Narwana News: फुलिया कलां मामले में सात गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के बाद पहुंचे जेल

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Narwana News: Seven arrested in Phulia Kalan case

जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव फुलिया कलां में आपसी लड़ाई-झगडे में जानलेवा हमले करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सदर थाना नरवाना पुलिस ने नामजद 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सातों आरोपितों को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी सदर नरवाना निरीक्षक पूर्ण दास ने बताया कि थाने में टैलीफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सूबे सिह, रमन, कृष्ण, गोविन्द, दीपक, सुशील, सेवा, सन्तरो, निर्मल वासी फुलिया कलां लडाई-झगड़े में लगी चोटों के कारण दाखिल नागरिक अस्पताल नरवाना है। सूचना पर पुलिस टीम कार्रवाई के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंची।

डाक्टर ने सूबे सिह, रमन उपरोक्त को रैफर अग्रोहा व गोविन्द, सन्तरो को नागरिक अस्पताल जींद का रैफर बतलाया। पुलिस टीम अग्रोहा अस्पताल पहुंचे तो वहां सूबे सिह व उसके परिवार के सदस्य हाजिर मिले जो सूबे सिंह ने अपने बयान में बताया कि उसका लड़का रमन मजदूरी के लिए अपने मोटरसाइकिल पर घर से जाने लगा तो जब वह गांव बस अड्डा पर पहुंचा तो उसके गांव के दयानन्द, रमन व गोविंद उसके लड़के का रास्ता रोक कर गालियां देने लगे।

जब मेरा लड़का गांव फुलिया कला के अड्डा पर पहुंचा तो दोबारा से वहां अड्डे पर पहले से ही खड़े रामभूल, विकास, अशोक, दयानन्द, विरछभान, सूरजभान, बलराज, मुकेश, राजेन्द्र, बलवान, गुड्डी, रवि, रविन्द्र, गुरबक्श, दिनेश,कुष्ण, दिनेश, सुब, रणदीप व नवीन जो सभी अपने 2 हाथों में लठ व गंडासे और तेजधार हथियार लिए हुए थे और उसके लड़के रमन को जमीन पर डालकर पीट रहे थे। जब वह और उसकी पत्नी सन्तरों उसके लड़के के पास पहुंचे तो उसके लड़के को छोड़ कर उसे और उसकी पत्नी पर टूट पड़े।

तो रविन्द्र ने उसके सिर में गंडासी मारी तथा दयानन्द ने भाल्ला उसकी टांग पर मारा, रामभुल ने मेरे को लठ मारा उसे व उसकी पत्नी को ज्यादा चोटें लगने के कारण जमीन पर गिर गए।

फिर हमारे को बचाने के लिए उसके परिवार के और सदस्य आए तो इन सभी आरोपियों ने अपने हथियारों से उन्हें भी चोटें मारीं जो फिर वह और उसकी पत्नी सन्तरो, उसके लड़के रमन, गोविंद व उसके परिवार के दीपक, कृष्ण, सेवा सिंह, सुशील चोटें लगने के कारण सरकारी एम्बुलैंस आई थी जो हमारे को नरवाना सरकारी अस्पताल दाखिल करवा दिया था। फिर हमें ज्यादा चोटें होने के कारण डाक्टर ने अग्रोहा रैफर कर दिया था। शिकायत पर थाना सदर नरवाना में मुकद्दमा दर्ज किया था।

पुलिस टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना सदर नरवाना की पुलिस टीम ने जांच दौरान नामजद आरोपी अशोक, सूरजभान, विकास, रमन, सुरेश, चरणदास व राहुल वासी फुलिया कलां को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस रिमांड दौरान आरोपियों से पूछताछ के बाद की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading