हांसी

## Hansi News | हांसी की ताजा खबरें हिंदी में

*Hansi News Today:* इस कैटेगरी में आपको हांसी जिले से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में पढ़ने को मिलेगी। हांसी हरियाणा का एक प्रमुख जिला है, जहां प्रशासन, राजनीति, अपराध, शिक्षा, सड़क हादसे, ग्राम पंचायत, किसान मुद्दे और सामाजिक घटनाएं लगातार चर्चा में रहती हैं। हमारी *Hansi News* कैटेगरी का उद्देश्य पाठकों तक भरोसेमंद, तेज़ और तथ्यात्मक समाचार पहुँचाना है।

### हांसी की ब्रेकिंग और लेटेस्ट खबरें

यहाँ आपको *Hansi Breaking News* के अंतर्गत पुलिस कार्रवाई, गिरफ्तारियां, साइबर ठगी, हत्या, मारपीट, सड़क दुर्घटनाएं, कोर्ट के फैसले और प्रशासनिक आदेशों की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य विभागों से जुड़े ताज़ा अपडेट भी नियमित रूप से प्रकाशित किए जाते हैं।

### ग्रामीण व स्थानीय समाचार

Hansi News Today कैटेगरी में शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों जैसे *हांसी, नारनौंद, बरवाला, उकलाना और आसपास के गांवों* की खबरें भी प्रमुखता से शामिल की जाती हैं। जलभराव, दूषित पानी, सड़क निर्माण, बिजली-पानी की समस्या, पंचायत निर्णय और स्थानीय आंदोलन जैसी जमीनी खबरें इस कैटेगरी की खास पहचान हैं।

### शिक्षा, रोजगार और मौसम अपडेट

हांसी जिले से जुड़ी *शिक्षा समाचार, बोर्ड व प्रतियोगी परीक्षाओं की अपडेट, सरकारी भर्तियां, CET, कॉलेज और स्कूल से जुड़े निर्णय भी यहाँ प्रकाशित किए जाते हैं। इसके अलावा **Hisar Weather Update* के तहत मौसम अलर्ट, बारिश, ठंड-गर्मी की जानकारी किसानों और आम जनता के लिए उपयोगी रहती है।

### क्यों पढ़ें Hansi News Today यहीं?

* 100% हिंदी में ताज़ा और विश्वसनीय खबरें
* Google News और Discover फ्रेंडली अपडेट
* लोकल रिपोर्टिंग और ग्राउंड लेवल कवरेज
* हांसी जिले की हर बड़ी खबर एक ही जगह

*Hansi News Today in Hindi* पढ़ते रहें और जिले से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले जानने के लिए इस कैटेगरी को फॉलो करें।

Cyber Fraud Case Hansi police accused arrest

Hansi News : लोगों को भरोसे में लेकर बैंक खातों से धोखाधड़ी करके 32 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में Hansi police की सीआईए स्टाफ टीम ने एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है। ताकि इस मामले की पूरी तरह तक जांच की जा सके।

 

लोगों को भरोसा में लेकर उनके बैंकों में खाते खुलवाकर उनमें धोखाधड़ी के रुपए डलवा कर एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने के मामले में हांसी सीआईए पुलिस ने एक आरोपित को भिवानी से गिरफ्तार किया है। Hansi CIA Police द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान भिवानी शहर के रहने वाले अजय पुत्र रमेश के रूप में हुई है।

 

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से इस धोखाधड़ी के मामले में उसके साथ शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटा जाएगी। साथ ही धोखाधड़ी की भी रकम को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

 

 

सीआईए स्टाफ हांसी में तैनात पीएसआई कपील कुमार ने बताया कि आरोपी ने पिछले महीने में व्यक्तियों को बहला फुसलाकर रुपए का लालच देकर उनके अकाउंट खुलवाकर उनसे एटीम लेकर उनके खातो में धोखाधड़ी किए गए रुपए डलवाता था। और आरोपी ने प्रारम्भिक पुछताछ में बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर काफी लोगो से करीब 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी।

 

 

Hansi police की सीआईए स्टाफ टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ की जावेगी।

सरस्वती घाटी सभ्यता की झलक Rakhigadhi mahotsav : Sindhu Saraswati ghati sabhyata

26,27 व 28 दिसंबर को होगा Rakhigadhi mahotsav का आयोजन : उपायुक्त महेंद्र पाल

Narnaund News : सिंधु सरस्वती घाटी सभ्यता की समृद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 26, 27 तथा 28 दिसंबर को तीन दिवसीय राखीगढ़ी महोत्सव ( Rakhigadhi mahotsav ) का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त महेंद्र पाल तथा पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने समारोह स्थल का निरीक्षण दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


निरीक्षण से पहले उपायुक्त ने राखीगढ़ी संग्रहालय परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर महोत्सव से संबंधित तमाम आवश्यक प्रबंध समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान आने वाले पर्यटकों व आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने महोत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को लेकर अधिकारियों की ड्यूटियां भी निर्धारित की और इसे पूरी करते हुए कर्तव्य निष्ठा से निभाने के निर्देश दिए।

Rakhigadhi Mahotsav की तैयारियां शुरू : सरस्वती घाटी सभ्यता के रहस्य और इतिहास : DC ने किया टीलों का दौरा
सरस्वती घाटी सभ्यता के रहस्य और इतिहास


उपायुक्त ने बताया कि राखीगढ़ी महोत्सव के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी, खिलाड़ी तथा कलाकार अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे। महोत्सव में इतिहास, पुरातत्व, लोक संस्कृति, लोक नृत्य, संगीत, तथा पारंपरिक खेलों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाए जाएंगे ताकि आम जन को सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवाई जा सके।

 


बैठक के उपरांत उपायुक्त महेंद्र पाल तथा पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने टीलों का भी अवलोकन निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात प्रबंधन, पार्किंग, भीड़ नियंत्रण तथा कानून-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि महोत्सव शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

 


प्रशासनिक अधिकारियों ने उपायुक्त महेंद्र पाल को भरोसा दिलाया कि राखीगढ़ी महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी की जाएंगी, ताकि यह आयोजन क्षेत्र की पहचान और गौरव को नई ऊंचाइयों तक ले जा सके।

 


इस दौरान नारनौंद उपमंडल के एसडीएम विकास यादव ने बताया कि राखीगढ़ी महोत्सव को लेकर तैयारिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि महोत्सव में कृत्रिम टीला भी तैयार किया जाएगा। यहां बच्चे स्वयं उत्खनन का कार्य करके देख सकेंगे।

 

 

सिंधु घाटी सभ्यता तथा यहां उत्खनन के दौरान प्राप्त वस्तुओं की जानकारी पर्यटकों को उपलब्ध करवाने के लिए गाइड भी तैयार किया जा रहे हैं। हांसी के एसडीएम राजेश खोथ, बरवाला के एसडीएम वेद प्रकाश बेनीवाल, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग से बनानी भट्टाचार्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, राखीगढ़ी गांव के सरपंच तथा कई स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सरस्वती घाटी सभ्यता की झलक Rakhigadhi mahotsav : Sindhu Saraswati ghati sabhyata
टीलों का अवलोकन निरीक्षण करते उपायुक्त महेंद्र पाल तथा पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन।

 

 

Delhi NCR Haryana dense fog alert advisory

दिल्ली NCR हरियाणा में कोहरे का अलर्ट ( Fog Alert ) जारी किया है। कोहरे की मार से बृहस्पतिवार को दिनभर कोहरा छाया रहा और सूर्य देवता के दर्शन तक नहीं हुए। शाम ढलते ढलते कोहरे की चादर ने पूरे एरिया को कर कर लिया। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। अनेक जगह पर हादसों की सूचनाओं मिली। सरकार और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि लोग बिना किसी जरूरी कार्य के घरों से बाहर न निकले। ( Delhi NCR Haryana Fog News Abtak )

हरियाणा मौसम अपडेट

दिसंबर 2025 में ठंड के मौसम में कोहरे ने भी दस्तक दे दी। शुरुआत के 2 दिनों में हरियाणा प्रदेश के कई हाईवे पर सैकड़ो वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में कई लोगों की जान चली गई तो कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार बुधवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन बुधवार के बाद बृहस्पतिवार की सुबह फिर से कोहरा देखने को मिला।

Delhi NCR Haryana Fog Alert

बृहस्पतिवार को दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और पूरे दिन धुंध छाई रही। शाम ढलते ढलते धुंध और बढ़ने लगी और कोहरे की चादर ने विजिबिलिटी को जीरो कर दिया। कोहरे की चादर की वजह से सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और वाहन रेंगते हुए नजर आए। समाचार लिखे जाने तक कोई बड़ा हादसा तो सामने नहीं आया, लेकिन छुट मुट हादसों की जानकारी मिलती रही लेकिन कोई पुष्टि नहीं हो पाई।

हरियाणा कोहरा अलर्ट

मौसम विभाग और हरियाणा सरकार ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले कई दिनों तक धुंध का दौर जारी रहेगा। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को बिना किसी ठोस वजह के घरों से बाहर निकलने पर ब्रेक लगाना होगा। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वह बिना किसी ठोस वजह के अपने घरों से बाहर न निकले। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी है।

मौसम पूर्वानुमान
23 दिसंबर तक हरियाणा दिल्ली NCR तथा चंडीगढ़ के कई इलाकों में धुंध व बादल छाने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं घना या अति घना कोहरा छा सकता है। इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह मौसम एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण होगा। फिर से लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने से 25 दिसंबर के बाद भीषण सर्दी होने का पूर्वानुमान है।

Haryana police Fog advisory

वहीं हरियाणा पुलिस ने भी वाहन चालकों से अपील की है कि वह अपने वाहनों का कम से कम प्रयोग धुंध के मौसम में करें। जरूरत के समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और किसी आपातकालीन स्थिति में खुद के वहां का प्रयोग करते समय अपनी साइड में चलाएं, साथ ही उसकी गति को धीमा रखें। पुलिस ने अपने एडवाइजरी में साफ कहा है कि सामने वाले वहां से उचित दूरी पर रखें ताकि किसी भी परिस्थिति में अपने वहां पर काबू पाया जा सके। वाहन चालक सड़क पर चलते समय फोग लाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करें। 

Narnaund court will start functioning in January 2026

हरियाणा के नारनौद को उपमंडल का दर्जा मिले सालों का बीत चुके हैं लेकिन आज तक यहां पर कोर्ट परिसर नहीं बनने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नारनौंद क्षेत्र के लोगों की मांग पर नए साल जनवरी 2026 में नारनौंद कोर्ट ( Narnaund Court ) की शुरुआत होने जा रही है।

 

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर पेटवाड़ गांव के सूर्यकांत की नियुक्ति होने पर लोगों ने उन्हें समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने लोगों की समस्या की गंभीरता से लिया और अब इस मांग को पंख लग गए है। नारनौंद के उप मंडल परिसर में तहसील की बिल्डिंग को कोर्ट में तब्दील करने का कार्य जोरों से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि 10 जनवरी कोर्ट की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए एडीजे निशांत शर्मा भी दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे चुके हैं। ( Latest News Narnaund )

 

जनवरी 2026 में शुरू होगी नारनौंद कोर्ट: Narnaund Court का कार्य जोरों पर
CJI Suryakant


नारनौंद में कोर्ट बनने का सपना अब पूरा होने वाला है। जब तक कोर्ट की नई बिल्डिंग का निर्माण नहीं होता, तब तक तहसील परिसर की बिल्डिंग में कोर्ट की कार्यवाही का काम चलेगा। इसके लिए एडीजे निशांत शर्मा ने तहसील परिसर की बिल्डिंग का दौरा कर बारीकी से निरीक्षण किया था और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वह जल्द से जल्द इस बिल्डिंग को तैयार कर दे। उसके बाद से ही पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा हैं। इस वर्ष 31 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ( January 2026 Narnaund gift for CJI Suryakant 

इस बिल्डिंग में जज का रूम, स्टाफ रूम, कंप्यूटर रूम, लॉकअप सहित अलग से शौचालय तैयार किए जा रहे हैं। अब इस बिल्डिंग को कोर्ट परिसर की तरह ही तैयार किया जा रहा है। ताकि कोर्ट की प्रक्रिया नियमित रूप से शुरू की जा सके। यहां पर कोर्टशरू होने के बाद आसपास के लोगों को किसी केस के सिलसिले में हांसी हिसार के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे उनकी आर्थिक बचत होगी ही साथ ही समय की भी बचत होगी। यहां परअदालत कार्रवाई शुरू होने के बाद लोगों को न्याय मिलने मे भी कम समय लगेगा। 


एसडीएम विकास यादव ने बुधवार को बताया कि हाईकोर्ट की कमेटी द्वारा जिला प्रशासन अस्थाई बिल्डिंग में कोर्ट बनाने के कार्य को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। उसके बाद यह बिल्डिंग कोर्ट के लिए सौंप दी जाएगी। नए वर्ष में 10 जनवरी को कोर्ट का शुभारंभ करने की पूरी तैयारी पर काम किया जा रहा है।

 


बार एसोसिएशन के प्रधान ज्ञान प्रकाश लोहन ने बताया कि नारनौंद में कोर्ट जनवरी में शुरू हो जाएगी। इसके लिए कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। पहले बार एसोसिएशन में 60 मेंबर थे जो अब बढ़कर 130 हो चुके हैं। फिलहाल नारनौंद में बड़ा वकील ही अलग-अलग स्थाई रूप से चैंबर बनाकर अपना कार्य कर रहे हैं। नए चैंबर बनाने के लिए हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।

 

नारनौंद के प्रमुख समाज सेवी एवं व्यापारी धर्मपाल मित्तल ने कहा कि नारनौंद उपमंडल बनने के बाद बास तहसील और खेड़ी चौपटा में उपतहसील बनने से नारनौंद की मार्केट में मंदी का दौर शुरू हो गया था। लेकिन कोर्ट बनने से व्यापारियों में हौंसला एक बार फिर से बढ़ गया है। क्योंकि लोगकर्ट में आएंगे तो कोई न कोई सामान नारनौद की मार्केट से जरूर खरीदेंगे। जिससे व्यापारियों का धंधा एक बार फिर से पटरी पर लौट आएगा। 

 

 

 

सूत्रों से पता चला है कि चीफ जस्टिस सूर्यकांत 10 जनवरी 2026 को अपने पैतृक गांव पेटवाड़ में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। उनके इसी दौरे को लेकर इस कार्य को तेज प्रगति से किया जा रहा है ताकि वह इसका विधिवत रूप से शुभारंभ कर सकें। ‌

Hansi electronics Scooty battery exploded house

Hansi City News : हरियाणा के हांसी में गुरुवार की सुबह अज्ञात परिस्थितियों में घर में खड़ी एक स्कूटी की बैटरी फट गई। बैटरी फटने की वजह से मकान में आग लग गई और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसके दो बच्चे और पत्नी घायल हो गए। आग लगने की सूचना मिलने है फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

मुल्तान कॉलोनी हांसी में लगी आग 

हांसी शहर की मुल्तान कॉलोनी में एक मकान में आग लग गई। आग लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि रात के समय इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को चार्जिंग पर लगाया था और जब वीरवार की सुबह 4 बजे चार्जिंग से हटने लगे तो बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ( Latest News Hansi City )

इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी फटने से लगी आग 

मृतक नरेश की सास सुशीला से मिली जानकारी के मुताबिक हांसी शहर की मुल्तान कॉलोनी में रहने वाला नरेश इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी लिए हुए था। बुधवार की रात को उसने अपने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को घर में ही चार्जिंग पर लगा दिया। बृहस्पतिवार के सुबह उठकर जब उसने स्कूटी को चार्जिंग से हटाने का प्रयास किया तो अचानक से आग लग गई। नरेश कुछ समझ पाता कि इससे पहले आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और घर में सो रहे मृतक के दो बच्चों सहित उसकी दिव्यांग पत्नी ज्योति आग की लपटों में झुलस गए।

 

कॉलोनी के मकान में लगी आपको देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मकान में फंसे बच्चों और अन्य लोगों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने मकान में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलती फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग में झुलसने से नरेश की मौत हो चुकी थी। वही घर में मौजूद तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

जांच अधिकारी रामपाल सिंह।

इस संबंध में मुख्य पर पहुंची पुलिस की जांच अधिकारी रामपाल सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वर्ष की वार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि मुल्तान कॉलोनी के एक मकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस हादसे में नरेश नामक एक युग की मौत हो गई है जबकि उसकी पत्नी और बच्चे झुलस गए हैं। ‌ घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा रहा है पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

Haryana cabinet approves Hansi district News

हरियाणा कैबिनेट ने हांसी को 23वां जिला बनाने की दी मंजूरी 

हांसी जिले में हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के 110 गांव होंगे शामिल

जिले में 2 उपमंडल, 3 तहसील, 1 उप-तहसील और 3 ब्लॉक होंगे

Haryana Hansi District News: हरियाणा कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई। कैबिनेट बैठक में हांसी को नया जिला बनाने की मंज़ूरी दे दी गई है। इस निर्णय के साथ ही हांसी हरियाणा राज्य का 23वां जिला बन गया है।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित राज्य पुनर्गठन समिति ने 9 दिसंबर, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में जिला हांसी के गठन को स्वीकृति देते हुए इसकी सिफारिश की थी, जिसे बाद में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा मंज़ूरी प्रदान की गई।


प्रस्तावित जिला हांसी में हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के कुल 110 गांव शामिल किए जाएंगे, जो वर्तमान में हिसार जिले का हिस्सा हैं। नए जिले में दो उपमंडल होंगे—हांसी और नारनौंद जिन्हें हिसार जिले से पृथक किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, प्रस्तावित जिले में तीन तहसीलें हांसी, नारनौंद और बास तथा एक उप-तहसील, खेड़ी जालब शामिल होगी। जिले में तीन ब्लॉक हांसी-1, हांसी-2 और नारनौंद भी होंगे।

प्रस्तावित जिला हांसी का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 1,34,976 हेक्टेयर होगा तथा इसकी अनुमानित जनसंख्या लगभग 5,40,994 होगी। जिला हांसी के गठन के साथ ही हरियाणा में जिलों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी।

गौरतलब है कि नागरिक-केंद्रित सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने, प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने, अंतर-विभागीय समन्वय में सुधार तथा हांसी क्षेत्र के लोगों को सरकारी सेवाओं की प्रभावी और समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हिसार के उपायुक्त द्वारा यह प्रस्ताव हिसार मंडल आयुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा गया था।

हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों की सूची निम्नानुसार है:

हांसी जिले में शामिल गांवों की लिस्ट

1.हांसी शहर

  1. अनीपुरा
  2. बडाला
  3. बांडा हेडी
  4. बाडा जग्गा
  5. बड़छपर
  6. बास आजमशाहपुर
  7. बास अकबरपुर
  8. बास बादशाहपुर
  9. बास ख़ुर्द बिजान
  10. भकलाना
  11. भैणी अमीरपुर
  12. भाटला
  13. भाटोल जाटान
  14. भाटोल रागडान
  15. बीड हांसी
  16. बुडाना
  17. चानोत
  18. डाटा
  19. दयाल सिंह कॉलोनी
  20. दैपल
  21. धामियां
  22. ढाणा खुर्द
  23. ढाणा कलां
  24. ढंढेरी
  25. ढाणी ब्राह्मणान माजरा राजपुरा
  26. ढाणी गुजरान
  27. ढाणी केंदु
  28. ढाणी कुम्हारान
  29. ढाणी कुन्दनपुर
  30. ढाणी पाल
  31. ढाणी पीरान
  32. खेड़ा रागडान
  33. खेड़ी गगन
  34. खेड़ी जालब
  35. खेड़ी लोचब
  36. खेड़ी रोज और खेड़ी श्योराण
  37. किन्नर
  38. कोथ कलां
  39. कोथ खुर्द
  40. कुलाना
  41. कुम्भा
  42. कुतुबपुर
  43. लालपुरा
  44. लोहारी राघो
  45. मदन हेडी
  46. माढा
  47. मैहंदा
  48. महजद
  49. माजरा
  50. मामनपुरा
  51. मसूदपुर
  52. मिलकपुर
  53. मिर्चपुर
  54. मोहला
  55. मोठ करनैल साहब
  56. मोठ रांगडान
  57. मुजादपुर
  58. नाडा
  59. नारनौंद
  60. नारनौंद औंगशाहपुर
  61. पाली
  62. पेटवाड़
  63. प्रेमनगर
  64. ढाणी पीरावाली
  65. ढाणी पुरिया
  66. ढाणी राजू
  67. ढाणी सकरी
  68. ढाणी ठाकरिया
  69. धर्म खेड़ी
  70. गढ़ी
  71. गढ़ी अजिमा
  72. गामड़ा
  73. घिराय
  74. गुराना
  75. हैबतपुर
  76. हाजमपुर
  77. जमावड़ी
  78. जामनी खेड़ी
  79. जीतपुरा
  80. कांगसर
  81. कंवारी
  82. कापड़ो
  83. खाण्डा खेड़ी
  84. खानपुर
  85. खरबला
  86. खरकड़ा
  87. पुट्ठी मंगलखां
  88. पुट्ठी समैण
  89. राजपुरा
  90. राजथल
  91. राखी खास
  92. राखी शाहपुर
  93. रामायण
  94. रामपुरा
  95. रोशन खेड़ा माजरा खरबला
  96. सैनीपुरा
  97. शेखपुरा

99.

सिंधर

  1. सिंघवा खास
  2. सिंघवा राघो
  3. सीसर
  4. सिसाय बोला
  5. सिसाय कालीरावण
  6. सोरखी
  7. सुलचानी
  8. सुल्तानपुर
  9. थुराना
  10. उगालन
  11. उमरा

Hansi SP blanket distribution orphanage

Hansi News : सर्दियों के मौसम में बेसरा बच्चों और बुजुर्गों की सेवा करना ही असली सेवा है। इंसानियत की सेवा के नाते हमें ठंड से बचने के लिए बच्चों और अलाचार बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए व्यापक प्रबंध करने की जरूरत है। उक्त शब्द हांसी पुलिस अधीक्षक ( Hansi SP )अमित यशवर्धन ने हांसी बाईपास पर स्थित शिव शक्ति अनाथ आश्रम में बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए गरम कंबल देते हुए कहे।

 

Hansi SP अमित यशवर्धन ने कहा कि जरूरत के समय अपनों को तो देते हैं लेकिन कमजोर और बेसरा लोगों की मदद करने के लिए कोई कोई बिरला ही आगे आता है। ‌ उनका मकसद कमजोर लाचार और अनाथ आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचने का है। हम लोगों को पढ़ लेना चाहिए कि गर्म वस्त्रों और पेट भर भोजन से कोई वंचित नहीं रहना चाहिए। ‌

 

पुलिस अधीक्षक ने अन्य पुलिस कर्मियों से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी अपने-अपने क्षेत्र में ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों की मदद के लिए आगे आए। उन्हें जरूरत के मुताबिक गर्म कंबल उपलब्ध करवाई और ध्यान रखें की कोई बिना जरुरत के इनका दुरुपयोग ना कर सके। क्योंकि काफी बार देखने में आता है कि कई लोग हर किसी से दान में दी गई चीज ले लेते हैं लेकिन बाद में उसे भेज देते हैं। हमें ध्यान में रखना होगा कि जरूरतमंद को हुई उसकी जरूरत के मुताबिक ठंड से बचने के लिए वस्त्र उपलब्ध करवाए जाएं।

 

Hansi SP ने कहा कि कई बार देखने में आया है की एक-एक व्यक्ति कई कई गर्म कंबल इकट्ठे कर लेता है और दूसरे जरूरतमंद उससे वंचित रह जाते हैं। गरीब बच्चों और बुजुर्गों की सेवा करने वाले लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में भी समाज सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिना अनाथ आश्रम और बिना किसी विशेष ठिकाने के रहने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने भी अपने स्तर पर प्रबंध किए हैं और जहां पर कोई प्रबंध नहीं है वहां पर स्थानीय लोगों को उनके लिए व्यवस्था करनी चाहिए। ‌ इसके साथ वहां की व्यवस्था पर भी ध्यान देना जरूरी है।

 

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कंबल वितरण करने के बाद शिव शक्ति अनाथ आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसा। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस का नारा सेवा, सुरक्षा और सहयोग का है इसलिए हम कानून के दायरे में रहते हुए सब की सुरक्षा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए तो काम करते हैं लेकिन जरूरत के समय हमें हर किसी का सहयोगी बनने की भी जरूरत है।

 

हांसी पुलिस की इस मानवीय पहल की प्रशंसा करते हुए लोगों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में पुलिस एवं जनता के बीच विश्वास को मजबूत करते हैं और मानवता के प्रति सकारात्मक संदेश देते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला पुलिस हांसी ने न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया बल्कि मानवता, करुणा और संवेदनशीलता के मूल्यों को भी प्रोत्साहित किया।

 

अपने नारे के मुताबिक हम जरूर के समय बेबस और अलाचार लोगों की मदद करके अपनी सेवा के फर्ज को अदा कर सकते हैं। सेवा करने से मन को शांति मिलती है और हमारे द्वारा अनजाने में गई गलती को भी सुधारने का अवसर मिल जाता है। हांसी पुलिस दोबारा की गई इस अनोखी पहल की चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।

 

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के साथ इस दौरान हांसी सिटी थाना प्रभारी सुखजीत सिंह, सिसाय पुल हांसी चौकी इंचार्ज रविकांत सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। पुलिस कर्मियों के इस रूप को देखकर हर किसी के मुंह से प्रशंसा ही निकल रही थी कि क्या पुलिस का ऐसा भी रूप देखने को मिलेगा।

Shaheed mansaram PM shri School masudpur

आजाद भारत का पहले शहीद कहें तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी। लेकिन आजाद भारत के इस शहीद सिपाही ( Shaheed mansaram ) को सम्मान मिलने में 77 साल का लंबा समय लग गया। परिवार और ग्रामीणों की वर्षों की मेहनत रंग लाई और सरकार ने गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद मंशाराम ( Shaheed mansaram PM shri School masudpur ) के नाम से करने का फैसला ले लिया। सरकार के इस फैसले से शहीद के परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

शहीद मंशाराम पीएम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसूदपुर का नामकरण 

विदित रहे कि भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट 3 के शहीद सैनिक मंशाराम जो 14 सितंबर सन् 1948 को भारत-पाक युद्ध में शहीद हो गये थे। आज़ादी के बाद देश का बँटवारा हो गया था, तब पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर पर पाक कबिलाईयों ने हमला कर दिया था। इस युद्ध में जाट रेजीमेंट 3 के सैनिक मंशाराम को अपनी रेजीमेंट के साथ युद्ध मोर्चे पर जम्मू कश्मीर भेजा गया था।

सैनिक मंशाराम ने बहादुरी के साथ लड़ते हुए अनेक दुश्मन सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। परंतु आमने-सामने की इस लड़ाई में एक गोला उनकी छाती में लगा, जिससे वीर सैनिक मंशाराम लड़ते-लड़ते देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर गए। जाट रेजीमेंट 3 के ये सैनिक अपना बलिदान देकर शहीदों की श्रेणी में खड़े हो गये । आज उनका नाम दिल्ली के इंडिया गेट , शहीद स्मारक के शिलापट्ट पर शहीदों की श्रेणी में लिखा हुआ है। ( Shaheed Mansaram masudpur Story )

ग्राम पंचायत मसूदपुर द्वारा गांव के गौरव पट्ट पर भी शहीद का नाम अंकित है। ग्राम पंचायत मसूदपुर ने 2 दिसंबर 2019 को ग्राम सभा की बैठक में शहीद स्मारक बनाए जाने का प्रस्ताव पारित कर रखा है परंतु शहीद स्मारक अभी तक बना नहीं है ।

देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा शहीद सैनिक के पिता चौधरी मातुराम दलाल के नाम अपने हाथों से लिखा गया शोक पत्र भी भेजा था और अपनी संवेदनाएं प्रकट की थी। हिसार जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय में आज तक 1948 से पहले का कोई शहीद का रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन शहीद सैनिक मंशाराम का नाम हिसार सैनिक बोर्ड कार्यालय में हिसार जिले के पहले शहीद के नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाएगा।

परिवार के सदस्य गण

  1. ज्ञान सिंह दलाल पुत्र श्री रामचंद्र ( भतीजा )
  2. सुरेंद्रपाल दलाल पुत्र श्री रामचंद्र ( भतीजा )
  3. रूपचंद दलाल पुत्र श्री रामेश्वर ( भतीजा )
  4. जगदीश दलाल पुत्र श्री रामेश्वर (भतीजा )
  5. सुरेश कुमार दलाल पुत्र श्री रामेश्वर (भतीजा )

ज्ञान सिंह दलाल जो शहीद सैनिक मंशाराम के भतीजे हैं । गांव में एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करते हैं । साथ-साथ शहीद सैनिक मंशासिंह जनहित ट्रस्ट के अध्यक्ष है तथा आशीष दलाल जो शहीद सैनिक के पोत्र हैं ट्रस्ट के सचिव हैं। शहीद सैनिक के पोत्र मनदीप दलाल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हैं। ( Shaheed Mansaram PM Shri Government senior secondary School masudpur Hisar )


परिवार के लोग लगभग 25 वर्षों से गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम से नामकरण करवाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। शहीद सैनिक के शहीदी दिवस पर पिछले कई वर्षों से आयोजन भी किए गए। आखिरकार परिवार की मेहनत रंग लाई और गांव के सरकारी स्कूल का नामकरण शहीद के नाम हुआ ।

शहीद सैनिक के भतीजे ज्ञान सिंह दलाल द्वारा एक पुस्तक भी लिखी गई जिसका नाम ( मेरा गांव मेरा गौरव मसूदपुर ) है। जिसमें गांव का इतिहास लिखा गया है। इस पुस्तक में शहीद सैनिक मंशाराम के जीवनचरित्र का विस्तार से वर्णन किया गया है।

Water work moter Chori Madha Narnaund News

Narnaund News : सर्दियों के मौसम की अभी शुरुआती हुई है कि चोरों ने अपने दस्तक देनी शुरू कर दी है। आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भय का माहौल देखा जा रहा है। चंद रोज पहले गांव माढ़ा के सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाया था। अब चोरों ने गांव माढ़ा के जलघर से चार बिजली की मोटर चोरी कर मौके से फरार हो गए।

माढ़ा गांव के जलघर में चोरी 

जल घर से मोटर चोरी होने की वजह से गांव माढ़ा में पीने के पानी की किल्लत पैदा हो गई है। जब सुबह जल घर में तैनात कर्मचारी पानी की सप्लाई शुरू करने के लिए पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। जल घर के गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखी दो 20-20 हॉर्स पावर की मोटर सहित टोटल चार बिजली की मोटरें गायब मिली। उन्होंने तुरंत थी इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।

 

सूचना मिलते हैं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस टीमों के पर पहुंची। जल घर का बारीकी संरक्षण करने के बाद पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। ( Latest News Hansi )

 

ग्रामीण दिलबाग नंबरदार, संदीप, प्रदीप, मोहित उर्फ रुबी, कृष्ण, सुरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, नवीन, बंटी, दीपक इत्यादि ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चोर उनके गांव के सरकारी बिल्डिंगों को निशाना बना रहे हैं। चोरों ने गांव के स्टेडियम से भी खिलाड़ियों का सामान चोरी किया था और उसके बाद गांव के सरकारी स्कूल से मिड डे मील राशन सहित अन्य सामान चोरी किया था। अब जल घर से बिजली की चार मोटर चोरी कर ले गए हैं। जलघर से मोटर चोरी होने की वजह से गांव में पीने के पानी की समस्या पैदा हो गई है और जल्द ही दूसरी मोटर रखकर गांव में सप्लाई नहीं की गई तो ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव और आसपास के एरिया में काफी युवा नशा करने लग गए हैं और वह नशे की पूर्ति करने के लिए हो सकता है कि चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हों। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वह रात के समय गांव में गश्त को बढ़ाएं ताकि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगा सके। 

Heroine Main supplier arrest Narnaund CIA Police

Narnaund CIA Police : नशा कारोबार को लेकर दुनिया में उड़ता पंजाब के नाम से हरियाणा का राजथल गांव फेमस है। इस गांव के नशा तस्करों के तार हरियाणा प्रदेश के कोने-कोने सहित देश के अनेक हिस्सों से जुड़े हुए हैं। नारनौंद सीआईए पुलिस ने नशा ( हेरोइन ) सप्लाई करने के मामले में असल सप्लायर को गांव राजथल से एक नशा तस्कर को काबू किया है।

 

नारनौंद सीआईए पुलिस में तैनात एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने गत दिनों पहले रोहतक जिले के गांव भैणी सुरजन निवासी विजय पुत्र सत्यवान व अनु सिंह पुत्र जयभगवान को 20 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह हेरोइन हिसार जिले के गांव राजथल निवासी एक नशा तस्कर से खरीदी है। ( Latest News Narnaund Hisar )

 

 

 

पुलिस पूछताछ के बाद दोनों नशा तस्करों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने नशा तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव राजथल में छापेमारी कर हेरोइन सप्लाई करने वाले अल नशा सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गांव राजथल निवासी रवि पुत्र रामस्वरूप के रूप में हुई है।

 

 

 

Hansi Petwar Road Accident News Narnaund

Accident News Narnaund : हांसी पेटवाड़ रोड़ पर गांव थुराना के पास हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं पिकअप गाड़ी चालक अपने वाहन सहित मौके से भाग गया।

 

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी पेटवाड़ रोड़ पर सोमवार की रात गांव थुराना के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा है जहां पर डॉक्टरों ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया।

 

हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। मृतक की पहचान गांव थुराना निवासी 46 वर्षीय सियाराम के रूप में हुई। पुलिस ने उसके चचेरे भाई मोरध्वज की शिकायत पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

मोरध्वज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को वो अपने चचेरे भाई सियाराम के साथ बाइक पर सवार होकर पेटवाड़ गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर ईंट देखने के लिए गए थे। ईंटों की जांच परख और रेट तय करते हुए उन्हें देर हो गई। ईंट भट्ठा से वह दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने गांव के लिए चले थे।

 

मोरध्वज के मुताबिक जब वह गांव थुराना के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार से आई एक पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह और उसका चचेरा भाई सियाराम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी चालक ने कुछ समय के लिए अपनी गाड़ी रोकी और मौका पाकर वहां से फरार हो गया।

 

राहगीरों ने उन्हें सड़क पर गिरा देखकर अपने वाहन रोक के और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद सियाराम को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया। ( Latest News Hansi Narnaund )

 

नारनौंद थाना पुलिस ने थुराना हादसे में घायल मोरध्वज की शिकायत पर अज्ञात पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ एक्सीडेंट करने और मौके से फरार होने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों केहवाले कर दिया।

 

 

 

हांसी बना हरियाणा का 23वां जिला, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, ये गांव होंगे नए शामिल,

हांसी में मुख्यमंत्री ने दिल खोलकर दी सौगातें, भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूमे,

Gulkani mirchpur Road Accident News Jind

Latest News Jind: हांसी जींद रोड़ पर स्थित जींद जिले के गांव गुलकनी के पास अचानक स्कूटी फिसलने से हादसा ( Road Accident ) हो गया। इस हादसे में स्कूटी सवार सिपाही की मौत हो गई। वो भिवानी में ड्यूटी करके अपने गांव वापस आ रहा था। पुलिस ने मंगलवार को मृतक कैसे होगा पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

रोड़ एक्सीडेंट में भिवानी पुलिस के सिपाही की मौत 

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव मिर्चपुर निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार सन् 2019 में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। उसकी इन दोनों ड्यूटी भिवानी जिले में लगी हुई थी। अभी तक रवि की शादी नहीं हुई थी। सोमवार को वहां ड्यूटी करके भिवानी से घर के लिए चला था और बस से गांव गुलकनी के बस स्टैंड पर उतर गया।

गुलकनी मिर्चपुर रोड़ पर एक्सीडेंट 

गुलकनी गांव से करीब 8 बजे सिपाही रवि कुमार अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव के लिए रवाना हुआ था। गुलकनी मिर्चपुर रोड़ पर एक मोड़ पर स्पीड ब्रेकर पर अचानक स्कूटी फिसल गई और स्कूटी के साथ रवि और उसका दोस्त भी सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरते ही रवि सिर सड़क से टकरा गया। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम 

उसके दोस्त ने आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल रवि को उपचार के लिए जिनके नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते हैं जिसे डर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।