Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Hisar News : सीसवाल में जमीनी विवाद ; भाई भतीजों पर हमलाकर गोलियां चलाने का आरोप

craiyon 145934 Hand holding a gun glock 19 cartoon

Hisar News: Land dispute in Siswal; Brothers accused of attacking and firing on nephews

Hisar News : हिसार जिले के मंडी आदमपुर क्षेत्र के गांव सीसवाल में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने भाईयों व भतीजों पर घर में घुसकर हमला करने व गोलियां चलाने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में गोली न चलने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक महिला साहित पांच लोगों को नामजद करते हुए 10-12 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव सीसवाल निवासी रायसाहब ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। वे चार भाई है और उसकी जमीन का रकबा लाडवी में है। उनकी सारी जमीन मुश्तर खाते में है।

इस जमीन के नजदीक दो एकड़ जमीन खरीद रखी है जो सीसवाल रकबे में है। मुश्तर खाते की जमीन का पिछले 40 सालों से बंटवारा कर अपने-अपने हिस्से की जमीन काश्त कर रहे है। उसके भाईयों ने जमीन के खाते अलग-अलग करने की तकसीम के लिए आदमपुर तहसील में केस कर रखा है।

पोता आदित्य बीमार होने के चलते पांच मई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पोते का मामा पवन, नाना सुभाष, नाना आत्माराम, मौसी सीमा, गीता व महेंद्र अपनी-अपनी तीन गाड़ियों में मिलने के लिए घर आए हुए थे। रात को करीब 9-10 बजे उसका बड़ा भाई कृष्ण, छोटा भाई सुरजीत, कृष्ण का लड़का अशोक, सुरजीत का लड़का पुनीत व पत्नी बिमला व 10-12 लोग ट्रैक्टर व 2-3 गाड़ियां लेकर उसके घर आए और अचानक हमला कर दिया।

आरोप है कि हथियारों से गोलियां चलाकर हवाई फायर करने शुरू कर दिए। गोलियों की आवाज सुनकर सभी अपनी जान बचाने के लिए भागे और दरवाजे बंद कर लिए। हमलावरों ने जाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए रिश्तेदारों की तीनों गाड़ियों व एक बाइक को तोड़ दिया।

 

जींद में कर सवार व्यक्ति पर ससुराल वालों ने बोला हमला, चेन और नगदी लूट कर फरार,

घिराय गांव के कुलदीप हत्याकांड में एक को उम्र कैद, पांच बरी,

एक्सिस बैंक मैनेजर और कर्मचारियों पर मामला दर्ज,

कैथल में दिन दहाड़े लूट, मारपीट कर छीनी 2 लाख रुपए की नगदी,

 

Exit mobile version