Tiranga Yatra Narnaund: Captain said- terrorists get biryani in Congress rule, bullets in Modi rule
कांग्रेस पार्टी की सरकार में मुंबई हमले के पकड़े गए आतंकवादी अब्दुल कसाब को सालों तक जेल में बिठाकर बिरयानी खिलाने का काम किया गया। अन्य देशों से तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह क्या करें लेकिन अब ना ही तो कांग्रेस की सरकार है और ना ही मनमोहन सिंह का राज। अब देश में मोदी राज है जिसका डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। आतंकवादियों ने हमारे बेकसूर नागरिकों को धर्म जाति पूछ कर मारने का काम किया। जिसके बाद मोदी सरकार ने तुरंत एक्शन लेते लिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारने का काम किया है। आज पूरी दुनिया में भारत का प्रथम लहरा रहा है और इसकी एकमात्र बजे केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ठोस नीतियों और ठोस कार्य प्रणाली है। उक्त शब्द पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौल में तिरंगा यात्रा के दौरान आए लोगों को संबोधित करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान को उसी के जबान में समझना जानते हैं। मोदी सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर आतंकवादियों ने हमारे ऊपर हमला किया तो हम उनको उनके घर में घुसकर मारेंगे ना कि उन्हें अपने देश के अंदर बिठाकर उन्हें बिरयानी खिलाने का काम करेंगे। अब वह जमाना नहीं है और ना ही वह राज है जब कोई आतंकवादी घटना होती थी तो उसे पर एक्शन लेने से पहले अन्य देशों से हमारे प्रधानमंत्री बात करते थे। आपके हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑन द स्पोर्ट फैसला लेते हैं और उन्होंने सेना को खुली छूट दे रखी है कि अगर कोई आतंकवादी हमारी मां बहन और भारत माता की तरफ गलत नजरों से देख तो उसे उसके घर में घुसकर सबक सिखाना है।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ठोस नीति और ठोस कार्य प्रणाली को लेकर आज भारत का बच्चा-बच्चा गर्व महसूस कर रहा है कि हमारे देश का प्रधानमंत्री ऐसा है जिसकी नीति और नियत साफ झलकती है। हमारे देश के बहादुर सैनिकों के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा पूरे देश में निकल जा रही है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा को लेकर नारनौंद हलके के बच्चे बच्चे में काफी जोर देखने को मिल रहा है। जिसकी बदौलत एक छोटे से बुलावे पर भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर साबित कर दिया कि आज देश की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और उनके समर्थन में खड़ी है। पूर्व मंत्री के नेतृत्व में नारनौंद उप मंडल कार्यालय से लेकर पुराने बस स्टैंड तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित टैगोर स्कूल और उपासना स्कूल के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।
इस अवसर पर हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, नारनौंद नगर पालिका के अध्यक्ष शमशेर लोहान उर्फ कुकन, भाजपा नेता बिजेंद्र लोहान, अजय सिंधु, पूर्व पार्षद संजय खर्ब, कुलदीप गौतम, पूर्व अध्यक्ष शमशेर सैनी, कर्णपाल दुहन पेटवाड़, नरेश वर्मा, अमरजीत लोहान, जगदीश भैरों, बलवान राजपुरा, बालू राजपुरा, सरपंच रामकेश माजरा, सुमित व सत्यनारायण माढ़ा, चांदी राम मान, नरेश पाली, अरविंद मोठ, पूर्व सरपंच बिजेंद्र सुलचानी, आजाद शर्मा, कप्तान सिंघवा, हरपाल ढांगी माजरा, कुकी पाली इत्यादि मौजूद थे।
Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.