Narnaund Accident: Woman dies in road accident at Majra Piau Minor
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Narnaund News : Hansi Jind Road पर नारनौंद के माजरा प्याऊ के पास सिसाय माइनर पर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। नारनौंद थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

हांसी जींद रोड़ पर स्थित माजरा प्याऊ के पास सिसाय माइनर पर सड़क हादसे के लिए रेड जोन जॉन के नाम से जाना जाता है। आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं और इन हाथों में काफी लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। शनिवार सुबह मोठ गांव से माजरा प्याऊ पर आने वाली सड़क पर सिसाय माइनर के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसके साथ वाले अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मोठ रांगड़ान की महिलाओं की एक टोली खेतों में धान की फसल को बरसाने के लिए जा रही थी। जब वो माजरा प्याऊ माइनर के पास सड़क पर पहुंची तो कोहरा होने के कारण उन्हें सड़क पर वाहन आता हुआ दिखाई नहीं दिया और तीनों महिलाएं अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। वहीं वाहन चालक मौके से भाग गया। इस हादसे में मोठ रांगड़ान निवासी सुनीता की मौत हो गई। जबकि गुड्डी और पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रैफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही काफी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीण अस्पताल में पहुंच गए।
पुलिस को दिए बयान में मोठ रांगड़ान निवासी गुड्डी ने बताया कि मेरे पांच बच्चे है। सभी बच्चे शादी शुदा है। मेहनत मजदुरी का काम करती हुँ। आज दिनांक 16.11.2024 को मै मेरे परिवारिक बहुए पुजा पत्नी विकास, व सुनिता पत्नी शीशपाल सुबह-2 समय करीब 8 बजे गाव मोठ रांगडान से मजदुरी के लिए पैदल पैदल माजरा गाव की तरफ जा रही थी। जब हम तीनो पैदल पैदल माजरा रोड पर पडने वाली नहर के पास पहुंचे। हम तीनो आगे पीछे लाईन में चल रही थी।
गुड्डी ने बताया कि सबसे पीछे सुनिता बीच में पुजा व मै सबसे आगे आगे चल रही थी। तो पीछे से गाडी न. HR-73A-8104 पिकअप डाला ड्राईवर नामपता नाममालुम अपनी उक्त गाडी को तेज गति लापरवाही गफलत से चलाता हुआ आया और पीछे चल रही सुनिता मे सीधी टक्कर मारी पुजा के साईड मारी व मुझे भी साईड मारकर गाडी सहित मोके से भाग गया। जो गाडी की टक्कर लगने से सुनिता व पुजा रोड़ पर गिर गई और काफी चोटें लगी गई। मुझे थोडी कम चोट लगी होने से आते जाते राहगीरो की मदद से साधन का प्रबध करके हम तीनो को ईलाज के लिए CHC नारनौद ले गए।
जहा डा. साहब ने सुनिता को मृत घोषित कर दिया। पुजा को मरहम पट्टी करके सरकारी अस्पताल हांसी की रैफर कर दिया व मुझे मरहम पट्टी करके छुटी दे दी। जो गाडी न. HR 73-8104 पिकअप डाला चालक नामपता नाममालुम ने अपनी गाडी को गफलत लापरवाही तेज गति से चलाकर हम तीनो का एक्सीडेन्ट किया था। इसी एक्सीडेन्ट मे लगी चोटो के कारण सुनिता की मोत हो गई। व मै और पुजा घायल हुई थी।