचार :
Hisar City News : हिसार शहर से बाइक चोरी; नारनौंद और गंगवा से बाइक चोर गिरफ्तार,
पंजाब से हिसार पहुंची नशे की बड़ी खेप: गाड़ी सवार दो नशा तस्करों को पुलिस ने दबोचा, बड़ा खुलासा,
Hisar Crime : श्मशान घाट में साजिश का पर्दाफाश; पुलिस ने की छापेमारी, एक काबू,
हरियाणा आज के ताजा समाचार :
सिरसा में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे खुद कर दी जान: रात 2 बजे की घटना,
फतेहाबाद लूट मामले में खुलासा : दो गिरफ्तार; छोटी लूट के चक्कर में फंसा बड़ा सरगना,
करनाल में ट्रक लूट की वारदात निकली झूठी: ऐसे हुआ ट्रक लूट का पर्दाफाश,
BSF और CTU Chandigarh में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों ठगे: जींद से ठग गिरफ्तार,

Surya Namaskar Haryana Hisar News Today


हरियाणा में योग को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सूर्य नमस्कार ( Surya Namaskar Haryana ) का महा-उत्सव एक महीने तक आयोजित किया जाएगा। यह अभियान 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से प्रारंभ होकर 12 फरवरी महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती तक चलेगा। इसी कड़ी में आयुष विभाग द्वारा योग सहायकों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, ताकि अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा सके।

 


यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया ने बताया कि  अभियान का मुख्य उद्देश्य योग को राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर तक पहुँचाना है। आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग पिछले चार वर्षों में इस अभियान के माध्यम से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित 6 विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर चुका है।

 

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले को न्यूनतम 1 लाख पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया है तथा 100 प्रतिशत गांवों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में आयुष, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, पुलिस, सेना तथा आर्य समाज सहित अन्य संस्थाओं व सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता रहेगी।

 

 

मास्टर ट्रेनर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जो विद्यालयों, महाविद्यालयों और योगशालाओं में सूर्य नमस्कार अभ्यास सुनिश्चित करेंगे। यह संपूर्ण कार्यक्रम जिला योग कोऑर्डिनेटर बलराज के मार्गदर्शन में संचालित किया जाएगा।

 


योग विशेषज्ञ पूजा ने बताया कि इस अभियान के तहत सूर्य नमस्कार का अभ्यास प्रात: प्रभात काल में योगिक विधि से कराया जाएगा। प्रतिदिन 10 से 15 मिनट में 6 आवर्ती चक्रवद्ध सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा। इसके अलावा जो प्रतिभागी और संस्थाएं लगातार 6 दिन अभ्यास कर वेबसाइट पर अपडेट करेंगे, उन्हें ऑनलाइन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतिभागियों को अभियान की आधिकारिक वेबसाइट  www.suryanamaskarharyana.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

Hansi News in Hindi: NSS Camp Narnaund School

Hansi News : NSS Camp के माध्यम से छात्रों के अंदर समाज सेवा करने की भावना जागृत होती है। ताकि वह जरूरत के समय दूसरों की मदद कर सके। उक्त शब्द राखी में आयोजित एनएसएस कैंप के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए स्वामी ब्रह्मानंद ने कहे। इस दौरान छात्रों ने अपने आसपास के एरिया में साफ सफाई रखने और सामाजिक बुराइयों से लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। ‌

 

NSS Camp ही विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करती है : स्वामी ब्रह्मानंद


राखी शाहपुर स्थित शहीद सिपाही ओमप्रकाश पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर को संबोधित कर रहे थे। कन्या गुरुकुल राखी गढ़ी के संचालक स्वामी ब्रह्मानंद वैदिक ने स्वयंसेवकों को कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ही विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करती है।

 


उन्होंने कहा कि इसमें बच्चे समाज व राष्ट्र की समस्याओं से रूबरू होते हैं तथा उनमें राष्ट्रीय भावना जागृत होती है। यह स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करती है। इस शिविर में उनके कन्या गुरुकुल की कन्याओं ने स्लोकाचारण तथा भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

एनएसएस प्रभारी सुनील कुमार सिहाग ने कहा कि स्कूलों में आयोजित होने वाले अनेक कार्यक्रमों से छात्रों के अंदर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में रुचि बढ़ती है। जिससे वह अपने अनुरूप के क्षेत्र में सफलताओं के झंडे गाड़ देते हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वह स्कूल में होने वाली हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। ताकि उनका शारीरिक और बौद्धिक विकास हो सके।

 

उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्रों ने सामाजिक बुराइयों व गांव में साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली और स्कूल में सफाई अभियान चलाया। छात्रों ने स्कूल में पेड़ों की टहनियों की कटिंग की ताकि पेड़ सही तरह से अपनी ग्रोथ कर सके।

 

इस अवसर पर प्राचार्य रविन्द्र पंघाल, सतीश भोला, भगवानदास, मानवीर सहरावत, मनजीत लोहान, रश्मि चहल, सुमनलता, रेणुबाला, गीतांजलि, सुनीता, मिनी आदि उपस्थित थे।

Hansi Narnaund News in Hindi : thurana village Loot

Narnaund News : हांसी जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के तौर पर कार्यरत एक युवक पर करीब एक दर्जन युवकों ने रास्ता रोककर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक का आरोप है कि हमलावर उसकी जेब से एक लाख रुपए निकाल कर ले गए और यह हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया है।

 

थुराना गांव में रास्ता रोककर युवक पर हमला

हांसी जिले के गांव थुराना निवासी संदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता है। 3 जनवरी को वह अपने खेत में मकान की नींव का काम करवा रहा था। वह ईंट भट्ठे के मालिक को ईटों के पैसे देने के लिए एक लाख रुपए लेकर खेत से घर की तरफ आ रहा था कि रविदास मंदिर के पास पहले से ही घात लगा कर बैठे मंजीत, हैप्पी, रमेश और बिल्लू ने उसका रास्ता रोक लिया।

 

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह उनके चुंगल से बचकर भागने लगा तो उनके दूसरे साथियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। उसके ऊपर लाठी डंडों और लोहे की जेली से हमला किया। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग उनकी तरफ आते दिखाई दिए तो मंजीत ने उसकी जेब से एक लाख रुपए निकाल लिए और जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपित हमलावर मौके से फरार हो गए।

 

संदीप पर हमले की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। संदीप ने बताया कि हमलावरों के हमले से उसके हाथ, सिर और पांव सहित शरीर के अनेक हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। संदीप ने बताया कि हमलावर जाते-जाते उसके मोबाइल फोन को भी तोड़ गए।

 

गांव थुराना में युवक पर हमले की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस नागरिक अस्पताल हिसार पहुंची। पुलिस ने संदीप के बयान पर गांव थुराना निवासी रमेश, हैप्पी, मंजीत, बिल्लू, मनोज, भानू, मोहित, साहिल व दो अन्य नकाबपोश युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Hansi News in Hindi : Hansi police line 200 crore budget approval

हांसी पुलिस लाइंस परियोजना को लेकर 200 करोड़ रुपये की मिली अप्रूवल

 

Hansi News in Hindi: हांसी जिला बनते ही विकास की गति धीरे धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। हांसी पुलिस लाइन के निर्माण के लिए सरकार ने लगभग 200 करोड़ रुपये की अप्रूवल मिली है। नई पुलिस लाइन के लिए कुल 55 एकड़ 6 कनाल भूमि का अधिग्रहण बरवाला रोड पर कुलाना गांव के समीप किया गया है। यह भूमि दो अलग-अलग हिस्सों में स्थित है, जिसकी विधिवत निशानदेही भी पूरी हो चुकी है। यह परियोजना पुलिस विभाग की एक प्रमुख आधारभूत संरचना योजना है, जिसकी यह अप्रूवल मिली हैं।

 

एसपी, डीएसपी व अन्य रैंक के अधिकारियों के लिए हांसी पुलिस लाइन में बनेंगे 341 मकान

हांसी पुलिस लाइन में विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों के सरकारी आवास बनाए जाएंगे। नई पुलिस लाइन में 341 मकान बनाए जाएंगे। बरवाला रोड पर बनने वाली पुलिस लाइन बनने से थानों, चौकी के अलावा तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को स्थायी जगह व सुविधाएं दी जाएगी।

Haryana Exclusive News

आधुनिक गैर-आवासीय सुविधाएं भी होंगी विकसित

इसके अलावा हांसी पुलिस लाइस में कई आधुनिक गैर-आवासीय भवनों का भी निर्माण किया जाएगा, जिनमें प्रशासनिक भवन, पुरुष व महिला कर्मियों के लिए हास्टल, एनजीओ व ओआर मैस, आफिसर्स इंस्टीट्यूट, कम्युनिटी सेंटर, दुकानें, एमटी गैराज, स्कूल, बलिदानी स्मारक, जलापूर्ति व सीवरेज व्यवस्था, सड़कें, बिजली व्यवस्था, हरियाली विकास, वर्षा जल संचयन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। दो सौ करोड़ की अप्रूवल मिलने से प्रोजेक्ट परवान चढ़ेगा।

पहले चरण में किया जाएगा हांसी पुलिस लाइन की बाउंड्री वाल का निर्माण

प्रथम चरण में Hansi police line की भूमि की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वाल निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए बीते दिनों नौ करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी। बाउंड्री वाल निर्माण का कार्य 17 नवंबर 2025 को एक ठेकेदार एजेंसी को आवंटित किया गया था, जिसे 11 मई 2027 तक पूरा किया जाएगा। बाउंड्री वाल की कुल लंबाई लगभग 3,300 मीटर हैं। नई पुलिस लाइन के निर्माण से न केवल पुलिस कर्मियों को बेहतर आवासीय व कार्य सुविधाएं मिलेंगी।

2016 में हुई थी घोषणा

बरवाला रोड़ पर हांसी पुलिस लाइन बनाने के लिए वर्ष 2016 में घोषणा की गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनाज मंडी में रैली के दौरान यह घोषणा की थी। अप्रैल 2017 में एसपी प्रतीक्षा गोदारा ने पुलिस जिला की पहली एसपी के रूप में यहां पर कार्यभार संभाला था। पुलिस जिला बनने के साथ ही पुलिसकर्मियों की संख्या यहां बढ़ गई। जिला पुलिस कार्यालय मौजूदा समय में पहली मंजिल पर बनाया गया है। एसपी कार्यालय के साथ ही डीएसपी के कार्यालय भी बनाए गए है।

कंडम बिल्डिंग में थाने

हांसी पुलिस लाइन के लिए जगह न होने के कारण मौजूदा समय में पुलिस लाइन पुराने हाइवे पर शहर से बाहर ब्लैक बर्ड में बनाई गई है। हांसी शहर थाने की पुरानी बिल्डिंग में सीआइए-1व उमरा रोड़ पर तहसीलदार की कंडम बिल्डिंग में सीआइए-2 तैनात की गई है। वहीं पुराने हाईवे पर एक ढाबे की किराए की बिल्डिंग में यातायात थाना बनाया गया है। मौजूदा समय में हांसी में पुलिस लाइन का निर्माण न होने पर पुलिस अधिकारी किराए के मकानों में रहने को मजबूर है।

DJ Report

 

 

Narnaund Chori News : हांसी जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव में दो चोर खेतों में किसानों की बिजली की थ्री फेस केबल को काट रहे थे। इसी दौरान किसान खेत में पहुंच गए और दोनों चोरों को मौके पर ही दबोच लिया। किसानों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

 

Hansi News in Hindi : Narnaund Chori News ; राजथल गांव के खेतों में चोरी करते दो चोर काबू

सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरी की वारदातें बढ़ने लग गई है। चोरों के निशाने पर किसानों के खेतों में किसानों की बिजली के उपकरण सहित अन्य सामान है। हाल ही में नारनौंद उपमंडल के गांव राजथल के खेतों में दो कर किसानों के ट्यूबवेल पर लगे बिजली कनेक्शन के थ्री फेस की केबल को काट रहे थे। इसी दौरान किसान खेत में पहुंच गए और उन्होंने दोनों चोरों को मौके पर ही पड़ोसियों की मदद से दबोच लिया।

 

 

किसानों ने मौके पर पुलिस को बुलाकर दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने किस की शिकायत पर दोनों चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। किसानों द्वारा पकड़े गए चोरों की पहचान गांव सुलचानी निवासी साहिल और हांसी की दयाल सिंह कॉलोनी निवासी अंकित के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों से चोरी की अन्य वारदर्तों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। ताकि चोरी की अन्य वारदातों से भी पर्दाफाश किया जा सके। इसके अलावा इन दोनों चोरों से उनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

 

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव राजथल निवासी राकेश मान ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है और अपने खेत में गेहूं की फसल की बिजाई की हुई है। उसने गेहूं की फसल में सिंचाई करने के लिए पानी चलाया हुआ है। शनिवार के शाम को जब वह खेत में पानी को संभालने के लिए गया तो उसे अपने खेत में बने कमरे के पास एक मोटरसाइकिल खड़ा हुआ दिखाई दिया और उसके पास दो युवक दिखाई दिए।

 

राकेश मान ने बताया कि वह तुरंत थी अपने खेत में पहुंचा और दोनों चोरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने लगे परंतु आसपास के खेतों में मौजूद लोगों की मदद से उसने दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। जब उसने अपने खेत में बने कमरे के पास जाकर बारीकी से देखा तो उसके खेत में लगे बिजली कनेक्शन की थ्री फेस केबल को यह चोर काटकर प्लास्टिक के कट्टे में डाल चुके थे।

किसान राकेश मान ने बताया कि वहां पर मौजूद सभी किसानों ने जब उनकी तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टे से थ्री फेस की केबल, अटैची से बसोली, प्लास, पेचकस, छोटा डिजिटल कांटा सहित अन्य औजार बरामद हुए। किसानों ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों में काफी किसानों के खेतों में चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं।

 

राजथल व जींद जिले के पौंकरी खेड़ी के खेतों में चोरी

किसान राकेश मान ने बताया कि उसके खेत के पड़ोस में ही जींद जिले के गांव पौंकरी खेड़ी निवासी कृष्ण का खेत है। तीन दिन पहले ही उसके खेत से बिजली की मोटर, स्टार्टर, केबल और राजू के खेत से कस्सी, हुक्का व अन्य कृषि यंत्र चोरी करके कर फरार हो गए थे। किसान राकेश की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसानों द्वारा पकड़े गए दोनों चोरों को पुलिस हिरासत में लेकर नारनौद थाने पहुंची।

 

किसानों द्वारा पकड़े गए चोरों के खिलाफ नारनौंद थाने में चोरी का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आसपास के क्षेत्र में हुई चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों चोरों से चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश हो सकता है।

 

ये समाचार भी पढ़ें :

Haryana Breaking News: डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को मिली पैरोल; जनवरी आई की छाई बाहर, 25 जनवरी को MSG भंडारा,

 

CJI सूर्यकांत 10 जनवरी को नारनौंद कोर्ट का करेंगे शिलान्यास: पैतृक गांव पेटवाड़ में जाएंगे; Hansi News Today,

सोनीपत में INLD नेता की बर्बरता से हत्या : दिल्ली फार्म हाउस पर शव जलाने का प्रयास,

 

Hansi News Live: माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत 10 जनवरी को आएंगे अपने पैतृक गांव पेटवाड़ जाएंगे और नारनौंद में उपमंडलीय न्यायिक परिसर भवन का भी करेंगे शिलान्यास भी करेंगे। भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के दौरे के प्रबंधों को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक, पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन व एसडीएम विकास यादव ने किया समारोह स्थल का दौरा।

 

Hansi News live : CJI Suryakant visit to Narnaund

पक भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के 10 जनवरी को गांव पेटवाड़ तथा नारनौंद के प्रस्तावित दौरे की तैयारी को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक, पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन तथा एसडीएम विकास यादव ने गांव पेटवाड़ का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। पेटवाड़ गांव के स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन होगा।

 


न्यायिक तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरे के दौरान रूट प्लान, वाहन पार्किंग, शौचालय, पेयजल, निर्बाध बिजली आपूर्ति सहित अन्य तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
एसडीएम विकास यादव ने इस दौरान बताया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश माननीय सूर्यकांत के दौरे को लेकर तेजी से प्रबंध किए जारहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्य न्यायाधीश 10 जनवरी को ही नारनौंद में उप मंडलीय न्यायिक परिसर भवन का शिलान्यास भी करेंगे।

Narnaund SDM ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक:

माननीय मुख्य न्यायाधीश के दौरे की तमाम तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के उद्देश्य को लेकर Narnaund SDM विकास यादव ने पेटवाड़ गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में जिला परिषद की उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा संबंधित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम ने सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की और दायित्वों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण अधीन विकास कार्यों को तेजी से पूरा करना सुनिश्चित करें।


Hansi SP अमित यशवर्धन ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, इसके लिए पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की जा रही है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक ने बताया कि पेटवाड़ गांव में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के लगभग 50 से भी अधिक माननीय न्यायाधीश इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

ग्रामीणों ने बताया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत का उनके पैतृक गांव पेटवाड़ में आगमन पर शानदार स्वागत किया जाएगा। इसके लिए तमाम तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत को मुख्य मंच तक बिन बांसुरी तथा ढोल नगाड़ों के बीच पूरे सम्मान के साथ लाया जाएगा। बिन बांसुरी तथा ढोल नगाड़ों की टीम पानीपत से बुलाई गई है।

 

 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंगलेश चौबे, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुदीप, न्यायाधीश अनुराधा , मा ऋषिकांत गांव के सरपंच सतबीर सिंह, मास्टर फूल कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

खरबला गांव में पुरानी रंजिश में हमला

Narnaund News Today : हांसी जिले के नारनौल उपमंडल के गांव में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में एक महिला सहित परिवार के कई सदस्य घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हांसी और हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल हमलावर सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

 

Narnaund News Today : Hansi district village kharbla Vivad

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी जिले के गांव खरबला में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर तलवार कशी और लाठी डंडों से हमला करने का आरोप लगाया गया है। इस हमले में घायलों को उपचार के लिए हांसी के हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने दो की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।

 

बास थाना पुलिस को दिए बयान में खरबला निवासी कश्मीर ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर में मौजूद था कि तभी पड़ोस में रहने वाले धर्मबीर, मैनपाल, महिपाल, आशीष व अन्य तेजधार हथियार लेकर उसके घर में घुस गए। घर में घुसते ही उन्होंने उन सभी पर हमला कर दिया। इस हमले में उसे वह उसके बच्चों को गंभीर चोटे आई। उनके झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर मौके से फरार हो गए।

 

महिपाल गुट द्वारा किए गए हमले में उसे, उसके बेटे साहिल, पुत्रवधू शील व बेबी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के सदस्यों ने उन्हें उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टर में शील और बेबी की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। ‌इस हमले में डॉक्टर ने कश्मीर के शरीर पर पांच चोटों की पुष्टि की है जबकि सेल के शरीर पर तीन चोटों की पुष्टि की गई है। वहीं बेबी को एक जगह चोट लगी है।

 

खरबला गांव में हुए हमले की सूचना मिलते ही बस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कश्मीर की शिकायत पर महिपाल, मैनपाल, आशीष, धर्मबीर, धर्मराज, राहुल, प्रवीण, पवन और दिनेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 333, 191 (2), 190 की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। कश्मीर के मुताबिक उसे पर यह हमला 26 दिसंबर 2026 की शाम को किया गया।

 

इस संबंध में बास थाना के अंतर्गत आने वाली सोरखी पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि खरबला गांव में दो गुटों के झगड़े की सूचना मिली थी। जिसमें एक गुट के चार सदस्यों को चोट लगने की सूचना मिली थी और उसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।