High quality seeds will be available at HAU Krishi Mela
HAU Krishi Mela News : हरियाणा बीज विकास निगम (एचएसडीसी) हिसार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा और नगर निगम हिसार के मेयर प्रवीण पोपली ने हवन यज्ञ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित किसानों व अधिकारियों को संकल्प दिलाया कि वे नकली बीजों से बचें और केवल प्रमाणित उच्च गुणवत्ता वाले बीज ही अपनाएं।
एचएसडीसी हिसार में विश्वकर्मा जयंती व पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन और मेयर ने माता अमृता देवी के नाम से पौधारोपण किया और सभी से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने शेयर धारकों व किसानों को आश्वासन दिया कि हरियाणा बीज विकास निगम हमेशा उन्हें उत्तम गुणवत्ता का बीज उपलब्ध करवाएगा।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 व 22 सितंबर को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में आयोजित होने वाले किसान मेले ( HAU Krishi Mela ) में हरियाणा बीज विकास निगम बारकोड युक्त उच्च गुणवत्ता वाले बीज बैग बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगा। हरियाणा सरकार किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी उपलब्ध करवा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि HAU Krishi Mela में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे और किसानों के हित में नई नीतियों की जानकारी देंगे।
नगर निगम मेयर प्रवीण पोपली ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार के प्रयासों से देशभर में स्वच्छता को लेकर नई चेतना आई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं। हरियाणा बीज विकास निगम हिसार के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल दीप राणा ने सभी अतिथियों, किसानों और अधिकारियों से कहा कि निगम किसानों के साथ हर संभव सहयोग और उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। ( HAU Krishi Mela )
इस अवसर पर निदेशक दारा सिंह, पूर्व निदेशक महेंद्र पायल, जगदीप सिंह, महावीर पायल, सुमित लोटासरा, रघुबीर, राजकुमार, रमेश, नरेश, सुशील सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान, शेयर धारक मौजूद रहे।