Revelation in Ritauli Anil murder, two shooters are from nearby village
पुलिस ने कई संदिग्ध युवक भी किए काबू, फुटेज समेत अन्य संसाधनों से जुटाए इनपुट
Rohtak News Today : रोहतक गांव रिटौली के अनिल की हत्या के मामले में सीआइए, एसटीएफ समेत तमाम टीमें बदमाशों को पकड़ने में लगी हैं। एसपी नरेंद्र बिजारणिया पूरे मामले को खुद मानिटर कर रहे हैं। ऐसे में सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ कई अहम इनपुट लगे हैं। इनके आधार पर पुलिस की टीम जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती हैं। क्योंकि पुलिस शूटरों की पहचान करने में काफी हद तक सफल हो चुकी है। इतना ही नहीं पुलिस ने कई संदिग्ध युवक भी हिरासत में लिए हैं। इनसे गैंग के गुर्गों की जानकारी जुटाई जा रही है।
इधर, पुलिस की टीम ने वारदात के बाद से आसपास के गांवों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। साथ ही गांव रिटौली व कबुलपूर समेत कई अन्य गांवों में भी कई जगह दबिश देकर घरों को खंगाला है। इसी छानबीन की प्रक्रिया में पुलिस के हाथ काफी अहम सबूत लगे। पुलिस की गाड़ियां दिन-रात रिटौली समेत आसपास के गांव में दबिश दे रही हैं। इतना ही नहीं सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस के जवान तैनात हैं।
गांव से कई युवक हुए अंडरग्राउंडः वहीं रिटौली में अनिल की हत्या के बाद भाऊ गैंग से जुड़े ही नहीं बल्कि सन्नी रिटौलियां गैंग से जुड़े समेत अन्य कई युवक अंडर ग्राउंड हो चुके हैं। ऐसे में पुलिस की टीमें उन युवकों के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी है। जो वारदात के बाद से ही घर पर नहीं है या फिर अब गांव से लापता हो रहे हैं। पुलिस इनका सुराग जुटा रही है कि वे किसी तरह से बदमाशों से जुड़े है। घटना के बाद से कुछ युवक भूमिगत हैं। क्योंकि पुलिस का शक है कि वारदात में कहीं गांव व आसपास के गांव के युवा शामिल न हो।
राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली में छापेमारी
पुलिस की टीमें गिरोह से जुड़े लोगों से पूछताछ के बाद दूसरे राज्यों में भी छापेमारी में रही है। पुलिस वहां की लोकल पुलिस के भी संपर्क में है। ताकि शूटर अगर कहीं पर नजर आए तो उनकी पहचान कर काबू किया जा सके। इसके अलावा पुलिस की टीमें राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखड़ समेत कई जगह पर छापेमारी कर रही है।
ये था रिटौली अनिल मर्डर मामला :
गांव रिटौली निवासी अनिल रोजाना सुबह छह से सात बजे के बीच ही बेरी रोड पर अपने खेत में सैर के लिए जाता था। रविवार की सुबह भी अनिल उसी समय पैदल ही खेत के लिए निकला था। जब वह गांव के बस स्टैंड से निकला तो रास्ते में दो बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने अनिल पर गोली बरसानी शुरू कर दी थी। करीब 13 गोलियां अनिल के शरीर में लगी हैं। गोलियां की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे। जब आरोपित मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने अनिल के स्वजन को घटना के बारे में सूचित किया। सूचना मिलने के बाद स्वजन मौके पर पहुंचे तो तब तक अनिल की मौत हो चुकी थी।
Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.