सोनीपत के ताजा समाचार हिंदी में पढ़ें Sonipat News today in Hindi, Sonipat Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।
Kharkhoda Murder News : सोनीपत जिले के खरखौदा में एक युवक की पुरानी रंजीत को लेकर पीट-पीटकर पर हत्या करने का मामला सामने आया है। हमलावर दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे और जब मृतक जिम से घर आ रहा था कि रास्ते में स्कूल के पास उसे पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को उसके परिजन खरखौदा के नागरिक अस्पताल, रोहतक के निजी अस्पताल सहित मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम लेकर पहुंचे लेकिन उसे बचा नहीं सके। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ( Sonipat Kharkhoda News Today )
पिपली गांव में युवक की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक मामला सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव पिपली का बताया जा रहा है। जहां पर अजय नामक युवक सोमवार को जिम में अभ्यास करके अपने घर आ रहा था कि जब वह गांव के स्कूल के पास पहुंचा ही था कि उसी दौरान दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
अजय की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर तो हमलावर युवक उसे गंभीर चोटे मारकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अजय की परिजनों को दी। अजय के परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अजय को उपचार के लिए खरखौदा के नागरिक अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक रेफर कर दिया।
मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
अजय के परिजन उसे रोहतक के डायग्नोस्टिक अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे लेकिन वहां पर भी अजय की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसे उसके बाद मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान मंगलवार को अजय की मौत हो गई। पीपली गांव में हत्या की सूचना मिलती है खरखौदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
प्लाट को लेकर विवाद में मर्डर
अजय की मौत के बाद पुलिस ने अजय के शव को मेदांता हॉस्पिटल से कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अजय का किसी के साथ प्लाट को लेकर यह बात चल रहा था और इसी रंजिश मे उसकी हत्या की गई है।
जिम से घर आते समय हमला
ग्रामीणों ने बताया कि गांव पिपली निवासी अजय के परिवार का एक प्लाट को लेकर पिछले दिनों झगड़ा हुआ था। अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि अजय की हत्या इसी रंजिश में की गई है। अजय हर रोज की तरह सोमवार की शाम को भी जिम में पसीना बहाने के लिए अभ्यास करके घर आ रहा था कि जब वह गांव के स्कूल के पास पहुंचा तो दो गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने उसे घेर लिया और उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में लगी चोटों की वजह से अजय की उपचार के दौरान मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले अजय के पिता की मौत हो चुकी है अजय शादीशुदा था और उसका एक बड़ा भाई भी है। अजय के परिवार में अब उसकी बुजुर्ग मां पत्नी और एक छोटी मासूम बेटी रह गई है। अजय की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई और पूरे गांव में मातम पसर गया। खरखौदा थाना पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्द करने में लगी हुई है और उन्हीं के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Father Son Murder Rohtak Police Encounter Rohad Toll
Father Son MurderNews : रोहतक जिले में शुक्रवार को उसे समय सनसनी फैल गई जब बाप बेटे की सरेआम दिनदहाड़े बलियाणा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पांच युवक मृतक के घर में घुसते हुए और वहां से निकलते हुए एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक अधेड़ व्यक्ति का बड़ा बेटा गांव के ही दुकानदार की हत्या करने के जुर्म में जेल में बंद है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि दुकानदार के भाई ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर बाप बेटे की हत्या की है। सोनीपत जिले के खरखौदा में बाप बेटे की हत्या कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के गांव बालियाणा में शुक्रवार को सब ठीक-ठाक चल रहा था कि गांव के चौकीदार सूरजभान के घर में पड़ोस में रहने वाला दीपक आया हुआ था। तभी वहां पर हथियार लेकर पांचवी वक्त पहुंचे और आते ही दीपक से उसके पिता का नाम पूछा। जब दीपक ने अपने पिता का नाम बताया तो युवकों ने उसे दो गोलियां मार दी। उसके बाद हमलावर सीधे दीपक के घर में घुस गए और वहां पर उन्होंने दीपक के पिता धर्मवीर को पांच गोलियां मारी जिससे उन दोनों बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। ( Rohtak father Son Murder News )
गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाप बेटे की हत्या की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस गांव में पहुंचे और दोनों मृतक बाप बेटे के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। दोनों घटना स्थल से जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने बाप बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई के पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया। ( Rohtak Murder News Today )
मृतक धर्मवीर के भाई धर्मराज ने बताया कि शुक्रवार को उसके भाई और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसका बड़े भतीजे सचिन उर्फ सागर ने सन 2023 में गांव के ही दुकानदार जगबीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन दोनों के बीच क्या झगड़ा था इस बात का उसे नहीं पता लेकिन उसके भाई और भतीजे की हत्या उसी रंजिश में की गई है। ( Murder in baliyala Rohtak )
गांव में चर्चा है कि धर्मवीर के बेटे बेटे सचिन उर्फ सागर द्वारा हत्या करने के बाद वह जेल चला गया था। घर पर धर्मवीर उसकी पत्नी बेटी और छोटा बेटा रह रहे थे कि सात आठ महीने पहले उसकी बेटी ने लव मैरिज कर ली थी। इसी परेशानी के चलते धर्मवीर की पत्नी ने सुसाइड कर लिया था और अब घर पर धर्मवीर और दीपक ही अकेले रहते थे। जिनकी अब हत्या कर दी गई है। मृतक धर्मवीर पेंटिंग का कार्य करता था जबकि दीपक आईएमटी में स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था।
इस संबंध में सापला के डीएसपी राकेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस को शुक्रवार की दोपहर 3 बजे सूचना मिली थी कि गांव बालियाणा में फायरिंग हुई है। फायरिंग की सूचना मिलती है पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर धर्मवीर और उसके बेटे की हत्या की बात सामने आई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि धर्मवीर के बड़े बेटे ने गांव के ही जगबीर की हत्या की थी और इस रंज में जगबीर के भाई संजय ने धर्मवीर और दीपक की हत्या करवाई है। इस डबल मर्डर मामले में पांच आरोपित बताया जा रहे हैं जो कर और स्कूटी पर सवार होकर आए थे। पुलिस की टीम में लगातार मामले की जांच करने में लगी हुई है।
वहीं शुक्रवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि गांव बालियाणा में बाप बेटे की हत्या करने वाले बदमाश सोनीपत जिले के खरखौदा में है। पुलिस ने रोहट टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी कर बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी है जिन्हें खरखौदा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लेकिन इस बात की अभी तक पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों से पता चला है कि इस पुलिस मुठभेड़ में हिमांशु को दो गोलियां जबकि सन्नी को एक गोली लगी है।
गोहाना क्षेत्र के बनवासा गांव में एक भतीजे ने अपने ही चाचा से छल कर दिया। उसने चाचा की 16 कनाल 6 मरले जमीन धोखे से अपनी पत्नी नाम के नाम करवा ली। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसे नीरज बवाना गैंग के नाम से धमकी दी जा रही है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ( land Fraud Gohana News)
यही नहीं, रजिस्ट्री में 48.90 लाख रुपए का जो चैक दर्ज है, न वह चैक और न यह पेमैंट पीड़ित को प्राप्त हुई। अब उसे नीरज बवाना गैंग के नाम पर धमकी दी जा रही है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपी पति-पत्नी के साथ नंबरदार और गवाह पर केस दर्ज कर लिया।
कप्तान सिंह खेतीबाड़ी करता है। वह बनवासा गांव में रहता है। उसने सोनीपत की सी.पी. को भेजी शिकायत में कहा कि वह अनपढ़ है, हस्ताक्षर नहीं कर सकता, वह अंगूठा लगाता है। गोविंद उसका भतीजा है और पूजा गोविंद की पत्नी है।
गोविंद और पूजा उसे 14 जुलाई 2025 को यह कह कर गोहाना के तहसील कार्यालय में लाए कि उन्हें अपनी खेवट अलग करवानी है जिसके लिए उसकी जरूरत पड़ेगी। तहसील कार्यालय में गोविंद और पूजा ने कप्तान सिंह को कुछ कागजात दिखाए तथा कहा कि इन पर अंगूठा लगा दी ताकि खेवट अलग हो सके। कप्तान का कहना है कि जब उसने दस्तावेज पढ़ने की बात कही, तब आरोपियों ने पलट कर कहा, क्या हम पर भरोसा नहीं है? उसने उन पर यकीन कर कागजातों पर हस्ताक्षर कर दिए। उसके बाद आरोपी उसे नंबरदार जितेंद्र और गवाह आनंद के साथ फोटो खिंचवाने के लिए तहसील कार्यालय के अंदर ले गए।
रजिस्ट्री में प्रदर्शित 48.90 लाख का न चैक मिला, न पेमैंट
कप्तान सिंह का कहना है कि उसे बाद में मालूम हुआ कि गोविंद ने उसकी 16 कनाल 6 मरले जमीन धोखे से अपनी पत्नी पूजा के नाम करवा ली है। रजिस्ट्री में एक्सिस बैंक की गोहाना ब्रांच का 4890 लाख रुपए का चैक दर्ज है. लेकिन यह राशि व तो उसेदी गाई न ही अबतक उसके बैंक खाते में ट्रांसफर हुई है। ( Gohana News Today )
नीरज बवाना गैंग के नाम पर दी धमकी
पीडित किसान का कहना है कि जब उसने उससे हुए छल का विरोध किया, तब उसे गोविंद द्वारा धमकी दी गई कि दिल्ली के नीरज बवाना गैंग से उसके पारिवारिक रिश्ते हैं हैं और अगर वह शिकायत करेगा, अंजाम बुरा होगा। उसके साथ हिसार के जिला बांस में विवाहित उसकी बहन सीमा और जीजा दीपक को भी धमकी दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
Gohana News Barota government school Vivad में प्रिसीपल ने 2 महिलाओं समेत 5 पर दर्ज करवाया केस
Gohana News : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर बड़ौता गांव में स्थित गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दिनदिहाड़े घुस कर 2 बच्चों पर लात और घूंसे बरसा दिए गए। इस पर प्रिंसीपल ने गोहाना सदर थाने में 2 महिलाओं समेत 5 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।
ईश्वर चंद्र पुत्र राम कुंवार जनता कॉलोनी रोहतक में रहते हैं। वह गोहाना के बड़ौता गांव के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल हैं। उन्होंने सदर थाने को दी शिकायत में कहा कि मंगलवार को सुबह 8 बजे कुछ बच्चे स्कूल से बाहर आपस में झगड़ा कर रहे थे। बीच-बचाव करवाने के बाद लव पुत्र बिजेंद्र और वंश पुत्र वीरेंद्र अपनी-अपनी कक्षा में जा रहे थे।
आरोप है कि उसी समय संजीव, सुनील, विजय, मीनू और मोहिनी स्कूल में घुस आए। आरोपी लव और वंश का रास्ता रोक कर उन 2 बच्चों को लात-घूंसों से पीटने लगे।
आरोपियों ने स्टाफ के साथ भी तू-तू, मैं-मैं की। जब स्टाफ ने बीच-बचाव किया, तब आरोपी लव और वंश को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पुलिस ने पांचों नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
अब तक करीब 20 हजार क्विंटल पीआर धान की हुई खरीद, किसानों को हल्की राहत
सोनीपत अनाज मंडी में पीआर धान की खरीद प्रक्रिया में सुधार हुआ है। गत सोमवार को 3735 क्विंटल पी. आर. धान की खरीद के बाद बुधवार को भी 534 क्विंटल धान की खरीद की गई है, जिसके बाद मौजूदा खरीफ खरीद सीजन में 20 हजार क्विंटल पीआर धान की खरीद पूरी हो चुकी है। हालांकि अब भी किसान पी.आर. धान लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि सोनीपत अनाज मंडी में पीआर धान के लिए खरीद केन्द्र बनाया गया है। पी.आर. धान की खरीद प्रक्रिया के लिए सरकार द्वारा 22 सितम्बर को पोर्टल ओपन कर दिया गया था। परन्तु शुरूआत में नमी व आढ़तियों के खरीद प्रक्रिया से बाहर निकलने की वजह से धान की सरकारी खरीद शुरू होने में 10 दिन से अधिक का समय लग गया था।
वहीं अब दीपावली के बाद से ही पीआर धान की खरीद नियमित नहीं हो पा रही थी। जिसकी वजह से किसान परेशान थे। पिछले कई दिनों से पी. आर. धान की खरीद न होने से किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय पर पहुंचकर अपना रोष भी प्रकट किया था।
सोमवार के बाद बुधवार को भी पी.आर. धान की खरीद की गई है। अब तक करीब 20 हजार क्विंटल पी. आर. धान की खरीद हो चुकी है। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
ज्योति, हैफेड प्रतिनिधि, सोनीपत अनाज मंडी।
वहीं हैफेड के अधिकारियों के सामने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद संबंधित अधिकारी मिलर के साथ बातचीत कर रहे थे। ऐसे में इस सप्ताह सोमवार के बाद बुधवार को भी खरीद होने से किसानों को राहत मिली है।
4 हजार रुपए प्रति क्विंटल लगी धान की किस्म 1121 की बोली
दूसरी तरफ सोनीपत अनाज मंडी में बासमती धान की विभिन्न किरमों का भाव अब स्थिर हो गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार चावल के भावों में आई गिरावट के कारण अब धान की किस्म 1121 का भाव 4251 रुपए प्रति क्विंटल से घटकर 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। इसी तरह से धान की किस्म 1718 का भाव भी 3451 रुपए प्रति क्विंटल तक रह गया है। इसी तरह से धान की किस्म 1885 का भाव 3450 रुपए प्रति क्विंटल रहा। धान की किस्म 1509 का भाव भी बुधवार को कम हुआ। हाथ से कटे हुए धान की बोली 3051 रुपए प्रति क्विंटल रही। जबकि मशीन से कटा हुआ धान 2900 रुपए प्रति क्विंटल रहा। बुधवार को भी 15 हजार क्विंटल से अधिक धान मंडी में पहुंचा।
Gohana News : गोहाना क्षेत्र के खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मैडिकल कॉलेज के सामने एक Medical Store संचालक की कुल्हाड़ी व डंडों से हमला करके पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गाड़ी सवार 3 युवकों ने केस दर्ज कराने की रंजिश में घटना को अंजाम दिया। सदर थाना में स्टोर संचालक की शिकायत पर 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सेहरी गांव निवासी मनजीत ने पुलिस को बताया कि वह फार्मासिस्ट है और उसने महिला मेडिकल कॉलेज के सामने दहिया नारायण मैडिकोज के नाम से Medical Store कर रखा है। उसने करीब एक साल पहले खानपुर कलां गांव निवासी दीपक के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज कराया था। इसके बाद 24 अक्तूबर को रात करीब 9 बजे वह अपने स्टोर पर बैठा हुआ था। उसी समय कासंडी गांव की तरफ से एक स्विफ्ट कार आई।
कार से खानपुर कलां निवासी दीपक, मोनू व अंशुल और दुभेटा गांव निवासी जयदीप उर्फ काली अपने हाथों में डंडे (बिट्टे) लेकर उतरे। वे उसे गालियां देते हुए उसके DahiyaNarayanMedical Storekhanpur पर आ गए। इसके बाद वह उनको देखकर स्टोर से भागने लगा।
इस पर जयदीप उर्फ काली ने उसे कुल्हाड़ी फेंककर मारी, जो उसके सिर में लगी। इससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद वह उठकर भागने लगा तो सभी ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
उसने बचाव के लिए शोर मचाया तो राहगीरों व दुकानदारों के एकत्रित होने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Sonipat News : सोनीपत जिले के मुरथल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात के अंधेरे में हवाई का काम करने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की ईटों से हमला करके बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। सुबह जब आसपास के लोगों ने हवाई केशव को कमरे में खून से लथपथ हालत में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुरथल थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के यमुना से सटे गांव के रहने वाले 60 वर्षीय जयफल गन्नौर में हलवाई का काम करता था। दिन भर काम करने के बाद शनिवार की शाम को जायफल अपने घर पर आ गया था। रविवार के सुबह वह दुकान पर काम करने के लिए नहीं पहुंचा तो दुकान के मालिक ने उसके पड़ोसियों से संपर्क किया और जब पड़ोसियों ने उसके मकान में जाकर देखा तो उसका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। इस खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और हत्या की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों का कहना है कि जयफल की हत्या रात के अंधेरे में की गई है और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। गांव में मर्डर की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ( Sonipat halvai murder News )
ग्रामीणों ने जयफल की हत्या की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम को दी। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हलवाई की हत्या रात के समय ईटों से हमला करके की गई है।
सोनीपत पुलिस पुरानी रंजिश और प्रॉपर्टी विवाद सहित अलग-अलग एंगल से मामले की जांच करने में लगी हुई है। पुलिस जयफल हलवाई के आसपास रहने वाले लोगों के साथ ही उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है। ताकि गुजराती हत्यारों का पता चल सके।
Haryana Morning News : नारनौंद उपमंडल के गांव में गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। नारनौंद पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Read More : Road Accident in Narnaund
डबल मर्डर से थर्राया सोनीपत
हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार को उसे समय दहशत का माहौल बन गया जब बदमाशों ने पिता पुत्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों तरफ रखना के बंदी करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी लेकिन तब तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर जा चुके थे। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। Sonipat Double Murder
किशोर ने लगाया फंदा, बैल कमजोर कहने पर युवकों ने की थी पिटाई
मृतक उत्तम गिरी। फाइल फोटो।
हरियाणा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बैल कमजोर खाने की बात को लेकर गांव के ही कुछ युवकों ने एक नाबालिग लड़के की पिटाई कर दी और इस टी से आहत होकर किशोर ने अपने घर के पास ही पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस नंबर तक के परिजनों की शिकायत पर करीब एक दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। Youth Suicide News
विवाहिता ने शादी की सालगिरह से अगले दिन किया सुसाइड
कुरुक्षेत्र :- कुरुक्षेत्र के लाडवा में शादी की पहली वर्षगांठ के अगले दिन विवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला का पति घर लौटा तो उसका शव फंदे पर लटका हुआ था। उसने तुरंत अपनी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता करीब 6 महीने की गर्भवती थी।
अधेड़ व्यक्ति ने निगला जहर
कुरुक्षेत्र :- कुरुक्षेत्र के शाहबाद के गांव डीग में 56 वर्षीय महिंद्र कुमार ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को महिंद्र कुमार का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी जीजा और उसके अन्य रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराया।
हिसार जिले के गांव पेटवाड़ में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश होंगे
चीफ जस्टिस सूर्याकांत ( फाइल फोटो )।
वे वर्तमान मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई के आगामी 23 नवंबर को सेवानिवृत्त होने पर यह पद सँभालेंगे और 9 फरवरी 2027 तक इस पद पर रहेंगे! 10 फ़रवरी, 1962 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए। 1981 में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हिसार से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 1984 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 1984 में हिसार ज़िला न्यायालय में वकालत शुरू की। 1985 में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में वकालत करने के लिए चंडीगढ़ चले गए। 7 जुलाई 2000 को हरियाणा के सबसे युवा महाधिवक्ता नियुक्त होने का गौरव प्राप्त किया। मार्च 2001 में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया। 09 जनवरी 2004 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश बने। 5 अक्टूबर 2018 से 23 मई 2019 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश पद पर रहे! 24 मई, 2019 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए।
करीब 12 साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ACB ने
उनके खिलाफ नारनौल कोर्ट में पीसी एक्ट के तहत चालान पेश किया है. आरोप है कि उन्होंने धर्मेंद्र कुहाड़ से पलवल में 30 एकड़ जमीन की CLU कराने की एवज में 30 से 50 करोड़ रुपए की डिमांड की थी।
धर्मेंद्र कोहाड़ ने इसका स्टिंग ऑपरेशन करके ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली थी, जिसकी सीडी बनाकर उसने इनेलो के तत्कालीन विधायक रामपाल माजरा को दी. रामपाल माजरा ने साल 2014 में प्रदेश के लोकायुक्त के पास शिकायत नंबर 44 दर्ज कराई थी।
बिग ब्रेकिंग गुरुग्राम। सोहना तहसील में आधा दर्जनों गुंडों ने युवक की टांगे तोड़ी गंभीर घायल युवक ने तहसीलदार पर लगाए हमला करवाने के आरोप अवैध प्लॉटिंग की रजिस्ट्री की शिकायत करने से खफा है तहसीलदार, काली स्कार्पियो में आए बदमाशों ने लाठियों से पीट किया अधमरा, सोहना की तहसीलदार सिखा गर्ग फिर विवादों में।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक ने सत्र 2025-26 के लिए Ph.D पाठ्यक्रम का प्रॉस्पेक्टस जारी किया है। कुल 457 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन 7 नवंबर तक ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि दाखिला प्रक्रिया पारदर्शी व मेरिट आधारित होगी।
हरियाणा सरकार का डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक बड़ा कदम
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्त आयुक्त डॉ सुमिता मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विज़न के अनुरूप 1 नवंबर 2025 से राज्य के सभी 22 जिलों में पेपरलेस डीड रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जाएगा। इसके साथ ही पारंपरिक प्रणाली को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।
यह पहल हरियाणा को देश के उन पहले राज्यों में शामिल करेगी, जहां 100% पेपरलेस प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन होगा। नागरिक अब इस पारदर्शी, तेज़ और सरल प्रणाली के माध्यम से अपनी संपत्ति का पंजीकरण कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचकूला शहर को कौशल्या डैम से पेयजल आपूर्ति के लिए क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य तुरंत आरंभ किया जाए और इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि इससे पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में ट्यूबवेल की जगह पुनः डैम से पानी की आपूर्ति बहाल हो सकेगी। साथ ही, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि पिंजौर-कालका क्षेत्र में स्वच्छ पानी के भंडारण हेतु 10-12 एकड़ भूमि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को उपलब्ध करवाई जाए।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्य को भू-जल की बजाय सतही जल स्रोतों पर निर्भर रहना चाहिए और वर्षा के जल को संचित कर वैज्ञानिक तरीके से उपयोग की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे।
हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की दरों को 55% से बढ़ाकर 58% करने का निर्णय लिया है।
नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू होंगी। बढ़ा हुआ भत्ता/राहत अक्टूबर के वेतन व पेंशन के साथ देय होगी।
नारनौल में राव इंद्रजीत ने दिए संन्यास के संकेत:बोले- 74 की उम्र हो गई, अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए
नारनौल में बाल विवाह पर प्रशासन अलर्ट:हलवाई, टेंटवाले के साथ कार्ड छापने वाले पर होगी FIR; पंडित पर भी रहेगी नजर
नूंह की पुन्हाना नगरपालिका में भ्रष्टाचार:वार्ड पार्षद बोले-भेदभाव करते है अधिकारी व चेयरमैन, शिकायत पर जांच शुरू
सोनीपत में सर्विस इंजीनियर से मोबाइल छीना:दिवाली की छुट्टी के बाद ऑटो में आया; भागते समय रोड पर गिरा स्कूटी सवार झपटमार
सिरसा ओटू हेड पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा:आंगनबाड़ी वर्कर कुल्हाड़ी लेकर पहुंची, बोलीं-सुसाइड करना है आज, पति का महिला-पुलिसकर्मी से रिलेशनशिप
कुरुक्षेत्र जेल में फेंके मोबाइल और नशीला पदार्थ:वार्डर ने देखा, अंबाला के बंदी ने फोन करके मंगवाए, रिकॉर्डिंग की जांच के बाद खुलासा
इंस्टाग्राम आईडी फॉलोअर्स को फतेहाबाद पुलिस ने थमाए नोटिस:अपराधियों की आईडी कर रहे थे फॉलो; खातों की ली गई जानकारी
फरीदाबाद में अचानक से जिम में पहुंची रेनू भाटिया:महिला आयोग की चेयरपर्सन ने जायजा लिया, युवती से बात की, बोली- फीमेल ट्रेनर अनिवार्य
Sonipat Suicide News : सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र के दतौली गांव में नौवीं कक्षा के एक नाबालिक छात्रा ने अज्ञात परिस्थितियों में अपने घर के पास ही एक पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि खेल के मैदान में गांव के ही कुछ लड़कों ने उसके साथ मारपीट की थी और उसी से आहत होकर उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक छात्र गांव के ही सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार की रात को सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र के गांव दतौली में एक नाबालिग लड़के ने अपने घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगा लिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना किशोर के परिजनों को दी तो वह मौके पर पहुंचे और suicide की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को फंदे से उतार कर आगामी कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक किशोर की पहचान गांव दतौली निवासी 16 वर्षीय उत्तम गिरी के रूप में हुई।
मृतक उत्तम गिरी के पिता सुभाष गिरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चार बेटे हैं और उम्र तक उत्तम गिरी उसका सबसे छोटा बेटा था। उत्तम गांव के ही सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था और शाम के समय अक्षर गांव के खेल के मैदान में खेलने के लिए जाता था। हर रोज की तरह वीरवार के शाम को भी उसका बेटा खेल के मैदान में अपने साथियों के साथ खेलने के लिए गया हुआ था कि वहां पर गांव के ही 8-10 लड़कों ने उसके साथ कहा सुनी करते हुए झगड़ा किया और मारपीट की। इस मारपीट से उसका बेटा मानसिक रूप से परेशान हो गया और बार-बार कहता रहा की उसके साथ बिना किसी कसूर के मारपीट की गई है।
सुभाष गिरी के मुताबिक यह वारदात वीरवार की शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। इस घटना के करीब 2 घंटे के बाद पड़ोस के लोगों ने उसे सूचना दी की उत्तम ने गांव में एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर suicide कर लिया है। सुभाष गिरी का आरोप है कि उसके बेटे ने उसके साथ की गई मारपीट से आहत होकर ही आत्महत्या की है। पुलिस ने सुभाष गिरी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके शुक्रवार को मृतक छात्र उत्तम गिरी के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
सुभाष गिरी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उसके बेटे उत्तम गिरी के साथ गांव के ही लड़कों ने मारपीट की थी और उसी से आहत होकर उसने अपने घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। उसका बेटा उत्तम पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ घर के कार्यों में भी उसका हाथ बंटवाता था।
सुभाष ने बताया कि वह खुद चौकीदारी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा है और उसके तीनों बड़े बेटे भी मेहनत मजदूरी कर रहे हैं। जहां पर उत्तम गिरी ने पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड किया था वहां पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया और उन्होंने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। गन्नौर थाना पुलिस Uttam suicide case की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
SonipatDouble MurderNews: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा अप मंडल के गांव में हमलावरों में पिता पुत्र की गोलियों से भुनकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंची और मृत्यु के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी वही घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने हम लोगों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी की लेकिन तब तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर जा चुके थे।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी धर्मबीर अपने बेटे के साथ कोई काम कर रहा था कि अचानक हमलावरों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में धर्मबीर और उसके बेटे मोहित को कई कई गोलियां लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि धर्मबीर और मोहित खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े हुए हैं। लेकिन लोगों के घरों से बाहर आने से पहले ही हमलावर दोनों की हत्या करके मौके से फरार हो चुके थे।
लोगों ने Double Murder की सूचना पुलिस को दी और सूचना मिलते ही खरखौदा पुलिस के साथ-साथ सोनीपत पुलिस के एएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जिसने मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए।
धर्मबीर और मोहित की हत्या क्यों और किसने की है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। गांव में हुए इस Double Murder के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। अभी तक यह भी सामने नहीं आ पाया है कि मृतकों की किसी से कोई दुश्मन नहीं थी या किसी ने किसी और अन्य रंजिश में इन दोनों बाप बेटे की हत्या की है। लेकिन गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
खरखौदा नागरिक अस्पताल।
गांव गोपालपुर में हुए Double Murder की सूचना पर पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सख्त नाकाबंदी करके चेकिंग अभियान चलाया लेकिन पुलिस के इस कदम से पहले ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर जा चुके थे। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खरखोदा के नागरिक अस्पताल भेज दिया है और मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक खरखौदा क्षेत्र के गांव गोपालपुर में हुए Double Murder मामले में पुलिस पुरानी रंजिश किया अन्य दूसरे एंगलों से जांच करने में लगी हुई है। माना जा रहा है कि कोई बड़ी पुरानी दुश्मनी में ही हमलावरों ने इन दोनों को गोलियों से छलनी किया है। अब उनकी हत्या के पीछे की वजह क्या है इसका खुलासा तो पुलिस जांच में ही सामने आ पाएगा। जब तक अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो जाती तब तक किसी भी तरह के दावे केवल खोखले हैं। हरियाणा न्यूज अब तक भी किसी तरह की तफ्तीश नहीं करता।
Sonipat anaj mandi dhaan kharid band kisan pareshaan
Sonipat anaj mandi dhaan kharidupdate : खरीफ खरीद सीजन के दौरान पीआर धान उत्पादक किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। नियमित तौर पर सरकारी खरीद न होने की वजह से किसानों को मजबूरी में सोनीपत अनाज मंडी से धान वापस लेकर जाना पड़ रहा है। मंगलवार को भी खरीद प्रक्रिया बंद रहने व समय पर खरीद न होने से परेशान सोनीपत जिले के किसान ने जेसीबी मशीन से धान वापस ट्रॉली में लोड करवाते हुए नजर आए।
दरअसल, सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की पीआर किस्म की ही खरीद करती है। सरकारी खरीद के लिए सरकार द्वारा 22 सितम्बर को पोर्टल ओपन कर दिया गया था, जिसके बाद किसान काफी मात्रा में धान लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं, लेकिन खरीद प्रक्रिया बेहद धीमी होने की वजह से किसानों को धान बेचने के लिए कई-कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है।
पिछले कई दिनों से धान की सरकारी खरीद नहीं हो पाई थी। ऐसे में किसानों को उम्मीद थी कि मंगलवार को धान की खरीद होगी, परन्तु मंगलवार को भी खरीद नहीं हो पाई। जिसके कारण किसानों को निराशा का सामना करना पड़ा।
हुल्लाहेड़ी गांव के किसान ने लगाए कई गम्भीर आरोप
मंगलवार को पी आर धान की खरीद न होने से परेशान हुल्लाहेड़ी गांव के किसान रविन्द्र ने कई गम्भीर आरोप लगाए। किसान रविन्द्र ने बताया कि सरकार की तरफ से किसान को पूरा रेट दिया जा रहा है, लेकिन मिलर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदने में आनाकानी कर रहे हैं। रोषित किसान ने आरोप लगाया कि मिलर धान की बोली लगा रहे हैं, जो किसान सरकारी रेट पर ही धान खरीदने पर अड़ा रहता है उस किसान का धान खरीदने के दौरान देरी की जा रही है। कभी नमी अधिक बताकर तो कभी काला धान बताकर खरीद को टाल रहे हैं।
किसान रविन्द्र ने आरोप लगाया कि गेट पास 9 अक्तूबर को कटने के बावजूद अब तक उसके धान की खरीद नहीं हो पाई है। रविन्द्र ने बताया कि वह 15 एकड़ भूमि में उगाया गया धान लेकर मंडी में पहुंचा था, परन्तु अब इसे वापस लेकर जाना पड़ रहा है, क्योंकि कोई खरीद नहीं हो पा रही है।
अब तक खरीदा गया है करीब 8 हजार क्विंटल धान
सोनीपत अनाज मंडी में पी.आर धान की खरीद प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक करीब ४ हजार क्विंटल धान की ही खरीद हो पाई है। जबकि हजारों क्विंटल धान मंडी में पड़ा हुआ है। कई किसान धानबिकने में हो रही देरी की वजह से अपना धान वापस उठाकर ले जा चुके हैं। 22 सितम्बर से लेकर अब तक पोर्टल ओपन हुए महीना हो गया है, लेकिन धान की खरीद मुश्किल से 7 दिन भी नहीं हुई है। नियमित धान की खरीद न होने की वजह से किसानों को मंडी में लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है।
पी. आर. धान की खरीद प्रक्रिया दीपावली की छुट्टी की वजह से बंद थी। हालांकि मंगलवार को भी खरीद नहीं हो पाई। अब तक करीब 8 हजार क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। धान में नमी की मात्रा अधिक होने की वजह से भी खरीद प्रक्रिया स्लो है। नियमानुसार नमी होते ही ढेरी को खरीद लिया जाता है।
Navajat ki maut kharkhoda chikitsak par laparwahi aarop
Kharkhoda News : खरखौदा क्षेत्र में एक प्रसूता के नवजात बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। खरखौदा पुलिस ने मृतक नवजात के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
थाना खरखौदा को पुलिस आईएमटी रोहतक स्थित एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि जसौर खेड़ी निवासी शीतल के नवजात की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही एएसआई नीरज पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे।
शीतल के देवर रोमी ने शिकायत में बताया कि शीतल का इलाज खरखौदा स्थित निजी अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के पास चल रहा था। 17 अक्तूबर की सुबह करीब 6:30 बजे शीतल को पेन शुरू हुआ और 7:13 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दर्द के इंजैक्शन दिए, लेकिन शाम 5 बजे तक डिलीवरी नहीं हुई।
परिजनों के बार-बार अनुरोध के बावजूद डॉक्टरों ने बताया कि सर्जन उपलब्ध नहीं है और अंततः रात करीब 9:30 बजे सर्जरी की गई जो लगभग 15 घंटे की देरी से हुई। डिलीवरी के बाद डॉक्टर और नर्स ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है और उसे रैफर करना पड़ेगा। बिना किसी रैफरल के दस्तावेज परिजनों को नर्स के साथ एम्बुलैंस से रोहतक के निजी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉ. यशवंत ने जांच के बाद रात 11:17 बजे बच्चे को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार बच्चा मृत अवस्था में ही लाया गया था और उसका शरीर नीला पड़ चुका था।
परिजनों का आरोप है कि महिला डाक्टर और सर्जरी करने वाले चिकित्सक की लापरवाही व देरी के कारण बच्चे की जान गई। उन्होंने यह भी बताया कि एम्बुलैंस में भेजी गई नर्स बिना कुछ बताए रास्ते में ही गायब हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।