Haryana Crime News Today : चंद घंटे पहले जन्मे बच्चे की मौत, पुलिस ने किया गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, जाने पूरा मामला

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana Crime News Today: Murder of child born seven hours ago

Photo 1714398199719




 


 

हरियाणा न्यूज टूडे, पानीपत की ताजा खबर: पानीपत जिले के गांव काबड़ी में चंद घंटे पहले जन्मे एक बच्चे की पिता की गोद से गिरने से मौत हो गई। पिता की गोद से बच्चा उस समय गिरा जब पिता अपने बच्चे के स्वास्थ्य की जांच के लिए होस्पीटल लेकर जा रहा था कि कुछ युवकों ने उसके पिता पर हमला कर दिया और इस दौरान बच्चा पिता की गोद से जमीन पर गिर गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। 

गांव काबड़ी निवासी प्रवीन ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि उसकी पत्नी रहिशा उर्फ सीमा ने अपने पहले बच्चे को 28 अप्रैल को घर पर ही नौरमल डिलवरी से जन्म दिया था। शाम करीब साढ़े 7 बजे वो अपने बच्चे के स्वास्थ्य चैकअप के लिए अस्पताल लेकर जाने के लिए जैसे ही घर के बाहर कदम रखा तो उसने देखा कि उसके दोस्त कालू के साथ गोपाल कॉलोनी निवासी छोटू झगड़ रहा है। उसने उसे ऐसा करने से रोका तो छोटू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनसे मारपीट करनी शुरू कर दी। 

प्रवीन का आरोप है कि जब वो मारपीट कर रहे थे तो उनमें से एक व्यक्ति ने पीछे से उसकी कमर में लात मार दी और उसकी गोद से सात घंटे पहले जन्मा बच्चा हाथ से छुटकर हवा में उछल गया और दूर जाकर जमीन पर जा गिरा। गिरते ही बच्चे की मौत हो गई। प्रवीन का आरोप है कि आरोपितों का गुस्सा इससे भी शांत नहीं हुआ और उसके बाद भी उन पर लाठी डंडों से हमला किया। बड़ी मुश्कील से वो उनके चुंगल से निकलकर बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचा तो बच्चे की मौत हो चुकी थी। 

इस संबंध में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलवान ने बताया कि गांव काबड़ी में लड़ाई झगड़े के दौरान एक बच्चे की अज्ञात परिस्थितियों में जमीन पर गिरने से मौत होने की सूचना मिली थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के असली कारणो का पता चल पाएगा। 

पुलिस को दी शिकायत में प्रवीन ने बताया कि उसने दो साल पहले दिल्ली की रहने वाली रहिशा उर्फ सीमा के साथ प्रेम विवाह किया था और शादी के बाद से ही वो दोनों मियां बीबी पानीपत के काबड़ी गांव में रह रहे हैं। 

अन्य जिलों की खबरें पढ़ने के लिए नीचे जिला वार पेज के लिंक दिए गए हैं उन लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें:_

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment



Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading