Hisar News: हांसी के नजदीकी गांव में नाली के विवाद को लेकर दो गुटों में बवाल, गर्भवती महिला के पेट में मारी लात

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News,  Clash between two groups over drain dispute in village near Hansi

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Hansi News : हांसी के निकटवर्ती गांव रामपुरा में नाली  के विवाद को लेकर ताऊ के लड़के ने अपने ही चचेरे भाई और उनके घर की महिलाओं पर हमला कर दिया। गर्भवती महिला के पेट में भी लात मारी। घायल महिला को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है । रामपुरा निवासी सुमित ने बताया कि कल दोपहर को उसने अपने घर की गली में पानी का कनेक्शन करने के लिए गड्ढा खोदा था।

दोपहर को लाइट न होने की वजह से वह मोटर चला कर पानी का कनेक्शन चेक नहीं कर पाया। जब शाम को लाइट आई तो उसने कनेक्शन चेक कर पानी का कनेक्शन कर दिया। जिसके बाद सुमित ने गड्ढे के साथ लगती नाली पर बंधा लगा कर उसे बंद कर दिया। ताकि नाली का पानी गड्ढे में न जाएं। सुमित ने बताया कि पानी को बंद देख उसका ताऊ लगा लड़का आया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा।

बात इतनी बढ़ गई कि उनके बीच हाथापाई हो गई। उसके ताऊ के लड़के ने उन पर ईंटे बरसानी शुरू कर दी। सुमित ने डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत करवा। सुमित ने बताया कि आज सुबह वह और उसकी पत्नी और उसकी भाभी घर की छत पर काम कर रहे थे। तभी उसके ताऊ का दूसरा लड़का आया और उन पर फिर से हमला कर दिया।

सुमित ने बताया कि उसने उसकी पत्नी खुशी जोकि प्रेग्नेंट है, उसके पेट पर लात मारी और उसकी भाभी, भाई और उस पर ईंटों और डंडों से हमला कर दिया। जिसके बाद खुशी को हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर उसे भर्ती कर लिया।सुमित ने बताया कि उनका पहले ताऊ के लड़कों से कोई विवाद नहीं हुआ था। ये सब कुछ सिर्फ नाली में बंधा लगाने पर हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Hisar News : हिसार जिले के 6 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस सस्पेंड, हांसी, नारनौंद, बास और पेटवाड़ के खाद विक्रेताओं पर कार्रवाई

Hisar News : हिसार जिले के 6 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस सस्पेंड, हांसी, नारनौंद, बास और पेटवाड़ के खाद विक्रेताओं पर कार्रवाई

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link