Hisar News : आप ने निकाली बाइक रैली, व्यवस्था परिवर्तन में होगा युवाओं का अहम रोल

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News: AAP organized bike rally, youth will play an important role in changing the system

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

युवा शक्ति में सबसे बड़ी ताकत, हर कार्य करने की क्षमता : दलबीर किरमारा

Hisar News : आम आदमी पार्टी युवा इकाई के जिला अध्यक्ष विरेन्द्र नवाल ने युवा वर्ग से आह्वान किया है कि वे व्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ें। आम आदमी पार्टी ही सही मायने में जनता को शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सक्षम हैं।विरेन्द्र नरवाल पार्टी की युवा इकाई के आह्वान पर प्रदेशभर में निकाली जा रही बाइक रैली की कड़ी में हिसार में आयोजित बाइक रैली में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश में व्यवस्था परिवर्तन का बीड़ा उठाया है और पहले दिल्ली में व अब पंजाब में पार्टी की सरकार बनते ही यह अभियान शुरू कर दिया गया है। ऐसे में युवा वर्ग को चाहिए कि वह राजनीतिक पार्टियों के एजेंडों का अध्ययन करें और आम आदमी पार्टी के एजेंडे को देखकर पार्टी से जुड़ें क्योंकि यही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सही मायने में युवाओं सहित हर वर्ग की हितैषी है।युवाओं को संबोधित करते पार्टी के ग्रामीण जिला प्रधान दलबीर किरमारा ने कहा कि युवा शक्ति बहुत बड़ी ताकत है। सही मायने में युवा जो ठान लेता है, उसे अवश्य पूरा करता है। ऐसे में युवा वर्ग दिल खोलकर आम आदमी पार्टी का साथ दें और जनता को भी बताएं कि केवल आम आदमी पार्टी ही जनहितैषी है। युवाओं को जिला सचिव वीएल शर्मा, वरिष्ठ नेता सीपी गुप्ता, संजय सातरोडिया, सीताराम लोेट, जतिन भारद्वाज, संजीव सरोहा, वीनू, शक्ति सरपंच सहित अनेक नेता व युवा मौजूद रहे।
इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र नरवाल के नेतृत्व में युवाओं ने जिंदल चौक से राजगुरू मार्केट, तेलियान पुल, सेक्टर 1-4 सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में बाइक रैली निकाली और जनता से आम आदमी पार्टी की मजबूती के लिए सहयोग मांगा। शहर में कई स्थानों पर बाइक रैली का स्वागत किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link